Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस कैसे चेक करें : Ujjwala Yojana Status 2024

Ujjwala Yojana Status:- यूं तो सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. लेकिन इन सभी योजनाओं में से एक सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण योजना जो काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस योजना का नाम है उज्ज्वला योजना”. इस योजना के तहत महिलाए बिना परेशानी के खाना बना सकती है. और वो कैसे बना सकती है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस Article के जरिए Ujjwala Yojana 2024 और आधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस कैसे चेक करें जैसे कई विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में …

Ujjwala Yojana 2.0 2024

आपके जहन में भी यह सवाल जरूर उठ रहा होगा, कि आखिर Ujjwala Yojana 2024 क्या है. तो आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा Ujjwala Yojana 2024 की शुरुआत की है. इस Yojana के तहत गरीबी रेखा और BPL राशन कार्ड वाली महिलाओं को निशुल्क में गैस कनेक्शन और सिलेंडर मिलता है. अभी तक इस योजना का लाभ लगभग 30 करोड़ से भी ज्यादा महिलाएं उठा चुकी हैं. आपको बता दे कि अभी तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जारी किए गए कुल कनेक्शन 101,115,798 है.अगर आप भी Ujjwala Yojana के लिए आवेदन करना चाहती है , तो उन्हें सबसे उज्जवला योजना की list में अपना नाम check करना होगा. इसके लिए आपको इसकी Official website pmuy.gov.in पर Visit करना होगा.

Also Read:- UP Berojgari Bhatta 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

उज्जवला योजना 2.0

Article name आधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस कैसे चेक करें
शुरुआतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 
आधिकारिक वेबसाइटpmuy.gov.in
उद्देश्यग्रामीण महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन और गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना
लाभार्थीदेश की सभी महिलाए
प्रक्रियाOnline

उज्ज्वला 2.0 लाभ 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0, जिसे पीएमयूवाई 2.0 भी कहा जाता है.अब हम आपको उज्ज्वला 2.0 लाभ के बारे में बताएंगे, जिसके बारे मे जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:

  • उज्ज्वला 2.0 के तहत महिलाओ को मुफ्त LPG कनेक्शन प्राप्त होता है.
  • इन रिफिलों में 14.2 ट्रायल्स के पहले छह रिफिल या 5 क्रूज़ डिजायनों के आठ रिफिल भी मामूली रूप से प्राप्त होते हैं.
  • लाभार्थी सीधे अपने बैंक में नामांकित राशि प्राप्त करने के लिए पहली योजना (पहल योजना) से भी जुड़ सकते हैं.
  • ग्राहक चूल्हा/स्टोव की लागत और पहली रिफ़िल के भुगतान के लिए emi सुविधा के option का select कर सकते हैं.
  • पीएम विश्वकर्मा योजना लाभार्थी लिस्ट

आधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस कैसे चेक करें

अगर आप भी उज्जवला योजना स्टेटस देखना चाहते है तो हम आपको यहां ujjwala yojana check status aadhar card की Process बताने जा रहे है. आपको इस process को step by Step Follow करना है. 

  • आधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए .इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
  • होम पेज पर आपको Ujjwala Report’s के option पर click करे .
  • अब यहाँ पर आपसे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी (जैसे- आधार कार्ड सख्या, मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि, Request ID आदि) को दर्ज करना है.
  • इसके बाद आप नीचे दिए गए Generate OTP के option पर click करे.
  • अब आपके Registered Mobile number पर एक OTP प्राप्त होगा, इस OTP को दिए गए box में दर्ज करके Verify करना है.
  • अब आप नीचे दिए गए Check Status के Option पर click करे.
  • अब आपके सामने आपका उज्ज्वल योजना स्टेट्स open हो जाएगा, जिस पर आप आसानी से अपने गैस कनेक्शन से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है.

Useful Links

Ujjwala Yojana Official Site https://www.pmuy.gov.in/
Ujjwala Yojana 2.0 Apply OnlineCheck it
About Ujjwala Yojana Check Now
New LPG Connection ApplyApply Now
PMUY ReportCheck Now
Ujjwala Yojana Status CheckCheck

FAQ Ujjwala Yojana Check Status Aadhar Card 2024

Q. उज्जवला योजना की अधिकारिक वेबसाइट एड्रेस बताए?

Ans उज्जवला योजना की अधिकारिक वेबसाइट एड्रेस

pmuy.gov.in है.

Q. आधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans आधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस  check करने के लिए आप इस official website पर Visit pmuy.gov.in check करें.

Q. उज्जवला योजना का क्या उद्देश्य है?

Ans उज्जवला योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन और गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है.

Aapke Dwar AyushmanPM Vishwakarma Yojana List
Police Character Certificate Rajasthan 2024Ruk Jana Nahi Yojana

1 thought on “आधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस कैसे चेक करें : Ujjwala Yojana Status 2024”

  1. Ujjwala yojana me nam hone ke bavajud garibo ko nahi Mila iska labh centre par Jane ke bad log garib,ashay ko nahi mil Rahi hai labh kaha ye log koi ata pata nahi

    Reply

Leave a Comment