Online Service in Hindi

Online Dekho

About Us

Dear readers, you are heartily welcome on the web portal Online Dekho (https://onlinedekho.org/).

Our Mission

As you all know, all government services are being transformed into online platforms. Therefore, our mission is to make online services accessible to the general public in easy language; we are constantly making efforts. You can read the information provided by us at any time and can also use it easily. You can use the necessary services through Internet sitting at home. The main mission of the website https://onlinedekho.org/ is to provide regular information to all its readers about the use of portals and available services related to government and non-government services. Information on Pension, Ration Cards, Online Registration, Latest Results, Jobs, Government Yojana along with Biography, Fates, Festivals, and Trending News are made available on the site.

What efforts are we making

Seeing the growing dominance of the Internet, users of all ages will now have to use the online service properly. Right now, people in some areas do not know how to use the official website on the Internet. For this purpose, the web portal www.onlinedekho.org has been launched. So that users of all classes can use the online service according to their needs. An attempt has been made to explain in simple language how documents can be viewed from the official website and the process of downloading them.

Online Dekho Parivar

Online Dekho Parivar is gradually developing today. We want to tell all the users who are joining us that we are committed to give you the correct information on social media as well. We bring to you the schemes and other services of the Central Government and Rajasthan Government. You can follow your family on the following social media platforms:-

Online Dekho on Social Media

प्रिय पाठक गण, ऑनलाइन देखों (https://onlinedekho.org/) वेब पोर्टल पर आपका हार्दिक स्वागत है।

हमारा मिशन

जैसा कि आप सभी जानते हैं, वर्तमान में सभी सरकारी सेवाएं Online Platform पर तब्दील होती जा रही है। इसलिए हमारा मिशन है की हम ऑनलाइन से जुडी सेवाओं को आम जनता तक आसान भाषा में पहुचाये और इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे है। हमारे द्वारे दी गई जानकारी को आप कभी भी पढ़ सकते है साथ ही इसे आसानी से उपयोग कर सकते है। आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आवश्यक सेवाओं का उपयोग कर सकते है। https://onlinedekho.org/ वेबसाइट का मुख्य मिशन अपने सभी पाठको को सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं से जुड़े पोर्टल उपयोग व उपलब्ध सेवाओं की नियमित रुप से जानकारी प्रदान करना। साइट पर Pension, Ration Card, Online Registration, Latest Results, Jobs, Government Yojana की जानकारी के साथ BiographyFatsFestivals और Trending News उपलब्ध करवाया जाता है।

हम क्या प्रयास कर रहे है

इंटरनेट के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए अब हर उम्र के यूजर को Online Service का सही से उपयोग करना होगा। अभी कुछ क्षेत्र के लोग इंटरनेट पर Official Website का उपयोग करना नहीं जानते। इसी उद्देश्य से www.onlinedekho.org वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है। ताकि सभी वर्ग के यूजर ऑनलाइन सर्विस का अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सके। ऑफिशल वेबसाइट से कैसे दस्तावेज देखे जा सकते हैं तथा उन्हें डाउनलोड करने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है।

ऑनलाइन देखों परिवार

ऑनलाइन देखों परिवार आज धीरे-धीरे विकसित हो रहा है। जो भी यूजर हमसे जुड़ रहे है उन्हें बताना चाहते है की हम SOCIAL MEDIA पर भी आपको सही जानकरी देने हेतु कटिबद्ध है। हम केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार की योजना एवं अन्य सेवाएं आपके लिए केलर आते है। आप अपने परिवार से निम्न SOCIAL MEDIA प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते है:-

Online Dekho on Social Media

 ध्यान दें:- 

  • यह सरकारी वेब पोर्टल नहीं है। इस वेबसाइट का किसी भी विभाग या अन्य ऑफिशल पोर्टल से कोई संबंध नहीं है। 
  • यह पोर्टल केवल ऑनलाइन सर्विस को उपयोग करने की सरल प्रक्रिया पर आधारित है। 
  • इस पोर्टल पर दी गई सभी जानकारी ऑफिशल पोर्टल को आधार मानकर ही दी गई है।
  • लेख में दिए गए किसी भी डाटा की पुष्टि के लिए विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर जरूर विजिट करें।
  • इस पोर्टल पर दी गई जानकारी की सत्यता की जांच ऑफिशल पोर्टल से जरूर करें।
  • वेबसाइट पर दी गई जानकारी में त्रुटि हो सकती है। समय-समय पर हम इसमें बदलाव करने का प्रयास करते रहेंगे।
  • आपके बहुमूल्य सुझाव onlinedekho22@gmail.com पर लिख सकते हैं।

Our Mailing Address

Online Dekho 82, Doctors Colony Vaishali Nagar Jaipur 302021 Rajasthan India

                                                                                                                                                         धन्यवाद