बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करें | Ration Card Download Bihar 2024

जैसे की आप जानते ही है कि Ration Card भारत सरकार की तरफ से जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी दस्तावेज है, जिसके तहत सरकार लोगों को कम और उचित दाम पर राशन उपलब्ध कराती है। वही अगर बात करे बिहार राशन कार्ड डाउनलोड 2024 की। तो अगर आपका राशन कार्ड किसी कारणवश खराब हो गया है या राशन कार्ड कही रखकर आप भूल गए है, तो ऐसी Condition में आपका परेशान होना पूर्णतः जायज है। इस परेशानी को देखते हुए बिहार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने Online Ration Card Download करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। चलिए जानते हैं Ration Card Download Bihar 2024 कैसे कर सकते है।

तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिहार राशन कार्ड डाउनलोड 2024, Ration card Download Bihar, EPDS Bihar Ration Card Download बिहार राशन कार्ड PDF बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ,जैसी कई जानकारियां आपको सरल भाषा में समझाने का पूरा प्रयास करेंगे. तो जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ….

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024

Ration Card Download Bihar 2024

अधिकांश लोग बिहार Ration Card से जुड़ी online जानकारियों के अभाव में इनके updating और योजनाओ के बारे में नहीं जान पाते है । जिस कारण वे इसका पूर्ण लाभ उठाने से वंचित रह जाते है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड की official website से आप Bihar Ration Card Download से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते है। यदि आपने बिहार राशन कार्ड के लिए apply किया है और आप यह जानना चाहते है कि किस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति चैक कर सकते है या Bihar Ration Card Download कर सकते है । तो अब आपको किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं क्योंकि अब आप घर बैठे ही Ration Card Download Bihar के विवरण को चैक कर सकते है। तो आइए बताते है इस बारे में आपको….

बिहार राशन कार्ड

आर्टिकल Nameबिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
राज्यबिहार
ऑफिशीयल वेबसाइटepds.bihar.gov.in
Help desk number18003456194
डाउनलोड प्रोसेसOnline

EPDS Bihar Ration Card Download

भारत सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के नागरिकों को 4 प्रकार के राशन कार्ड प्रदान किए जाते है । BPL, APL, AAY एवं Annapurna राशन कार्ड प्रदान किये जाते है। राशन कार्ड के अलग – अलग प्रकार के अनुसार इसका लाभ भी नागरिकों को अलग – अलग मिलता है। आप इसकी जानकारी खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की official website के जरिए देख सकते है । वही हम बात करे EPDS Bihar Ration Card Download की तो आपको बता दे कि EPDS Bihar Ration Card Download करने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

इसके लिए आप इस लिंक epds.bihar.gov.in पर क्लिक कर सकते है। इससे आप घर बैठे ही अपने laptop या mobile की सहायता से EPDS Bihar Ration Card Download कर सकते है। हम आपको इस आर्टिकल में EPDS Bihar Ration Card Download करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताएंगे आपको बस इस प्रक्रिया को follow करना है ।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
EPDS MP Ration Cardआधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस कैसे चेक करें
Old Age Pension List Gujaratमाइग्रेशन सर्टिफिकेट (प्रवास प्रमाण पत्र) कैसे बनवाएं

बिहार राशन कार्ड PDF 

अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है और बिहार राशन कार्ड का PDF प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में नही जाना है । क्योंकि अब बिहार राशन कार्ड PDF आप घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है । इसके लिए आप इस आर्टिकल में दी गई डाउनलोड प्रक्रिया को फॉलो करें। जिससे आप बहुत आसानी से बिहार राशन कार्ड PDF प्रारूप में भी डाउनलोड कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें | Bihar Ration Card Download Online

दोस्तो अब हम आपको बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें की पूरी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप समझाएंगे। जिससे आप बिना परेशानी के इस process को समझकर Bihar Ration Card Download Online कर सकते है ।अधिकांश लोग इस प्रक्रिया को नहीं जानने के कारण सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाते रह जाते है ।तो आपकी इस समस्या को सुलझाने के लिए हम यह आर्टिकल लेकर आए है जिसके जरिए आप बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें की पूरी प्रक्रिया को नीचे दी गई स्टेप्स के अनुसार इसे follow करके समझ पाएंगे । चलिए बताते है आपको….

  • Bihar Ration Card Download Online करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर click करे
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का होम पेज Open होगा।

इस पेज में आपको RCMS report का ऑप्शन होगा आपको इसे select करना है। 

  • जैसे ही आप RCMS report पर क्लिक करते है तो आपके सामने “Report on Category Wise Number of Ration Card in District ” का Page open होगा।

इसमें आपको नीचे दिए गए District के आगे All ऑप्शन दिखाई देगा।

  • आपको इसे ड्रैग करना है जिसमे आपको बिहार के सभी जिलों के नाम दिखाई देंगे ।अब आप जिस भी जिले से है उस जिले का नाम select करके show button को click करे।
  • अपने जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का option दिखाई देगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो यहाँ Rural राशन कार्ड को चुनें। और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो यहाँ Urban को select करना है।
  • क्षेत्र select करने के बाद आप अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें।अब आपके सामने सभी ब्लॉक लिस्ट खुल जाएगी।  यहाँ अपने ब्लॉक का नाम ढूंढे और उसे select करें।
  • ब्लॉक का नाम select करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट open होगी । अब इसमें अपने ग्राम पंचायत का नाम ढूंढकर select करे।
  • ग्राम पंचायत का नाम select करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट open होगी।

इसमें अपने गांव का नाम खोजें और उसे select करे।

  • गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसमे जितने भी राशन कार्ड धारक होंगे, उसकी सूची आपके सामने खुल जाएगी। अब इसमें आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद आपके नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नंबर को select करे।
  • राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन में आपका Ration Card खुल जायेगा। यहाँ आपको राशन कार्ड धारक का पूरा विवरण आ जाएगा। यहाँ सबसे नीचे Print Page बटन को select करके Bihar Ration Card Download Online  कर सकते हो।

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई जानकारी से आप जरूर संतुष्ट हुए होंगे। अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित अपनी कोई भी राय रखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं। 

बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

राज्य के किसी भी राशन कार्ड लाभार्थी को राशन सेवाओं से जुडी कोई भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो Bihar Ration Card Helpline का उपयोग कर सकते है।

Bihar Ration Card Toll Free Number:- 18003456194

Leave a Comment