हमारे देश में बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए सरकार द्वारा इन पर लगाम कसने हेतु विभिन्न नई तकनीको का विकास किया जा रहा है. जैसे कि हमारे देश में कितने ही Mobile Users ऐसे है, जो Fraud Connections लेकर लोगो के साथ ठगी करते है. तो ऐसी स्थिति में दूरसंचार विभाग द्वारा Sanchar Saathi Portal 2024 को launch किया गया है. इस Portal की सहायता से सरकार मोबाइल यूजर्स को फ्रॉड से बचाने का भरसक प्रयास कर रही है. लेकिन अधिकांश लोगो को इस बारे में जानकारी नहीं है . तो आइए हम आपको इस Article के जरिए Sanchar Saathi Portal 2024 से जुड़ी कई विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे. इसके बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे …
Read Also:- सहज जन सेवा केंद्र क्या है, कैसे खोले, सेवाएं, पैसा, रजिस्ट्रेशन सब जाने
संचार साथी पोर्टल क्या है @sancharsaathi.gov.in
हमारे अधिकांश पाठक यह जानना चाहते थे कि आखिर संचार साथी पोर्टल क्या है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Sanchar Saathi Portal को launch किया है. यह Portal खोए हुए या चोरी किए जा चुके mobile को block करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है. संचार साथी पोर्टल में और भी कई ऐसे modules को add किया गया है ,जिनमे CEIR, TAFCOP KYM, RICWIN, KYI,Chakshu प्रमुख है.CEIR module की मदद से आप चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को पता लगा सकते है.
आपको बता दे कि CEIR module की सहायता से अभी तक पूरे देश में 15,24,038 mobile blocked कर दिए गए है. वही खोए हुए कुल 8,32,420 mobile trace किये जा चुके है. इसी के साथ recovered mobile की कुल संख्या 1,18,512 हो गई है.वही TAFCOP module से आप एक mobile User के नाम पर कितनी sim activate है इसकी जांच करने की सुविधा प्रदान करता है. अगर इनमे से कोई नम्बर आपका नही है तो आप उसे block भी करवा सकते है.
Read Also:- अयोध्या राम मंदिर में जाने से पहले करें दर्शन रजिस्ट्रेशन
Sanchar Saathi Portal 2024
Article Name | Sanchar Saathi Portal 2024 |
शुरुआत | टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा |
प्रक्रिया | Online |
लाभ | User को खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक और ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करना |
अधिकारिक वेबसाइट | https://sancharsaathi.gov.in/ |
विभाग | दूरसंचार विभाग |
Launch date | 16 may 2023 |
संचार साथी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
अब आइए हम यह जानते है कि संचार साथी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं क्या क्या है. यह इस प्रकार निम्नलिखित है:
- संचार साथी पोर्टल के जरिए आप अपने चोरी हुए mobile को trace कर सकते है.
- अगर आपको यह लगता है कि कोई number fraud Number है तो आप इसे भी ब्लॉक भी कर सकते है.
- इस Portal की मदद से आपके नाम पर कितने सिम alloted है, इसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- संचार साथी पोर्टल के माध्यम से दूरसंचार विभाग मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजता है. अगर यूजर इस कोड को बार-बार सत्यापित करने में विफल रहता है तो इस तरह के मोबाइल नंबर को फर्जी मानकर कनेक्शन को काट दिया जाता है.
- संचार साथी पोर्टल में नागरिक केंद्रित सेवाएँ के अंर्तगत चक्षु module की सहायता से आप संदिग्ध धोखधड़ी संचार की रिपोर्ट करना, CEIR की सहायता से अपने खोए हुए mobile को block करना. TEFCOP की सहायता से अपनेmobile connection के बारे में जानना ,KYM module की मदद से अपने मोबाईल/ IMEI सत्यापन के बारे में जानना. रिकविन मॉड्यूल के माध्यम से भारतीय नंबर के साथ आने वाली international calls की रिपोर्ट इत्यादि सेवाए भी इस पोर्टल में शामिल है.
Sanchar Saathi Portal पर फ़ोन कैसे ब्लॉक करें
अगर आप Sanchar Saathi Portal पर फ़ोन कैसे ब्लॉक करें के बारे में जानना चाहते है, तो हम आपको यहां इसकी process बताने जा रहे, इस process को step by Step follow करके आप आसानी से अपना फोन block कर सकते है..
- Sanchar Saathi Portal पर फ़ोन ब्लॉक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
- दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का home Page Open होगा.
- इस होम पेज पर आप Citizen Centric Services के option पर click करे.
- अब यहां आप Block Your Stolen/Lost Mobile CEIR के option पर click करे.
- अब आप यहां दिए गए पेज पर Block Stolen/Lost Mobile के option पर click करे.
- यहां आपको अपने इस खोए हुए स्मार्टफोन की जानकारी दर्ज करनी होगी. जैसे Device Information,Lost Information, Mobile Owner’s Personal Details Device Information.Mobile Number, IMEI Number, Device Brand Device Model, Upload Invoice इत्यादि.
- इसके बाद Lost Information में Lost Place, Lost Date, State, District, Police Station, Police Complaint Number, Upload Police Complaint आदि की भी जानकारी दर्ज करे.
- अब आप Mobile Owner’s Personal Details में Name, Address, Email ID Captcha दर्ज करे.
- फिर OTP के लिए आप अपने दूसरे किसी मोबाइल नंबर को दर्ज कर Get OTP option पर Click करें.
- OTP varification के बाद आपको Declaration पर टिक लगाकर आगे Submit option पर क्लिक करना है.
- अब आपके पास एक unique application Reference ID मिलेगी , इसका use कर आप अपने डिवाइस को अनब्लॉक एवं अपने आवेदन का स्टेट्स check करने के लिए कर सकते हैं.
Sanchar Saathi Portal पर अनब्लॉक कैसे करें
इसी के साथ अगर आप अपना mobile block करवा लिया है और आप इसे अब अनब्लॉक करवाना चाहते है, तो इसके लिए आप Sanchar Saathi Portal पर अनब्लॉक कैसे करें की नीचे दी गई process को step by Step Follow करे.
- Sanchar Saathi Portal पर अनब्लॉक करने के लिए आप सबसे पहले संचार साथी पोर्टल की official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
- दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का home Page Open होगा.
- इस home page पर आप Un-Block Found Mobile के option पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक new Page Open होगा. इस पर फोन की रिक्वेस्ट आईडी, फोन नंबर और अनब्लॉकिंग का कारण बताना होगा.
- इसके बाद आपको दिया गया Captcha Code दर्ज कर OTP प्राप्त करने हेतु mobile number दर्ज करना होगा.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको दर्ज Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- तो इस तरह आप अपने block mobile को अनब्लॉक कर सकते हैं।
FAQ’s Sanchar Saathi Porta Mobile Block
Q. Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट बताए?
Ans Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ है।
Q. संचार साथी पोर्टल को किसने लॉन्च किया?
Ans संचार साथी पोर्टल को दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लॉन्च किया गया है.
Q. संचार साथी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Ans संचार साथी पोर्टल का उद्देश्य खोए हुए और चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करना है.