WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Old Age Pension List Gujarat 2024: વૃદ્ધાવસ્થા પેન્શન સૂચિ ગુજરાત

गुजरात सरकार द्वारा राज्य के सभी बुजुर्गो के लिए वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की गई है. इस Yojana के माध्यम से राज्य के वृद्धजनों को प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में पैंशन राशि प्रदान की जाती है. जिससे इन बुजुर्गो का जीवन यापन आसानी से व्यतीत हो सके. अगर आपने भी हाल ही वृद्धा पेंशन योजना के लिए Apply किया है, और आप यह देखना चाहते है कि आपका नाम वृद्धा पेंशन लिस्ट गुजरात में है या नही . तो इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नही है, क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से Old Age Pension List Gujarat Online process के जरिए देख सकते है. लेकिन अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते हैं. तो हम आपको इस Article के जरिए वृद्धा पेंशन लिस्ट गुजरात से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

वृद्धा पेंशन योजना गुजरात

वृद्धा पेंशन योजना गुजरात सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित की गई है. इस योजना का लाभ राज्य के वृद्ध पुरुष और महिला दोनो को ही दिया जाएगा. 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी वृद्ध जनों को इस yojna का लाभ दिया जाएगा . Vridha Pension Yojana gujarat के तहत 60 से 79 वर्ष से कम वर्ष के लोगों को 750 रुपये और 80 वर्ष से अधिक वर्ष के लोगों को 1000 पेंशन राशि मुहैया करवाई जाती है. इस Yojana का प्रमुख उद्देश्य वृद्ध लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है. अगर आप भी इस Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए आपको इस Yojana के लिए आवेदन करना होगा.इसके लिए आप सामाजिक सुरक्षा विभाग गुजरात की Official Website sje.gujarat.gov.in पर visit करे. 

Article Name वृद्धा पेंशन लिस्ट योजना
विभागसमाज कल्याण विभाग 
राज्यगुजरात 
प्रक्रियाOnline 
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के सभी बुजुर्ग नागरिक
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइट sje.gujarat.gov.in
Pension राशि 750 से 1000 रूपये

गुजरात वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें 

अब आइए हम आपको गुजरात वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे. इस प्रक्रिया को आप step by Step Follow करे.

  • गुजरात वृद्धा पेंशन लिस्ट चैक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
  • दिए गए link पर Click करे ही आपके सामने इस website का home page open होगा.
  • यहां home Page पर आपको Report का option दिखाई देगा,आप इस पर click करे.
  • अब जैसे ही आप Report पर Click करेंगे तो आपके सामने List of reports option दिखाई  देगा.
  • इसके बाद आप इस option के अंदर state dashboard  option को select करे.
  • आपके सामने एक new Page open होगा.
  • इस पेज पर आपको सभी राज्यों की लिस्ट मिल जाएगी ,इसमें आप अपने राज्य का नाम select करे.
  • इसके बाद आप पेंशन के प्रकार और अपना Area select करे, अब नीचे दिए captcha Code को भरकर submit पर Click करे.
  • Submit पर click करते ही आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों के जिलों की लिस्ट open हो जाएगी. 
  • इसमें आप अपने जिले का नाम find out कर इसे select कर ले.
  • अब यहां आपके सामने सभी जिलों के ब्लॉक की List Open होगी. इसमें आप अपना block select करे.
  • Block select करने के बाद आप अपनी ग्राम पंचायत  select करें.
  • ग्राम पंचायत select करते ही आपके सामने वृद्ध पेंशन लाभार्थियों की पूरी List open हो जाएगी.इसमें से आप अपना नाम आसानी से check सकते है.
  • तो इस तरह से आप आसानी से गुजरात वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखे सकते है.
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
Digital Ration Card DownloadDigital Ration Card Name List

FAQ’s Old Age Pension List Gujarat 2024

Q. गुजरात वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चैक करें?

Ans गुजरात वृद्धा पेंशन लिस्ट चैक करने के लिए आप  इसकी official Website sje.gujarat.gov.in पर visit करे.

Q. गुजरात वृद्धा पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को कितनी Pension राशि मिलती है?

Ans गुजरात वृद्धा पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को  750 रुपए से लेकर 1000 रूपये तक pension मिलती है.

Q. गुजरात वृद्धा पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans गुजरात वृद्धा पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट sje.gujarat.gov.in है.

Leave a Comment