Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महतारी वंदन योजना स्टेटस कैसे चेक करें | Mahtari Vandan Yojana status 2024

Chhattisgarh सरकार द्वारा राज्य की सभी विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया गया है. इस Yojana को लेकर Chhattisgarh राज्य की महिलाएं काफी उत्साहित है. अभी तक 36 लाख महिलाओ ने आवेदन form भर दिया है. अगर आपने भी Mahtari Vandana Yojana form भरा है .और आप महतारी वंदन योजना स्टेटस चेक करना चाहते हैं. तो इसके लिए सरकार द्वारा एक Web portal https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in/ Launch किया है. इसके माध्यम से आप घर बेठे ही आसानी से Mahtari Vandana Yojana status check कर सकते है. तो इस Article के जरिए हम आपको महतारी वंदन योजना स्टेटस कैसे चेक करें की पूरी process को विस्तार पूर्ण बताने जा रहे है. इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े..

ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कैसे करें

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के लाभ

CG महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाएं सबसे पहले महतारी वंदन योजना के लाभ बारे में भी जान ले. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:

  • छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर वर्ष 12,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के अंर्तगत गरीब, विधवा, परित्यक्त महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी, ताकि वे आत्मनिर्भर के साथ साथ सशक्त भी बनेगी.
  • जो भी महिलाए 1000 रूपये तक की पेंशन प्राप्त कर रही है ,वह भी छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का लाभ उठा सकती है.
  • इस योजना के अंर्तगत आर्थिक सहायता के रूप में दी जाने वाली सहायता राशि महिलाओं के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी .
Article nameमहतारी वंदन योजना स्टेटस कैसे चेक करें 
राज्य छत्तीसगढ़
शुरूआत 5 फरवरी 2024
अधिकारिक वेबसाइट https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in/
प्रक्रियाOnline 
लाभार्थीराज्य की सभी महिलाएं
उद्देश्यमहिलाओ को समान अधिकार और आत्मनिर्भर बनाना

महतारी वंदन योजना की आवेदन स्थिति कैसे चेक करें 

अगर आप भी महतारी वंदन योजना की आवेदन स्थिति कैसे चेक करें की Process के बारे में जानना चाहते है, तो हम आपको यहां इसकी एक आसान सी Process बताने जा रहे है. जिसे आपको step by step follow करना है.

  • महतारी वंदन योजना की आवेदन स्थिति चैक करने के लिए आप सबसे पहले छत्तीसगढ सरकार की official website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
  • दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
  • इस होम पेज पर आप menu bar पर click करें . इस पर Click करते ही आपके सामने कुछ option Open होंगे.
  • यहां पर आपको आवेदन की स्थिति पर click करना है. अब इसके बाद एक और New page open होगा.
  • अब यहां आप अपना मोबाइल नंबर भरें जो फॉर्म भरते समय डाला गया था. इसके बाद captcha Code को भरे और submit button पर click करे.
  • अब आपकी स्क्रीन पर महतारी वंदन योजना की आवेदन स्थिति खुल जाएगी . यहां से आप आसानी से अपना status को check कर सकते है.

ये लेख भी पढ़ें:-

महतारी वंदन योजना स्टेटस कैसे चेक करेंमहतारी वंदन योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें
महतारी वंदन पेमेंट स्टेटस चेक करेंमहतारी वंदन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Cg Nic Khadya (छत्तीसगढ़ राशन कार्ड चेक करें)Cg Ration Card Download

FAQ’s Mahtari Vandana Yojana Status 2024

Q. महतारी वंदन योजना की आवेदन स्थिति कैसे चेक करें ?

Ans महतारी वंदन योजना की आवेदन स्थिति चैक करने के लिए आप सबसे पहले छत्तीसगढ सरकार की official website https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर visit करे.

Q. छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

Ans छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर वर्ष 12,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

Q. महतारी वंदन योजना की अधिकारिक वेबसाइट बताएं?

Ans महतारी वंदन योजना की अधिकारिक वेबसाइट 

https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in/ है.

Leave a Comment