WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Passport Apply 2024: जानिए पासपोर्ट कैसे बनता है इन नियमों का करना होगा पालन | पासपोर्ट सेवा के नए नियम, दस्तावेज, प्रक्रिया, फॉर्म कैसे भरें, Online Passport की संपूर्ण जानकारी देखें

Passport एक ऐसा Government Document है, जो किसी भी व्यक्ति को International Travel करने में बहुत ही आवश्यक है. यह आपकी पहचान और राष्ट्रीयता की पुष्टि करता है. अगर आप भी यह जानना चाहते है कि पासपोर्ट कैसे बनता है .तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार द्वारा अब Passport बनाने की Process को बहुत आसान कर दिया गया है. जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही आसानी से Online Passport के लिए Apply सकते है. अब आपको इसके लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. जिसमे आपका समय के साथ साथ खूब पैसा भी खर्च होता है. 

इस Article के माध्यम से Passport Registration Online 2024 से जुड़ी कुछ विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं . साथ ही आप जानेंगे पासपोर्ट के नियम, आवश्यक डाक्यूमेंट्स एवं Online Passport Application की प्रक्रिया इनके बारे मे जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे …

पासपोर्ट क्या होता है | Passport Kya Hota Hai

अब आप में से अधिकांश पाठक यह जरूर जानना चाहते होंगे कि पासपोर्ट क्या होता है. दरअसल Passport एक ऐसा document है जिसके जरिए यह पता चलता है कि आप किस देश के नागरिक है और आपकी पहचान क्या है. Passport के जरिए आप दुनिया के किसी भी कोने में stress free होकर घूम सकते है. वही Passport act ,1967 के अनुसार यह देश की नागरिकता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है. सरकार द्वारा नागरिकों के लिए कई तरह के पासपोर्ट जारी करती है. जिसमे ordinary passport, official passport,diplomatic passport आदि होते है. तो आइए और भी अधिक विस्तार से जाने ..

Passport Kaise Banta Hai

पासपोर्ट कैसे बनता है

Article Name पासपोर्ट कैसे बनता है 
विभागपीएसपी विभाग 
राज्यसभी राज्य
वर्ष2024
प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/

पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं | Passport Seva Portal

अगर आपने भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे है तो आप सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पर उपलब्ध सेवाएं के बारे में भी जान लीजिए . पर्यटन, business, चिकित्सा एवं अपने पारिवारिक सदस्यों से मिलने के मकसद से विदेश जाने वाले लोगों के लिए यात्रा के दौरान एक passport बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। पिछले कुछ सालो में, बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं भूमंडलीकरण के प्रसार की वजह से पासपोर्ट एवं संबंधित सेवाओं की मांग में बढ़ोतरी हुई है। सेवाओं की इस बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए विदेश मंत्रालय ने मई 2010 में पासपोर्ट सेवा परियोजना की शुरुआत की।

इस पासपोर्ट सेवा पोर्टल (passportindia.gov.in) पर उपलब्ध सेवाओ के माध्यम से पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं के प्रदायगी की process बहुत ही आसान एवं सरल हो गई एवं इसमें काफी हद तक पारदर्शिता आई है.  इस परियोजना के तहत Passport संबंधित सरकारी अधिकारियों, आवेदकों के विवरणों के सत्यापन के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट की प्रदायगी के लिए भारतीय डाक को एक नेटवर्क के अंतर्गत एक साथ जोड़ा गया है, ताकि देशभर में पासपोर्ट जारी करने के लिए इनके बीच एक सामंजस्य स्थापित किया जा सके। पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं इस प्रकार से है:-

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (न्यू)
  • अपॉइंटमेंट सुविधा
  • एप्लीकेशन स्टेटस चेक
  • पासपोर्ट ऑफिस पता कर सकते है

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

पासपोर्ट के उपयोग क्या है? | Use of Passport

वैसे तो आप सभी बहुत अच्छे से जानते हैं कि पासपोर्ट के उपयोग क्या है? लेकिन कुछ लोग इस जानकारी से वंचित है, तो उन्हे हम बता दे कि पासपोर्ट का उपयोग कई जगह पर होता है. भारत से बाहर जाने वाले या जाने की इच्छा रखने वाले सभ नागरिकों को एक वैध पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत भारत सरकार विभिन्न तरह के पासपोर्ट या यात्रा संबंधी प्रलेख, जैसे – सामान्य पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, सरकारी पासपोर्ट, आपातकालीन प्रमाण-पत्र एवं पहचान प्रमाण-पत्र पहचान के उद्देश्य से जारी कर सकती है।

वही पासपोर्ट एक तरह का पहचान पत्र होता है. इसमें नागरिक का नाम, पता, जन्मतिथि और फोटो दी गई होती है, इसलिए इसे पहचान पत्र के तौर पर कहीं भी काम में लिया जा सकता है. इसके साथ ही साथ आप इसे address proof प्रूफ के तौर पर भी काम में ले सकते है ,क्योंकि passport पर user का address भी लिखा होता है .भूटान और नेपाल जैसे देश में आप केवल भारतीय पासपोर्ट के माध्यम से जा सकते हैं, इसमें आपको  Visa की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

