Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana BPL Ration Card Download 2024: हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा FOOD, CIVIL SUPPLIES AND CONSUMER AFFAIRS DEPARTMENT ने अपने web portal पर नई BPL Ration List ऑनलाइन जारी कर दी है। अब Ration Card से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है । क्योंकि अब हरियाणा राज्य के जिन नागरिकों ने नए BPL Ration Card के लिए Apply किया है। वे लोग अब आसानी से घर बैठे ही इस Portal से अपने BPL Ration Card के आवेदन की स्थिति को check कर सकते है। इसके साथ ही आप Haryana BPL Ration Card Download भी कर सकते है।

अब आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि, कैसे कोई घर बैठे ही Haryana Bpl Ration Card Download कर सकता है? तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको  हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, से संबंधित कई विषयों  की विस्तारपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है। तो जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े…..

EPDS Haryana Ration Card पोर्टल पर राशन कार्ड विवरण 2024 चेक कैसे करें

बीपीएल राशन कार्ड हरियाणा

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के निर्धन एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को Ration Card की सुविधा प्रदान की गई है । Ration Card के माध्यम से यहां के नागरिकों को कम मूल्य पर गेहूं, चावल, दाल, चीनी, केरोसिन आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।  हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा Ration Card को मुख्य रूप से 3 भागों में बांटा गया है ।APL, BPL तथा AAY Ration Card। बता दे कि Haryana के सभी जिलों में राशनकार्ड धारियों की कुल संख्या 34,71,02 है। वही राशनकार्ड लाभार्थी की कुल संख्या 24,49,260  हैं। इसके अंतर्गत आने वाले AAY राशन कार्ड धारक कुल 2,83,261 है। तो PHH राशन कार्ड धारक की कुल संख्या 35,70,363 है। अगर आपने भी 

बीपीएल राशन कार्ड हरियाणा के लिए आवेदन दिया है, तो अब आप हरियाणा खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने mobile या laptop की सहायता से बीपीएल राशन कार्ड हरियाणा डाउनलोड कर सकते है । तो आइए बताते है आपको इस पूरी process के बारे में ….

Haryana BPL Ration Card Download
Article Name हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? 
राज्यहरियाणा 
विभागFOOD, CIVIL SUPPLIES AND CONSUMER AFFAIRS DEPARTMENT
वर्ष2023
प्रक्रियाOnline 
आधिकारिक वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in 
Toll free number 1800180287 व 1967

Ration Card Download Haryana

हरियाणा राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 28 लाख से अधिक Bpl परिवारों को BPL Ration Card जारी किया था। अब परिवार पहचान पत्र (PPP) से एकत्रित किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, 16 लाख परिवारों को इस सूची से हटा दिया गया है और 3 लाख नए परिवारों को Ration Card List में जोड़ा गया है। अब हाल ही में Haryana BPL Ration Card की कुल संख्या 3404860 है और मेंबर्स की कुल संख्या 13867984 है । अगर आप Ration Card Download Haryana करना चाहते है तो इसके लिए आपको हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in पर विजिट करना होगा। इस विकल्प से आप सीधे ही हरियाणा Ration Card Download कर सकते है ।तो आइए आपको इसकी पूरी process बताए..

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024 ऑनलाइन कैसे चेक करेंआधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस कैसे चेक करें
छत्तीसगढ़ खाद्य राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करेंEPDS MP Ration Card

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

अब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे कि हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? इसके लिए आपको  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा की official website पर जाना होगा। इसके बाद आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप follow करना है । जिससे आप घर बैठे ही आसानी से हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे ।

  • हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की official website पर जाए।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने website का Home Page Open होगा।
  • अब आपके सामने welcome to Public Distribution System का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें।
  • अब इसमें अपना नाम देखने के लिए कि BPL राशन कार्ड बना है या नही, इसके लिए आप अपनी फैमिली आईडी नंबर भरें।
  • इसके  बाद सिक्योरिटी कैप्चा भरें। 
  • अब इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज open होगा ।जिसमे आप मेंबर को select करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसको दर्ज करने के बाद आप अपना बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपका  राशन कार्ड नहीं बना है या पुराना राशन कार्ड है, तो आपके सामने   no ration card found लिखा आ जाएगा 

तो इस तरह आप अपना हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड घर बैठे ही आसानी से mobile या laptop के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते है ।अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है ,तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले। साथ ही Haryana Ration Card से जुड़ी आप अपनी कोई भी राय रखना चाहते हैं तो आप हमे नीचे दिए गए comment box में कमेंट करके जरूर बताएं।

 हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना चेक करें

FAQ’s Haryana BPL Ration Card Download 2024

Q. हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans. Haryana Bpl Ration Card Download करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in पर विजिट करें।

Q. हरियाणा राशन कार्ड के कितने प्रकार है?

Ans. हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा Ration Card को मुख्य रूप से 3 भागों में बांटा गया है ।APL, BPL तथा AAY Ration Card। 

Q. हरियाणा खाद्य आपूर्ति के टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans. हरियाणा खाद्य आपूर्ति के टोल फ्री नम्बर Toll free number 1800180287 व 1967 है।

Q. हरियाणा राशन कार्ड से क्या क्या मिलता है?

Ans.हरियाणा राशन कार्ड से राज्य के लोगो को रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ जैसे चावल ,गेहू चीनी ,केरोसिन ,दाल आदि प्राप्त होते है।

Q. हरियाणा में नया राशन कार्ड कैसे बनाएं?

Ans.हरियाणा में नया राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट haryanafood.gov.in पर जाना होगा।

Leave a Comment