Jan Seva Kendra Registration:- जन सेवा केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक ऐसा केंद्र है जिसमे सभी प्रकार के Online Form, ऑनलाइन सरकारी सेवाएं, बैंकिंग आदि सेवाए उपलब्ध करवाई जाती है. इतना ही नहीं jan seva kendra के जरिए आप अपने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी प्राप्त कर सकते है. इसके साथ ही अगर आप एक बेरोजगार नागरिक है, तो आपके लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर है , क्योंकि आप जन सेवा केंद्र (CSC Center) खोलकर रोजगार प्राप्त कर सकते है. अब सबसे पहले हम आपको यह जानकारी देंगे कि जन सेवा केंद्र कैसे खोले. इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…
Jan Seva Kendra 2024
जन सेवा केंद्र (CSC Center) ऐसी सेवा है जहा से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है. आप Jan Seva Kendra खोलकर लोगो को सभी government services उपलब्ध करवा सकते है. इनमे आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,बर्थ सर्टिफिकेट, death certificate, Ration Card आदि सेवाए होती है. अगर आप भी जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो आप इसके लिए घर बेठे ही online process के जरिए Apply कर सकते है. यह एक बहुत अच्छा जरिया है किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए जो कि बेरोजगार है. आपको बता दे कि एक jan seva kendra खोलने के लिए कोई ज्यादा documents की जरूरत नही होती है . बहुत कम दस्तावेज में ही आप अपना खुद का Jan Seva Kendra खोल सकते है.
Read Also:- मोबाइल खो गया तुरंत Sanchar Saathi Portal पर ब्लॉक करें
Jan Seva Kendra Registration 2024
Article Name | जन सेवा केंद्र कैसे खोले |
विभाग | Ministry of Electronics & Information Technology |
प्रक्रिया | Online |
Official Website | https://register.csc.gov.in/ |
Email ID | helpdesk@csc.gov.in |
Toll free number | 1800 3000 3468 |
आयोजित | Central Govt. |
जन सेवा केंद्र क्या है?
अब आइए हम जानते है कि जन सेवा केंद्र क्या है? जन सेवा केंद्र, देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को अनेक B2C सेवाओं के अतिरिक्त सभी जरूरी सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य देखभाल, वित्तीय, शिक्षा और कृषि सेवाओं के वितरण के लिए center point हैं. यह एक अखिल भारतीय network है, जो देश की क्षेत्रीय, भौगोलिक, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को पूरा करता है, तथा इस प्रकार सरकार के एक सामाजिक, वित्तीय और Digitally समावेशी समाज के लक्ष्य को पूर्ण करने मे सहायता करता है.
जन सेवा केंद्र पर क्या-क्या काम होता है (उपलब्ध सेवाएं)
अधिकांश लोग यह नहीं जानते है कि आखिर जन सेवा केंद्र पर क्या क्या काम होता है. तो इस Article के माध्यम से हम आपको जन सेवा केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं के बारे में विवरण प्रस्तुत करेंगे. जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:
जन सेवा केंद्र द्वारा आम नागरिकों को बहुत सारे सुधार प्रदान करती है.
- जन सेवा के केंद्र के तहत आप जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ,आवास प्रमाण पत्र जैसी कई सरकारी योजना के लिए Apply कर सकते हैं.
- जहा पहले नागरिकों को सरकारी सेवाओं के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था , वही अब जन सेवा केंद्र की सहायता से सारी सुविधाओं को online process के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते है.
- इसी के साथ आप जन सेवा केंद्र के जरिए आप Flight ticket booking और गैस booking भी कर सकते है.
- जन सेवा केंद्र के माध्यम से mobile, DTH recharge,इलेक्ट्रिसिटीबिल bill जैसे बहुत सारे बिल का भुगतान भरने की सुविधा दी जाती है.
- इसके साथ-साथ आप अपने Online काम करके समय की बचत भी कर सकते है
- जन सेवा के केंद्र के जरिए आप खाते में पैसा जमा और निकालने की सुविधा भी प्रदान की जाती है .
- इसके अलावा भी आप कई सारी सुविधा जन सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जाती है.
जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस (जन सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगेगा)
अगर आप भी यह जानना चाहते है कि जन सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगेगा,इसके लिए हम यहां आपको जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस के बारे में बताएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जन सेवा केंद्र खोलने में सरकार द्वारा कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है. परंतु jan seva Kendra को आप ऐसे ही नहीं खोल सकते है . इसके लिए सरकार द्वारा कंपनी निर्धारित की गयी है. आपको अपने जिले में जन सेवा केंद्र को खोलने वाली Company को ढूंढना होगा. इसके बाद आपको उनके द्वारा दिए गए portal पर Ragister करना होगा. इसमें लगने वाली जो भी फीस होगी वह company द्वारा ही निर्धारित की जाएगी.
Read Also:- अपने राज्य की वोटर लिस्ट डाउनलोड करें
जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
जो भी नागरिकों जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं,तो हम आपको इसकी पूरी Process बताने जा रहे है. आप इस Process को step By Step Follow कर सकते है.
जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु आप सबसे पहले इसकी official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
- यहां आपको Apply Option दिखाई देगा. आप इस पर click करे.
- इस पर Click करते ही आपके सामने कई 4 option Open हो जायेंगे.
- यहां आपको new Registration Option पर Click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new Page Open होगा.
- जहां पर आप application type को select करे.
- Next step पर आप अपना mobile number डाले इसके साथ ही captcha code enter कर सबमिट करे.
- अब इसके बाद आपको OTP verify करना होगा.
- आपके सामने इसके बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा.
- जिसे आप सही सही भरकर, इसमें मांगे गए सभी दस्तावेजों को scan करके upload करना है.
- अब आप इस Form को submit कर दे.
- अब आपके सामने एक रसीद मिलेगी, जिसे आप save करके रख ले.
FAQ’s Jan Seva Kendra Registration 2024
Q. जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु आप सबसे पहले इसकी official Website https://register.csc.gov.in/ पर visit करे.
Q. जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट बताए?
Ans जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ हैं.
Q. जन सेवा केंद्र का टोल फ्री नंबर बताए?
Ans जन सेवा केंद्र का टोल फ्री नंबर 1800 3000 3468 है.