WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जल्दी मिलेगा पैन कार्ड मोबाइल से ऑनलाइन अप्लाई करें : PAN card Online Apply Kaise Kare

पैन कार्ड कैसे बनाएं:- अन्य सरकारी दस्तावेजों की तरह ही Pan Card (Permanent Account Number) भी एक बहुत ही आवश्यक सरकारी दस्तावेज है. पैन कार्ड केंद्र सरकार के आयकर विभाग (इनकम टैक्स) का महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे केवल केंद्र सरकार द्वारा ही जारी किया जाता है। इसका उपयोग वित्तीय लेनदेन से पूर्व किया जाता है. जैसे बैंक में लेन देन, या किसी भी bank में अपना Account खुलवाने आयकर भरने के लिए इत्यादि. अगर आपने भी अभी तक Pan Card नही बनाया है, तो अब इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है. क्योंकि यह अब आप घर बैठे ही आसानी से Online Process के माध्यम से बना सकते है.

अगर आप भी पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन के बारे में जानना चाहते है, तो हम आपको इस Article के जरिए PAN Card Apply Online करने की पूरी Process के बारे में बताने जा रहे है. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

ये भी पढ़ें:- यूनिफॉर्म सिविल कोड के फायदे क्या है

पैन कार्ड की आवश्यकता 

जैसा की आप सभी यह बहुत अच्छे से जानते है कि पैन कार्ड की आवश्यकता हर जगह पड़ती है. इसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

  • पैन कार्ड बैंक में अकाउंट खोलने में काम आता है.
  • सिक्योरिटी में निवेश करते समय या 50000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर भी pan card जरूरी होता है.
  • टेलीफोन कनेक्शन के लिए भी pan card जरूरी दस्तावेज है.
  • आईटी रिटर्न फाइल करने में भी पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है.
  • गाड़ी खरीदने या बेचने में भी pan card की आवश्यकता होती है.
  • 5 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी खरीदने में भी pan card बहुत जरूरी होता है.
  • किसी भी इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए  भी पैन कार्ड लगता है.
  • प्रॉपर्टी,लोन,फॉरेन एक्सचेंज एफडी, कैश डिपॉजिट इत्यादि के समय भी पैन कार्ड की जरूरत होती है.

ये भी देखें:- जनसेवा केंद्र कैसे खोले, लागत, प्रॉफिट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें

पैन कार्ड के लाभ 

अब आइए एक नजर डालते है पैन कार्ड के लाभ के बारे में . जिसके बारे में अधिकांश लोग नही जानते हैं. तो pan card के लाभ कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

  • Pan Card आपको आयकर में हर प्रकार की गड़बडि़यों या दिक्‍कतों से बचाने में सहायक है .
  • अगर आप पैन कार्ड की डीटेल्‍स पार्ट टाइम job में भी दें तो आपका भुगतान आसान हो जाता है. इससे आप वित्‍तीय वर्ष के अंत में आसानी से अपना TDS क्‍लेम कर सकते है.
  • pan card को आप कहीं पर भी ID के तौर पर use कर सकते हैं. भारत सरकार द्वारा जारी ये कार्ड सभी जगहों पर वैध है.
  • यदि आप अपने बेहतर भविष्य के लिए किसी योजना में 100000 रूपए से अधिक प्रीमियम राशि जमा है तो सिक्युरिटी के लिए आपके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है.

पैन कार्ड फॉर्म PDF

आप सभी नागरिकों की सुविधा के लिए हम आपको पैन कार्ड फॉर्म उपलब्ध करवाने जा रहे. आप इस पैन कार्ड फॉर्म को download कर इसका print out ले सकते है. और इसे भरकर आप pan card के लिए आवेदन कर सकते है. तो इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click कर PAN card from online Download कर सकते है.

पैन कार्ड फॉर्म:

मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं

अब को भी नागरिक मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनायें के बारे में जानना चाहते है, तो खास हम उनके लिए इसकी पूरी process के बारे में बताने जा रहे है. आप इस प्रोसेस को step By Step Follow करे.

  • मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आप सबसे पहले आयकर विभाग की official Website पर जाए.
  • दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस website का Home Page Open होगा.
  • इस home page पर अप Quick Links सेक्शन में “Instant e-PAN” पर क्लिक करें.
  • अब आप e-PAN पेज पर, “Get New e-PAN” पर Click करें
  • यहां दिए गए option Get New e-PAN पेज पर, अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें 
  • इसके बाद I confirm that चेकबॉक्स को select करे और “Continue” पर Click करें.
  • OTP validation पेज पर “I have read the consent terms and agree to proceed further” पर click करें और इसकेे बाद आप “Continue” पर क्लिक करें
  • अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे आप दर्ज करें, और UIDAI के साथ आधार डिटेल्स को मान्य करने के लिए चेकबॉक्स को select कर “Continue” पर Click करें.
  • Validate Aadhaar Details पेज पर, I Accept that चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें और “Continue” पर क्लिक करें
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपका Acknowledgement Number आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • यह नंबर आप save करके रख ले, वैसे आपको इसका कन्फर्मेशन आपके मोबाईल पर भी प्राप्त हो जाएगा.
  • तो इस तरह आप आसानी से घर बैठे ही मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है.

ये भी पढ़ें:- केदारनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

FAQ’s पैन कार्ड कैसे बनाएं

Q. मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनायें?

Ans मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आप आयकर विभाग की official Website https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर visit करे.

Q. पैन कार्ड की आवश्यकता  कहा कहा होती है?

Ans सिक्योरिटी में निवेश करते समय ,या 50000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर,टेलीफोन कनेक्शन के लिए,आईटी रिटर्न फाइल करने,गाड़ी खरीदने या बेचने में,किसी भी इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए भी pan card जरूरी होता है.

Q. पैन कार्ड बनाने की वेबसाइट बताए?

Ans पैन कार्ड बनाने की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ हैं.

Leave a Comment