महतारी वन्दन योजना पेमेंट स्टेटस:- मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में गठित हुई नई सरकार ने भी राज्य की महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा और सहायता देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में “Mahtari Vandana Yojana” की शुरुआत की है. मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए “लाडली बहना योजना” की शुरुआत की थी, इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह सरकार द्वारा 1200 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” के अंतर्गत प्रतिवर्ष लाभार्थी महिला को 12,000 रुपए दिए जाएंगे. “महतारी वंदन योजना” महिला एवम् बाल विकास विभाग के अंतर्गत शुरू की गई है. “Mahtari Vandana Yojana” के लिए सरकार ने एक ऑफिशियल वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ जारी की गई है.
तो अब आप ये सोच रहे हैं कि इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा, तो हम आपको हमारे इस आर्टिकल में बताएंगे कि महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति, महतारी वंदना योजना स्टेटस, पेमेंट, आवेदन स्थिति कैसे देख सकते हैं. तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए और नई सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कीजिए…
महतारी वंदन योजना क्या है
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए बनाई गई है. इस योजना ने आवेदन करने वाली महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए की राशि दी जाएगी. इस योजना के जरिए सरकार प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, जिससे महिलाओं को उनके पिता या पति पर आश्रित ना रहना पड़े. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत करीब 70 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस योजना में प्रदेश की 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
महतारी वंदन योजना के लाभ
- महतारी वंदन योजना के क्या फायदे महिलाओं को होने वाले हैं, वो जान लेना जरूरी है….
- * Mahtari Vandana Yojana राज्य स्तर पर महिलाओं के जीवन में सुधार करने का एक प्रयास है.
- * Mahtari Vandana Yojana के तहत प्रतिमाह महिलाओं को 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
- * महतारी वंदन के अंतर्गत प्राप्त होने वाली राशि सीधे बैंक खातों में जमा होगी.
- * Mahtari Vandana Yojana से मिलने वाली राशि का उपयोग महिलाएं अपने स्वास्थ्य और निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर पाएंगी.
- * Mahtari Vandana Yojana के जरिए महिलाओं की वित्तीय स्थिति को सुधारने का प्रयास महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद होगा.
Mahtari Vandana Yojana की पात्रता
Mahtari Vandana Yojana में आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें हैं, यदि आप उन शर्तों को पूरा करते हैं, तो ही इस योजना में आवेदन कर पाएंगे.
- * Mahtari Vandana Yojana का लाभ लेने के लिए महिला का छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना जरूरी है.
- * इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाएं ही उठा सकती हैं.
- * लाभार्थी महिलाओं के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए या उससे कम होना चाहिए.
- * महिलाओं की आयु 23 से 60 वर्ष तक होना चाहिए.
- * महिलाएं पूर्व में किसी दूसरी सरकारी योजना का लाभ ना ले रहीं हो.
- * महिला या उसके परिवार का सदस्य सरकारी कर्मचारी ना हो.
महतारी वंदन योजना भुगतान स्थिति कैसे चेक करें
अब Mahtari Vandana Yojana Payment Status अब आपको हम बताएंगे की सारी प्रक्रिया के बाद योजना के भुगतान की स्थिति कैसे चेक करना है.
- महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के लिए जारी की वेबसाइट को खोलिए.
- वेबसाइट में आवेदन की स्थिति विकल्प को चुनें.
- इसके बाद आपके सामने भुगतान की स्थिति देखने के लिए कई तरह के विकल्प होंगे.
- इसमें मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और लाभार्थी क्रमांक के जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.
- मोबाइल नंबर के जरिए भुगतान स्थिति देखना है तो पहले मोबाइल नंबर डालिए, ये वही मोबाइल नंबर हो जो आपने आवेदन करते समय फॉर्म में भरा था.
- इसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें.
- आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद, आपको महतारी वंदन योजना के आवेदन और भुगतान की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी.
महत्वपूर्ण लेख
FAQ‘s महतारी वन्दन योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
Q. महतारी वन्दन योजना का लाभ दिल्ली की महिला को भी मिलेगा?
Ans. नहीं, सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी महिलाएं ही इस योजना का लाभ ले सकती हैं.
Q. महतारी वंदन योजना में जाति का बंधन भी है?
Ans. नहीं, सरकार ने इस योजना के लिए किसी जाति विशेष का बंधन नहीं रखा है.
Q. अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ?
Ans. छत्तीसगढ़ राज्य की विवाहिता महिलाएं ही महतारी वंदन योजना का लाभ ले पाएंगी.