Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Ration Card Download 2024 | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को यह बात मालूम है कि Ration Card उनके लिए कितना उपयोगी दस्तावेज है। Ration Card के माध्यम से निर्धन एवं मध्यम वर्ग के लोगो को सरकार द्वारा उचित मूल्य पर गेहूं, चावल, दाल, चीनी, केरोसिन आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। अब छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी राशनकार्ड धारियों के लिए Digital Ration Card Online Download करने की सुविधाएं प्रदान की है। अगर आपका Ration Card कार्ड कही गुम गया है। तो ऐसी Condition में आप ऑनलाइन वेब पोर्टल (khadya.cg.nic.in) के माध्यम से अपना Cg Ration Card Download 2024 कर सकते है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Cg Ration Card Download, छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, से जुड़े सभी विषयों के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है ।इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े…

also Read:- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची CG

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड 

छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशन कार्ड को तीन भागों में जारी किया गया है। जिनके नाम APL , BPL और AAY Ration Card है। अगर बात करे छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड के आंकड़ों के बारे में , तो बता दे कि छत्तीसगढ के सभी जिलों के राशन कार्ड की कुल संख्या 7468568 है। वही राशन कार्ड के कुल लाभार्थी 26606983 है। इनमे अन्त्योदय की कुल राशन कार्ड संख्या 1465710, और लाभार्थी 4217363 है। APL राशन कार्ड की कुल संख्या  889269 है तथा कुल राशन कार्ड लाभार्थी 2867399 है। अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है और आपने Ration Card बना लिया है।

अब आप अपना छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है । तो इसके लिए अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब आप घर बैठे ही खाद्य आपूर्ति की official website के माध्यम से अपना छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। तो आईए बताते है इस प्रक्रिया के बारे में आपको….

Read Now:- जनभागीदारी राशन कार्ड देखें

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड | CG Khadya 2024

Article nameछत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
राज्य छत्तीसगढ 
विभाग खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ शासन
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइट https://khadya.cg.nic.in/
Toll free number 1800-233-3663 या 1967 
सूची देखने का तरीकाOnline 

Cg Ration Card Download PDF 

अगर आप Cg Ration Card Download PDF में प्राप्त करना चाहते है । तो इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए process को follow करके Cg Ration Card को PDF format में Download कर सकते है। इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ राशन विभाग की official वेबसाइट https://khadya.cg.nic.in/ पर विजिट करना होगा। यहां आपको Ration Card Download  करने का option नजर आएगा । उसे click करने के बाद आपको PDF / Print ऑप्शन को select करके आप अपना डिजिटल Cg Ration Card Download PDF कर सकते है। तो इसे आसानी से घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop के जरिए Download कर सकते हैं। तो आइए बताते है आपको इस प्रोसेस के बारे में…

Also Read: Hariyalo Rajasthan GEO Tagging Plant ID एवं सर्टिफिकेट  कैसे डाउनलोड करें

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताएंगे कि छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें। अधिकांश लोगो को इस बारे में जानकारी नहीं होती है। जिसके कारण वे इन सुविधाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते है । तो अब हम आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, की पूरी प्रक्रिया को सरल भाषा में स्टेप by स्टेप समझाएंगे । जिससे आप इन सभी सुविधाओ का घर बैठे ही लाभ ले पाए।

  • छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ शासन की official website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करें

इस Link पर क्लिक करते ही आपके सामने Website का Home Page Open होगा। 

  • आपको इस home page पर दिए गए ऑप्शन “जनभागीदारी ” पर click करना है।
  • अब आपके सामने बहुत सारे options दिखाई देंगे । आपको यहां “राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी वाले” बॉक्स के अंर्तगत “राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी” का option दिखाई देगा। आप इसे select करे।

Also Read: Ladli Behna Awas Yojana First Installment Date, जानें पहली किस्त कब जारी होगी

  • इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी । यहां आपको अपने जिले का नाम select करना है।
  • अपने जिले का नाम select करने के बाद आपके सामने जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विकासखंड की लिस्ट दिखाई देगी।आपको यहाँ अपने विकासखंड का नाम select करना है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्रामीण को select करे।और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो शहरी विकासखंड को select करे।
  • अब विकासखंड के अंतर्गत संचालित सभी राशन दुकान का नाम आपके सामने दिखाई देगा। 
  • यहां आपको अपनी राशन दुकान का नाम खोजना है । इसके बाद अपनें राशन कार्ड का प्रकार select करना है। AAY, BPL, निराश्रित में से जो भी आपका Ration Card है।
  • इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए राशन कार्ड के अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारियों की लिस्ट आपके सामने दिखाई देगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम खोजकर Ration Card ऑप्शन में दी गई संख्या पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप Ration Card संख्या पर क्लिक करते है तो आपके सामने Ration card का पूर्ण विवरण खुल जाएगा । इसके साथ ही साथ आप राशनकार्डधारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकारी भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको यहाँ right side में ऊपर PDF / Print ऑप्शन को select करके आप  अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

तो इस तरह आप ऊपर दी गई process को follow करके छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड घर बैठे ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
BPL Ration Card List CG 2024छत्तीसगढ़ खाद्य राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करें
डिजिटल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करेंवन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा
Vinesh Phogat Biography in Hindi
PM Awas Yojana Gramin List CG 2023-24CG Birth Certificate Registration
CG Rojgar Panjiyan Form 2024BPL Ration Card List CG 2024

Leave a Comment