Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एमपी में आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ऑनलाइन | MP Income Certificate 2024 | Apply or Download

Madhya Pradesh Government द्वारा नागरिकों को मासिक एवं वार्षिक आय की जानकारी प्रदान करने के लिए आय प्रमाण पत्र जारी करती है. MP Income Certificate एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। अब सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए आय प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश 2024 बनवाने का एक Web portal mpedistrict.gov.in जारी कर दिया गया है। जिसके माध्यम से MP राज्य के नागरिक आसानी से इनकम सर्टिफिकेट के लिए Online Apply कर सकते है। जी हां अब राज्य के नागरिक को इसके लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। लेकिन अधिकांश लोग आज भी इस Online Process के बारे में नही जानते है। तो हम इस Article के माध्यम Income Certificate Madhya Pradesh से जुड़ी कई खास जानकारियां आपको उपलब्ध करवाने जा रहे है । तो आइए जाने इस बारे में ….

ये भी पढ़ें:- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र पोर्टल 

अगर किसी भी नागरिक के पास आय प्रमाण पत्र है ,तो वह राज्य द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ उठा सकते है । अगर आपने भी अभी तक Income Certificate नही बनाया है तो आप इन सभी योजनाओं से वंचित रह जाएंगे। इसके लिए सरकार ने मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र हेतु Online Apply करने हेतु एक मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र पोर्टल (mpedistrict.gov.in) Launch किया है। इस Portal के माध्यम से आप Online Form भरकर आवेदन कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त Apply Form को Download करके , उसे Fill करके आप Offline आवेदन भी कर सकते हैं। तो आइए जानते है इस बारे में और भी विस्तार से ….

 ये भी उपयोगी है:- एमपी मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MP Income Certificate 2024

Article Name आय प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश 2024
विभागराजस्व विभाग मध्य प्रदेश
वर्ष2024
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
अधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in
उद्देश्य आय प्रमाण पत्र एमपी के लिए आवेदन करना
प्रक्रियाOnline 

आवश्यक दस्तावेज 

अगर आप इनकम सर्टिफिकेट के लिए Apply कर रहे है । तो Income Certificate के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है । तो आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है :

  • मुख्य दस्तावेज के रूप में स्व घोषणा पत्र (जिसमें आय का सम्पूर्ण विवरण दर्ज हो)
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र ( वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड 
  • कोई भी पता प्रमाण (बिजली बिल, पानी बिल)
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड
  • आवेदनकर्ता का स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र
  • Bank Account Statement 
  • शपथ पत्र (कंपनी या संस्था का मुहर सहित)
  • आवेदनकर्ता की salary slip

आय प्रमाण पत्र फॉर्म एवं स्व घोषणा पत्र | MP Income Certificate Form PDF

अगर आप आय प्रमाण पत्र फॉर्म प्राप्त करना चाहते है, तो हम आपको इसका PDF format नीचे उपलब्ध करवा रहे है । आप इसे Download करके आसानी से MP income certificate form PDF को प्राप्त कर सकते है। इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आय प्रमाण पत्र देखें पर क्लिक करें।

MP Income Certificate form download

इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

अब हम आपको इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है। अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है तो उनके लिए यह Article बहुत लाभदायक होने वाला है । इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दी गई Process को Follow करे।

  • इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले  e district MP की Official Website पर जाए।
  • इस Link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का Home page open होगा।
  • इस Home page पर दिए “समाधान एक दिन सेवाएं” सेक्शन में आय प्रमाण पत्र 6.2 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदक को नए पेज पर “आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के सेवा व पोर्टल की जानकारी मिलेगी” Option Apply को select करना है।
MP income certificate online Apply
  • अब आपके सामने Income Certificate MP Application Form Open होगा, इस फॉर्म में आपसे पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप इसे तहसील में जमा कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। 

तो इस तरह आप इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

MP income certificate Download | इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें। तो MP income certificate Download करने की Process भी हम आपको इस Article के अंतर्गत बताएंगे । आप इसे स्टेप by स्टेप follow करे ।

  • MP income certificate Download  करने के लिए आप सबसे पहले eDistrict MP की Official Website पर जाए
  • इस Link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का Home page open होगा।
  • इस Home page पर दिए गए “आवेदन की स्थिति” खोजे option पर क्लिक करें।
  • मध्य प्रदेश आय प्रमाण पत्र के आवेदन संख्या को यहां भरे। और नीचे दिए गए Captcha code को fill करे। 
  • Captcha code Fill करने के बाद आप नीचे दिए गए खोजे button पर click करें ।
  • अब आपकी Screen पर एमपी इनकम सर्टिफिकेट का Digital Format  आएगा। आप यहां से आइस Online Download और print कर सकते है।

ये सब भी उपयोगी है:-

जन्म प्रमाण पत्र
मृत्यु प्रमाण पत्र
विवाह प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र

FAQ’s MP Income Certificate Download 2024

Q. इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

Ans इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की Process ऊपर Article में दी गई है।

Q. इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Ans इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप  eDistrict MP की Official Website https://www.mpedistrict.gov.in/MPL/index.aspx पर जाए।

Q. MP इनकम सर्टिफिकेट की अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans इनकम सर्टिफिकेट की अधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in है।

Leave a Comment