आज जारी हो गया हरियाणा न्यायिक/ जज भर्ती रिजल्ट Haryana Judicial Recruitment Result 2024 PDF

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ द्वारा हरियाणा न्यायिक भर्ती परिणाम 2024 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा आज 9 अप्रैल 2024 को कर दी गई है. वही इस प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के Roll number और उनके marks  भी जारी कर दिए गए हैं. हरियाणा न्यायिक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार official Website highcourtchd.gov.in पर visit कर अपना Result देख सकते हैं. इसी के साथ आपको बता दे कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HPSC न्यायिक सेवा भर्ती के लिए कुल 174 रिक्तियां जारी की हैं. जिनकी आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष तय की गई थी. तो आइए हम आपको Haryana Judicial Recruitment Result 2024 से जुड़ी पूरी खबर बताते है. 

Haryana Judicial Recruitment Result 2024

सभी उम्मीदवार 3 मार्च 2024 को आयोजित HPSC परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना Haryana Judicial recruitment result 2024 website highcourtchd.gov.in पर जाकर online process के ज़रिए check कर सकते है. वही आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “रोल नंबर-वाइज पूरा परिणाम यहां अपलोड किया गया है. उम्मीदवारों की जानकारी के लिए मास्टर कॉपी प्रश्न पत्र की अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड की गई है. मुख्य लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर की घोषणा हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा उचित समय पर की जाएगी. परिणाम कंप्यूटर जनित है. रिजल्ट तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती गई है.हालाँकि, किसी भी त्रुटि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.समिति इसे सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखती है”.

Result 2024Haryana Judicial Recruitment Result 2024 (PRELIMINARY EXAMINATION HELD)
विभाग HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT CHANDIGARH
परिणाम Haryana HCS Prelims Result 2024
परिणाम घोषित 9 अप्रैल 2024
ऑफिसियल वेबसाइट https://highcourtchd.gov.in/
Result PDF Haryana Judicial Recruitment Result PDF

Haryana Judicial result Announced

हरियाणा लोक सेवा आयोग Haryana Judicial result announced कर दिया गया है .यह भर्ती अभियान संगठन में 174 पदों को भरेगा. पंजीकरण प्रक्रिया 5 जनवरी को शुरू हुई और 31 जनवरी, 2024 को खत्म हुई.  वही यह प्रारंभिक परीक्षा 3 मार्च, 2024 को पूरे राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का समय  2 घंटे था. जिसमे उम्मीदवारों को 125 प्रश्न हल करने थे. इसमें हर प्रश्न 4 अंक का था और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.8 अंक यानी 20% या कहें 1/5 अंक की negative marking मार्किंग थी.

इस भर्ती परीक्षा में सभी शामिल हुए उम्मीदवार official Website highcourtchd.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट check सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रत्येक रोल नंबर का पूरा परिणाम अपलोड कर दिया गया है. इसके अलावा मास्टर कॉपी प्रश्न पत्र की अंतिम उत्तर कुंजी upload कर दी गई है.

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची UP एईपीडीएस महाराष्ट्र राशन कार्ड देखें
उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करेंहिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करें ऑनलाइन

How to Check Haryana Judicial Result

जो भी candidates हरियाणा न्यायिक भर्ती में शामिल हुए थे . उनके लिए हम यहां जानकारी देंगे कि How to Check Haryana Judicial result . इसके लिए आप नीचे दिए गए Process को step by Step Follow करे.

  • Haryana Judicial result check करने के लिए आप सबसे पहले नीचे दी गई Official Website पर जाए:
  • दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज open होगा.
  • इस home page पर आपको “Haryana Judiciary Result 2024” के लिए अधिसूचना अनुभाग या एक विशिष्ट लिंक देखें.
  • परिणाम वाली PDF File के लिए आप दिए गए Link  पर click करें.
  • इस PDF के खुलने पर आप download  button पर click करके,अपने mobile में save कर ले.

FAQ’s Haryana Judicial Recruitment Result 2024

Q. Haryana Judicial result कैसे चेक करें?

Ans Haryana Judicial result check करने के लिए आप Official Website http://highcourtchd.gov.in पर visit करे.

Q. हरियाणा न्यायिक भर्ती के तहत कितनी रिक्तियां जारी की थी?

Ans हरियाणा न्यायिक भर्ती के तहत 174 रिक्तियां जारी की गई थी.

Q. हरियाणा न्यायिक भर्ती कब आयोजित की गई थी?

Ans हरियाणा न्यायिक भर्ती 3 मार्च, 2024 को पूरे राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी.

Leave a Comment