भारत सरकार द्वारा यूं तो नागरिकों को कई तरह के सरकारी दस्तावेज वितरित किए गए है , लेकिन इन सभी में से सबसे खास और महत्वपूर्ण पासपोर्ट दस्तावेज है. क्योंकि अगर आप देश विदेशों में घूमना चाहते है, या वहा पर रहने के लिए सोच रहे है, तो आपके पास Passport होना बहुत ही आवश्यक है. पासपोर्ट का उपयोग केवल विदेश यात्रा के लिए ही नहीं होता है, बल्कि पहचान प्रमाण के तौर पर भी काम में आता है.तो अगर आप भी पासपोर्ट के लिए Apply करना चाहते है तो सबसे पहले आपका यह जान लेना बहुत जरूरी है कि पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए . तो आइए इस Article के जरिए हम आपको Passport Documents Required विषय की पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे. तो जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े।
जानिए ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनता है
पासपोर्ट सेवा 2024 | Passport Seva
अगर आप India से कही बाहर है और आपको अगर अपनी नागरिकता का प्रमाण देना है तो इसके लिए आपके पास Passport होना अतिआवश्यक हैं. तो Passport बनाने का काम आसान करने के लिए भारत सरकार द्वारा एक Web Portal पासपोर्ट सेवा 2024 Launch किया गया है . पासपोर्ट सेवा 2024 के माध्यम से आप घर बैठे ही आसानी से Online Passport के लिए Apply कर सकते है .पासपोर्ट सेवा 2024 के तहत ना केवल आप Passport के लिए Apply कर सकते है ,बल्कि आप चाहे तो पासपोर्ट संबंधी सारी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते है .आपको बता दे कि passport की बढ़ती हुई मांग की पूर्ति के लिए विदेश मंत्रालय ने मई 2010 में पासपोर्ट सेवा 2024 की शुरुआत की थी. तो आइए जानते है इस बारे में और भी विस्तार से…
पासपोर्ट स्टेटस व आवेदन स्थिति कैसे चेक करें
Passport Documents Required 2024
Article Name | पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें |
विभाग | पीएसपी विभाग |
राज्य | सभी राज्य |
वर्ष | 2023 |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://passportindia.gov.in/ |
पासपोर्ट के लाभकारी उपयोग
आप में से बहुत लोग यह जरूर जानना चाहते होंगे कि पासपोर्ट के लाभकारी उपयोग क्या है, तो आपको बता दे कि Passport एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता सब जगह पड़ती है. खास तौर पर आप जब कही विदेश यात्रा पर जाते है या आप विदेश में रहने की सोच रहे है . तब आपके पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है . क्योंकि इसके बिना आप हवाई यात्रा नही कर सकते हैं. तो भारत से बाहर जाने वाले या जाने की इच्छा रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों को एक वैध पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत भारत सरकार विभिन्न तरह के पासपोर्ट या यात्रा संबंधी प्रलेख, जैसे – सामान्य पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, सरकारी पासपोर्ट, आपातकालीन प्रमाण-पत्र एवं पहचान प्रमाण-पत्र पहचान के उद्देश्य से जारी कर सकती है।
पासपोर्ट हेतु आवश्यक पात्रता
पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि पासपोर्ट हेतु आवश्यक पात्रता क्या है. तो आइए जाने इस बारे में ..
- पासपोर्ट हेतु आवश्यक पात्रता के लिए आवश्यक है भारत की नागरिकता और Criminal Record न होने का एफिडेविट होना चाहिए .
- आवेदक को निवास प्रमाण पत्र लिए बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर, वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक देना आवश्यक है.
- आवेदक के पास Date of birth के लिए 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस,इनमें से कोई एक दस्तावेज का होना आवश्यक है.
पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
अब अगर आप Passport के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसकी सुविधा के लिए हम आपको पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. जो कि आपके लिए बेहद लाभदायक होगी. तो पासपोर्ट लिए Passport Documents Required कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है.
- निवास प्रमाण पत्र
- फोटो आईडी प्रूफ
- जन्मतिथि का प्रमाण
- Passport size photograph
- पिछला पासपोर्ट
- अन्य पासपोर्ट दस्तावेज
1 .निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof) सबसे पहले हम अगर बात करे Passport के लिए निवास प्रमाण पत्र की, तो आवेदक को Address Proof के लिए पते का प्रमाण देना आवश्यक है. आवेदक अपने निवास के लिए निम्नलिखित दस्तावेज submit करवा सकते है.
- वोटर आई कार्ड
- आधार कार्ड/ई-आधार
- बिजली का बिल
- टेलीफोन बिल
- पानी का बिल
- गैस कनेक्शन बिल
- बैंक खाता विवरण
- आयकर निर्धारण आदेश
- रेंट एग्रीमेंट
2. फोटो पहचान पत्र (Photo ID Proof )
आवेदक को पासपोर्ट के लिए एक फोटो पहचान पत्र जमा करवाना भी बहुत आवश्यक है.इसके लिए आप नीचे बताए गए दस्तावेजों में से एक की copy जमा करवा सकते है.
- आधार कार्ड/ई-आधार
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आई कार्ड
3. जन्मतिथि का प्रमाण (DOB Certificate)
आवेदक को आवेदन के साथ जन्मतिथि का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र) जमा करना आवश्यक होगा. यह एक और महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसके लिए लोग निम्नलिखित दस्तावेजों की cop जमा कर सकते हैं.
- जन्म प्रमाणपत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड/ई-आधार
- ड्राइविंग लाइसेंस
इसके अलावा अगर आपके पास पुराना पासपोर्ट है तो वह भी आपको अपने आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा.
FAQ’s पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
Q. पासपोर्ट की जानकारी लिए अधिकारिक वेबसाइट बताएं?
Ans. https://passportindia.gov.in/ पोर्टल पर विजिट कर सकते है.
Q. पासपोर्ट के लाभकारी उपयोग क्या है?
Ans. Passport एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता सब जगह पड़ती है. खास तौर पर आप जब कही विदेश यात्रा पर जाते है या आप विदेश में रहने की सोच रहे है . तब आपके पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है.
Q. पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans. निवास प्रमाण पत्र,जन्मतिथि का प्रमाण,Photo ID Proof .