Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

khadya.cg.nic.in: छत्तीसगढ़ खाद्य राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करें | CG Khadya 2024 | जनभागीदारी राशन कार्ड देखें

राज्य के नागरिकों को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशन कार्ड वितरित किए जाते है। खैर यह तो आप सभी जानते ही है कि Ration Card राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए कितना उपयोगी दस्तावेज है । क्योंकि सरकार द्वारा इस दस्तावेज से निम्न वर्ग श्रेणी के लोगो को उचित अथवा कम मूल्य में राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड विभाग द्वारा ” CG Nic Khadya “ के नाम से एक पोर्टल (khadya.cg.nic.in) जारी किया गया है । जिसके तहत आप Ration Card का पूर्ण विवरण, CG Ration Card list एवं उसके आवेदन की स्थिति घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop की सहायता से online check कर सकते है।

Table of Contents

तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Cg Nic Khadya, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड, जनभागीदारी राशन कार्ड छत्तीसगढ़, CG Ration Card Yojana से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े……

ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड डाउनलोड

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड

अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है तो आपके लिए राशन कार्ड से संबंधित सारी जानकारियां प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है। आपको बता दे कि अब छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट online जारी कर दी गई है। जिससे अब आप घर बैठे ही अपने राशन कार्ड का पूरा विवरण या आपका राशन कार्ड कही गुम गया है और आप Cg Ration Card को online देखना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको किसी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब आप घर बैठे ही अपने mobile से इस प्रक्रिया को चैक कर सकते है। इसके लिए आपको खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, (छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड) की official वेबसाइट khadya.cg.nic.in पर visit करना होगा , यहां से आप online Ration Card से संबंधित सारे updation और योजनाओं के बारे में जान सकते है ।

वही बात करे अगर छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड के आंकड़ों के बारे में , तो आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की कुल कार्ड संख्या 7468611 है । इनमे अन्त्योदय राशन कार्ड की संख्या 1465715 है । वही निराश्रित कार्ड 38128 है। प्राथमिकता कार्ड की कुल संख्या 5061186 है ।नि:शक्तजन कार्ड की कुल संख्या  14314 है। एपीएल ( सामान्‍य परिवार ) कार्ड की कुल संख्या 889268 है।

ये भी देखें उपयोगी है:ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़

CG Nic Khadya 2024

आर्टिकल Name छत्तीसगढ़ राशन कार्ड
राज्यछत्तीसगढ़
विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in
टोल फ्री नंबर1800-233-3663 या 1967
प्रोसेस की प्रक्रियाOnline 

CG Khadya पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशन कार्ड से जुडी सभी सेवाओं को ऑनलाइन khadya.cg.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया है. इस CG Khadya पोर्टल पर आप राशन कार्ड से जुडी निम्नन सेवाओं का उपयोग कर सकते है:-

  • जनभागीदारी
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
  • धान, मक्का एवं चावल उपार्जन – ऑनलाइन
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली – ऑनलाइन
  • छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
  • शिकायत निवारण प्रणाली – ऑनलाइन
  • छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012 – ऑनलाइन
  • भारतीय खाघ निगम (छ.ग. रीजन)
  • केरोसिन वितरण प्रणाली मॉड्यूल
  • एई. पी.डी.एस.
  • सूचना का अधिकार
  • सूचना,आदेश एवं निर्देश
  • नियंत्रक, विधिक मापविज्ञान,छत्तीसगढ़

ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

जनभागीदारी राशन कार्ड छत्तीसगढ़  

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी CG Ration Card Yojana भी इसकी आधिकारिक जनभागीदारी website पर उपलब्ध है। अधिकांश लोग इन योजनाओं के बारे में नहीं जानते है । जिसके कारण वे छत्तीसगढ़ राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं उठा पाते है। तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको  CG राशन कार्ड योजना के बारे में बताने जा रहे है । जिससे आप घर बैठे ही जनभागीदारी योजनाओं के बारे में जानकर इसका भरपूर लाभ उठा पाए। तो आइए जानते है इसके बारे में…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन योजना :-

राज्य में विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन योजना अप्रैल 2002 से लागू है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में किसानों से धान उपार्जन हेतु राज्य शासन की अधिकृत एजेंसी छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ तथा चावल उपार्जन हेतु अधिकृत एजेंसी छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन है। 

2. मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना :-

इस योजना के तहत 7.49 लाख राज्य अन्त्योदय परिवारों को 1 रूपये प्रतिकिलो की दर पर प्रतिमाह 35 किलो चावल, 55,449 निराश्रित राशनकार्डधारियों को प्रतिमाह 10 किलो निःशुल्क चावल तथा 10,632 निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को नि:शुल्क 10 किलो चावल प्रदान किया जा रहा है। 

3.अन्त्योदय अन्न योजना :-

अत्यधिक गरीब परिवारों के लिये यह योजना राज्य में मार्च, 2001 से लागू की गई है । इस योजना के अंतर्गत अति गरीब परिवारों को रूपए 1.00 प्रति किलो की दर से 35 किलो चावल प्रति परिवार, प्रतिमाह प्रदाय किया जा रहा है। 