इसके अतिरिक्त आपका Passport age proof के तौर पर भी उपयोग में लिया जा सकता है। अगर आप किसी नए देश में हमेशा के लिए रहने जा रहे हैं और वहां के documents आपके पास नहीं हैं ,तो कई जगह यह Passport आपका काम बहुत आसान कर देता है।

पासपोर्ट कहां बनता है

Passport के उपयोग समझने के बाद अब आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि पासपोर्ट कहां बनता है. तो आप पासपोर्ट बनवाने के लिए post office सेवा केंद्र या passport सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते है. इन दोनो ही office में से आप किसी भी ऑफिस के अंर्तगत पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है. ये तो हो गई offline service की बात . लेकिन वही अगर बात करे Online service की ,तो आपको बता दे कि आज सब कुछ online हो चुका है. अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही passport के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको सरकार द्वारा launch की गई official Website पर Visit करना होगा. इस website पर जाकर आप कुछ जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करे, इसके बाद आपको घर बेठे ही 1 महिने बाद passport मिल जाएगा.

पासपोर्ट सेवा केंद्र

भारत के पासपोर्ट ऑफिस की branch ही असल में पासपोर्ट सेवा केंद्र है . पासपोर्ट सेवा केंद्र की यह Responsibility होती है कि वे टियर 1 और टियर 2 शहरों में Passport और उससे संबंधित सुविधाए प्रदान करें. वही इसके अतिरिक्त, इन केंद्रों से घर बेठे आप Passport के लिए online Apply कर सकते है. इससे आपकी समय के साथ साथ इसमें लगने वाले खर्चों पर भी आपको काफी हद तक राहत मिलती है. पासपोर्ट सेवा केंद्र के होने से नागरिकों को किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ती है.

इससे पासपोर्ट ऐप्लिकेशन सुरक्षित, ट्रांसपेरेंट और जल्दी Process होती है. पासपोर्ट सेवा केंद्र की एक जिम्मेदारी यह भी है कि Passport application स्वीकार करना और उसका verification करना.इसके साथ ही पासपोर्ट सेवा केंद्र का कार्य योग्य उम्मीदवार को पासपोर्ट जारी करना या दोबारा जारी करना भी है . वही पुलिस वेरिफिकेशन,पासपोर्ट प्रिंट का कार्य भी पासपोर्ट सेवा केंद्र की हो जिम्मेदारी है .

पासपोर्ट बनवाने की पात्रता क्या है  

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि पासपोर्ट बनवाने की पात्रता क्या है. तो आइए जाने इस बारे में ..

  • भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकार्ड न होने का एफिडेविट होना आवश्यक है.
  • आवेदक के पास डेटऑफ बर्थ के लिए 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस,इनमें से कोई एक दस्तावेज का होना आवश्यक है.
  • आवेदक को निवास प्रमाण पत्र लिए बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर, वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक देना आवश्यक है. 

पासपोर्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Passport Portal Registration

आवेदक को पासपोर्ट के लिए आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन के बाद ही आप Online Passport के लिए Application और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।

  • Registration के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाये।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे New User रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
Passport online Apply
  • यहाँ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
  • आपको पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु लॉगिन और पासवर्ड दिया जायेगा।
  • इन पासवर्ड से लॉगिन करें और उपलब्ध सेवाओं का उपयोग करें।

पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें | Online Passport Apply Kaise Kare

अगर आप भी यह जानना चाहते है कि पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें. तो हम आपको यहां Passport Online Apply करने की पूरी process को विस्तार से बताने जा रहे है ,जिसे आपको step by Step Follow करना है.

  • पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की Official website पर जाए, इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे. अगर पहले से ही अकाउंट बना हुआ है तो उसे लॉगइन करें।
Passport Apply
  • इसके बाद Apply for Fresh Passport/ Re-issue of Passport पर Click करें.
Apply New Passport
  • यहां आपको एक Application दी जाएगी इसमें पूछी गई सभी details को भर दें। फिर Submit पर Click करें.
passport appointment
  • अब फिर Home Page पर जाएं और View Saved/Submitted Applications पर Click करें।
passport appointment Pay
  • इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर click करें।
  • आप पासपोर्ट सेवा केंद्र का अप्लाइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
  • Option select करे और पेमेंट के लिए Proceed करें।
  • प्रोसेस पूरा होने के बाद Application receipt को Download कर लें। इसके लिए Print Application Receipt पर click करें।
  • आपको Appointment Details Receive हो जाएंगी।
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र जाते समय आपके पास सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है।
  • तो इस तरह आप आसानी से पासपोर्ट अप्लाई ऑनलाइन कर सकते है .

FAQ’s पासपोर्ट कैसे बनता है?

Q. पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें?

Ans पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आप पासपोर्ट सेवा की Official website https://www.passportindia.gov.in/ पर visit करे.

Q. पासपोर्ट क्या होता है?

Ans Passport एक ऐसा document है जिसके जरिए यह पता चलता है कि आप किस देश के नागरिक है और आपकी पहचान क्या है.

Q. पासपोर्ट सेवा पोर्टल एड्रेस बताए?

Ans पासपोर्ट सेवा पोर्टल एड्रेस https://www.passportindia.gov.in/ पर विजिट कर सकते है.

Leave a Comment