Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024 ऑनलाइन कैसे चेक करें

राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024 को Online जारी कर दिया है। जिसके चलते अब राज्य के किसी भी नागरिक को कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब आप घर बैठे ही आसानी से Online ही Ration Card से जुड़ी सभी जानकारी एवं योजनाएं देख सकते है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024 से संबंधित कुछ खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप Gram Panchayat Ration Card List को आसानी से घर बैठे Online  चैक कर सकते है ।

बता दे कि राजस्थान खाद्य आपूर्ति के विभाग ने एक Web Portal (food.rajasthan.gov.in) Launch किया है । इस portal पर आप Ration Card List Rajasthan 2024 को Online देख सकते है । तो आइए इस बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े ……

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान 2024

राजस्थान राज्य में अलग अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिये अलग-अलग रंगों के राशन कार्ड की सुविधाएं प्रदान की गई है। राजस्थान में मुख्य रूप से 4 प्रकार के राशन कार्ड का वितरण किया गया है ।

  • APL जिसमे उपभोक्ता को नीले रंग के Ration Card
  • BPL के लिए गहरे गुलाबी रंग के
  • State BPL गहरा हरे रंग के तथा
  • अन्त्योदय अन्न योजना के लिए पीले रंग के राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाते है ।

अगर बात करे Rajasthan Ration Card के आंकड़ों के बारे में , तो राजस्थान के सभी जिलों के Ration Card की कुल संख्या 21209986 हैं। राजस्थान खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग के Portal पर हर वर्ष राज्य में राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान 2024 को जारी किया जाता है। जिससे आप घर बैठे ही Online web portal के माध्यम से APL, BPLऔर AAY राशन कार्ड में अपना नाम देखकर पता कर सकते है कि आपका नाम Ration Card में है भी या नही। जिन नागरिको का नाम List में आता है। वही लाभार्थी अपने Ration Card का पूरा ब्यौरा Online चेक कर सकते है। राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान 2024 Check करने की पूरी process हम आपको विस्तारपूर्ण समझाएंगे । तो आइए बताते है आपको….

Ration Card List Rajasthan 2024

Article Name राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें 
राज्य राजस्थान 
विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/
टोल फ्री नंबर 1800-180-6030
Email ID secy-food-rj@nic.in

राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024  

जिन राजस्थान राशनकार्डधारियों ने नये Ration Card के लिए Apply किया हैं। वो अब अपना नाम Rajasthan Ration Card List 2024  में check कर सकते है ।  अधिकांश लोगो को इस बारे में जानकारी ना होने के कारण वे इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते है । तो इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान राशन कार्ड सूची 2024 करने की कुछ आसान सी स्टेप्स बताने जा रहे है । तो जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े…

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान कैसे देखें

अब हम आपको इस आर्टिकल बताएंगे कि राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे। तो Rajasthan Ration Card List देखने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गई process को स्टेप by स्टेप follow करे। तो आइए बताते है आपको…

  • राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप सबसे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर “महत्वपूर्ण जन – उपयोगी सूचनाएं” का menu bar दिखाई देगा | उसमे से “राशन कार्ड” ऑप्शन को select करना है। 
  • इसके बाद आपको यहां काफी सारे options दिखाई देंगे । उनमे से आप “जिलेवार राशन कार्ड विवरण” के ऑप्शन को select करे।
  • अब आपके सामने एक नई window खुलेगी। इस पेज पर आपको Urban या Rural या All के किसी एक option को select कर click करना है। 
  • इन पर क्लिक करते ही अब आपकी screen पर राजस्थान के सभी जिलों की एक सूची खुल जाएगी।
  • इसमें हमे अपने जिले के नाम select करना है । इसके बाद स्क्रीन पर एक नई लिस्ट ओपन होगी ,जिसमें आपको ब्लॉक का चयन करना होगा।
  • ब्लॉक को चुनने के बाद Next list में आपको अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करना हैं |
  • पंचायत का चयन करने के बाद आपको अपने गांव के नाम पर क्लिक करना है।
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
राशन कार्ड में नाम देखना हैछत्तीसगढ़ खाद्य राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करें
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करेंग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची UP

अब आप FPS Name यानि राशन की दुकान का चुनाव करें ।

  • राशन की दुकान का चयन करते ही आपके सामने राशन कार्ड की लिस्ट 2024 खुल जाएगी।
  • अब इसमें आपको अपना राशन कार्ड नंबर देखना है और उस पर क्लिक करना है। इससे आपके सामने राशन कार्ड का पूरा विवरण खुल जाएगा।

तो इस तरह आप घर बैठे ही आसानी से राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है । इसके अतिरिक्त इसमें आप अपना एवं अपने परिवार के सदस्य का नाम देख सकते है। इस आर्टिकल के जरिए हम  लोगो ने आपको ग्राम पंचायत राजस्थान राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया है। हमे आशा है कि हमारे द्वारा सरल और आसान भाषा में दी गई इन सभी जानकारियों से आप जरूर संतुष्ट होंगे । और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले…

Important Links

राजस्थान राशन कार्ड पोर्टल https://food.rajasthan.gov.in/
राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा पोर्टल (Rajasthan) https://nfsa.gov.in/
Ration Card List Rajasthan Check
Gram Panchayat Ration Card List Check Now

Leave a Comment