4.अन्नपूर्णा योजना :-

अन्नपूर्णा योजना के तहत 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वृद्ध जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है को 10 किलो निःशुल्क चावल प्रदाय की भारत सरकार की यह योजना राज्य में अक्टूबर, 2001 से लागू की गई है । 

5. कल्याणकारी संस्थाओं को खाद्यान्न प्रदाय :-

इस योजना के अंतर्गत राज्य के कल्याणकारी संस्थाओं मे निवासरत हितग्राहियों को बी.पी.एल दर पर 15 किलो खाद्यान्न प्रतिमाह की पात्रता है । भारत सरकार की पूर्वानुमति से इस योजना के अंतर्गत प्राप्त आबंटन से अन्नपूर्णा दालभात केन्द्रों को राज्य शासन द्वारा रियायती दर 02 रुपए प्रतिकिलो पर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है ।

6. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना :-

महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान की यह योजना 13 अगस्त 2016 से राज्य में लागू की गई है। राज्य शासन की आर्थिक सहायता के जरिए योजना के हितग्राहियों को मात्र 200 रूपये के अंशदान पर निःशुल्क गैस कनेक्शन, डबल बर्नर गैस चूल्हा और प्रथम रिफिल प्रदाय किया जा रहा है। राज्य मंे इस योजना के अंतर्गत 2 वर्षों में 25 लाख पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। 

7. रिफाईन्ड आयोडाईज्ड अमृत नमक वितरण योजना :-

इस योजना में राज्य के अन्त्योदय एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को अनुसूचित क्षेत्र में निःशुल्क प्रतिमाह 02 किलो एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र में निःशुल्क प्रतिमाह 1 किलो रिफाईन्ड आयोडाईज्ड नमक प्रदाय किया जा रहा है। 

8. चना वितरण योजना :-

जनवरी 2013 से राज्य के सभी अनुसूचित विकासखण्डों के समस्त अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों के राशनकार्डधारियों को प्रतिमाह 2 किलो चना 5 रूपए प्रति किलो के मान से प्रदाय किया जा रहा है । 

9. अन्नपूर्णा दाल-भात योजना :-

गरीब एवं जरूरतमन्द व्यक्तियों को अत्यन्त कम मूल्य अर्थात पांच रूपये की दर से भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अन्नपूर्णा दाल भात योजना वर्ष 2004 से राज्य में संचालित है। वर्तमान में राज्य में 128 अन्नपूर्णा दालभात केन्द्र संचालित हैं  ।

10. उचित मूल्य दुकान कम्प्यूटरीकरण :-

भारत शासन के लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पूर्ण कम्प्यूटरीकरण योजना के अंतर्गत राज्य में पीडीएस के समस्त क्रियाकलापों का पूर्ण कम्प्यूटरीकरण किया जाना है। अगस्त, 2015 से राज्य में उचित मूल्य दुकानों का कम्प्यूटरीकरण एंड्रायड आधारित टेबलेट के माध्यम से किया जा रहा है। वर्तमान में 11,951 उचित मूल्य दुकान एंड्रायड आधारित टेबलेट के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट देखें

Chhattisgarh Ration Card List को छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (https://khadya.cg.nic.in/) पर समय समय पर उपलोड किया जाता है। यदि आप CG Ration Card List को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया जानना चाहते है तो इस लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें। यहाँ से देखें

CG Khadya राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करें

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारक परिवार ऑनलाइन CG Khadya विभाग के ऑफिसियल पोर्टल (khadya.cg.nic.in) पर राशन कार्ड जुडी जानकारी ऑनलाइन

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होमपेज पर दिखाई दे रहे जनभागीदारी पर क्लिक करें
CG Ration Card
  • जनभागीदारी पोर्टल पर आप राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारी को घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है.
  • राशन कार्ड की जानकारी देखें पर क्लिक करें।
Janbhagidari Ration card Chhattisgarh
  • अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • यहाँ से आप राशन कार्ड से जुडी सम्प्पूर्ण जानकारी देख सकते है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें | CG Ration Card List 2024

  • Chhattisgarh Ration Card List ऑनलाइन चेक करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जनभागीदारी पर क्लिक करें।
  • जनभागीदारी सेक्शन में दिखाई दे रहे जिलानुसार राशन कार्ड की सूची पर क्लिक करें।
  • अपने जिला का चुनाव करें।
  • नगरीय व विकास खण्ड का चुनाव करें।
  • पंचायत का चुनाव करें।
  • यहाँ से आप राशन लाभार्थियों की लिस्ट देख सकते है.

महत्वपूर्ण लिंक | Important links

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कैसे करेंग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़
MMMSY Jharkhand Gov in Status CheckGogamedi Mela 2024
Andhra Pradesh CM Mobile NumberPM Kisan Beneficiary Status Mobile Number

Leave a Comment