जैसा की आप जानते ही है, कि पासपोर्ट हर नागरिक के लिए कितना उपयोगी दस्तावेज है . इस दस्तावेज के माध्यम से आप विदेशी की यात्रा Stress Free कर सकते है. या कह सकते है कि सभी भारतीयों के लिए Passport एक Authoritative Record होता है. जिसके जरिए आप देश-विदेशों में बिना किसी झिझक के घुम फिर सकते है. अगर आपने भी हाल ही में पासपोर्ट के लिए Apply किया है, और आप पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में जानना चाहते हैं तो अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है . क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से Online Passport Status Check कर सकते है. इसके लिए भारत सरकार द्वारा एक Web Portal (passportindia.gov.in) Launch किया गया है.
इस Portal के माध्यम से आप घर बैठे ही पासपोर्ट स्टेटस check कर सकते है. लेकिन अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है , तो खास उनके लिए हम इस Article के जरिए आपको पासपोर्ट आवेदन स्थिति कैसे ट्रैक करें की पूरी Process को विस्तार से बताएंगे . तो जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे …
पासपोर्ट सेवा पोर्टल 2024 | Passport Seva
भारत सरकार द्वारा नागरिकों की Passport संबंधी सुविधा के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल 2024 की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है . Passport Seva Portal के माध्यम से आप ना केवल पासपोर्ट के लिए Apply कर सकते है, बल्कि आप घर बैठे ही अपने पासपोर्ट का स्टेट्स भी चेक कर सकते है.सेवाओं की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए विदेश मंत्रालय ने मई 2010 में पासपोर्ट सेवा Portal की शुरुआत की थी. इस Portal पर उपलब्ध सेवाओ के माध्यम से पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं के प्रदायगी की Process बहुत ही आसान हो गई है. इस Portal के तहत Passport संबंधित सरकारी अधिकारियों, आवेदकों के विवरणों के सत्यापन के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट की प्रदायगी के लिए भारतीय डाक को एक नेटवर्क के अंतर्गत एक साथ जोड़ा गया है, ताकि देशभर में Passport जारी करने के लिए इनके बीच एक सामंजस्य स्थापित किया जा सके।
Passport Status 2024
Article Name | पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें |
विभाग | पीएसपी विभाग |
राज्य | सभी राज्य |
वर्ष | 2024 |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://passportindia.gov.in |
पासपोर्ट की आवश्यकता
आप में से बहुत लोग यह जरूर जानना चाहते होंगे कि पासपोर्ट की आवश्यकता क्यो होती है, तो आपको बता दे कि पासपोर्ट एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता सब जगह पड़ती है. खास तौर पर आप जब कही विदेश यात्रा पर जाते है . तब आपके पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है . इसके बिना आप हवाई यात्रा नही कर सकते हैं. तो भारत से बाहर जाने वाले या जाने की इच्छा रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों को एक वैध पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत भारत सरकार विभिन्न तरह के पासपोर्ट या यात्रा संबंधी प्रलेख, जैसे – सामान्य पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, सरकारी पासपोर्ट, आपातकालीन प्रमाण-पत्र एवं पहचान प्रमाण-पत्र पहचान के उद्देश्य से जारी कर सकती है।
मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है
पासपोर्ट नंबर से पासपोर्ट कैसे चेक करें
अगर आपके पास पासपोर्ट नंबर है और आप इस नंबर से अपना पासपोर्ट चेक करना चाहते है तो आप यह भी अब आसानी से online check कर सकते है. इसके लिए हम आपको पासपोर्ट नंबर से पासपोर्ट कैसे चेक करें की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. जिसे स्टेप by स्टेप Follow करके आप पासपोर्ट नंबर से पासपोर्ट check कर सकते है . इसके लिए आपको पीएसपी विभाग की official Website पर visit करना होगा. इस website पर जाकर आप पासपोर्ट नंबर से पासपोर्ट check कर सकते है. तो आइए हम आपको बताते है इस पूरी process के बारे में…
पासपोर्ट सेवा स्टेटस कैसे चेक करें | How to Check Passport Status
आपको बता दे कि अब आप घर बेठे ही आसानी से Online पासपोर्ट सेवा स्टेटस check कर सकते है, तो अगर आप यह जानना चाहते है कि पासपोर्ट सेवा स्टेटस कैसे चेक करें .तो हम आपको How to check passport status की कुछ आसान सी प्रक्रिया बता रहे है , जिसे आपको step by Step Follow करना है:
- पासपोर्ट सेवा स्टेटस check करने के लिए आप सबसे पहले पीएसपी की official Website पर जाए और लॉगिन करें।
- दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का home Page Open होगा.
- इस Page पर दिए गए option ‘ट्रैक एप्लिकेशन स्टेटस’ पर Click करे.
- इस पर Click करते ही आपके सामने एक new Page Open होगा.
- अब इस पेज पर दिए गए “आवेदन प्रकार चुनें” को drop down करके इस List में से passport के प्रकार को select करें.
- अब दूसरे number पर दिए गए दस्तावेज संख्या को fill करे.
- next block में आप अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
- अब नीचे दिए गए ‘ट्रैक स्टेटस’ पर click करें.
- इस Option पर Click करते ही आपके सामने पासपोर्ट सेवा स्टेटस दिखाई देगा .
- तो इस तरह आप घर बैठे ही आसानी से पासपोर्ट सेवा स्टेटस चेक कर सकते है.
FAQ’s Passport Status 2024
Q. पासपोर्ट सेवा स्टेटस कैसे चेक करें?
Ans पासपोर्ट सेवा स्टेटस check करने के लिए आप पीएसपी की official Website https://www.passportindia.gov.in/ पर visit करे.
Q. पासपोर्ट सेवा का अधिकारिक वेबसाइट बताएं?
Ans. पासपोर्ट सेवा का अधिकारिक वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/ पर विजिट कर सकते है.
Q. पासपोर्ट की आवश्यकता क्यो होती है?
Ans. भारत से बाहर जाने वाले या जाने की इच्छा रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों को एक वैध पासपोर्ट की आवश्यकता होती है।