Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Pension Status 2024 : झारखण्ड पेंशन स्टेटस चेक करें | GPF / CPS/ PRAN Number

देश के सभी राज्यों में सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन (Pension) देने का प्रावधान है. ठीक उसी तरह से झारखंड राज्य के शासकीय कर्मचारियों को भी सेवानिवृत होने के बाद पेंशन मिलती है, जिससे वे आगे के जीवन को आसानी से व्यतीत कर सकें. झारखंड राज्य में कार्यरत और अपनी नौकरी से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को सरकार द्वारा एक
GPF / CPS/ PRAN Number
अलॉट की जाती है. अब बात आती है कि इस PRAN Number संख्या का क्या महत्व है और ये किस तरह से पेंशन पाने में मदद करती है. दरअसल अब झारखंड सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है. जिसके माध्यम से पेंशनर घर बैठे Jharkhand Pension Status 2024 चेक कर सकते है।

इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कौन सी प्रक्रिया से आप अपने पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं और झारखण्ड पेंशन स्थिति चेक कर सकते हैं. Jharkhand PRAN Status और पेंशनर्स से जुडी सेवाओं को कैसे ऑनलाइन देख सकते है।

झारखण्ड कर्मचारी पेंशन पोर्टल | jkuber.jharkhand.gov.in

झारखंड सरकार के निर्देशानुसार वित्त विभाग द्वारा कर्मचारी पेंशन पोर्टल की शुरुआत की गई है, इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी अपनी पेंशन संबंधित सभी सेवाओं का लाभ उठा सकता है. कर्मचारी पेंशन पोर्टल झारखण्ड पर उपलब्ध सेवाओं के माध्यम से पेंशन भोगी कर्मचारी सभी जानकारी जैसे Jharkhand Pension Status प्राप्त कर सकता है. बता दें कि पेंशन प्राप्त करने के लिए कम से कम 10 साल की सेवा अवधि होना अनिवार्य है. जानिए झारखंड कर्मचारी पेंशन पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं…

  • Treasury Application (ट्रेजरी एप्लीकेशन) (E-Treasury)
  • DDO Level Bill Entry (e-Bill)
  • Integrated Fund Management System (e-allotment)
  • Jharkhand e-GRAS
  • Kuber Treasury MIS (e-Dashboard)
  • Kuber Pay Slip (e-pay slip)
  • Online Budget COBT (e-budget)
  • e-Pension Portal
  • Kuber Employee Portal
  • GPF Accounting System (e-gpf)
  • IFMS User Manuals
  • Finance Portal
  • Debt Management System 

Jharkhand Pension Status Check 

झारखंड राज्य के किसी पेंशन भोगी कर्मचारी को अपनी पेंशन का स्टेटस देखने के लिए पहले पेंशन पाने हेतु आवेदन करना अनिवार्य है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं की पेंशन पाने के लिए पोर्टल पर आवेदन कौन कर सकता है, हम आपको बताएंगे कि वे कौन से कर्मचारी हैं जो झारखंड में पेंशन पाने के हकदार हैं. झारखण्ड के सभी राज्य सरकार के कर्मचारी पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • राज्य के अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षक पेंशन पाने के हकदार हैं. 
  • हाई कोर्ट के सेवानिवृत उच्च न्यायाधीश.
  • लोक न्यायालय के  न्यायाधीश.
  • राज्य के विधायक.

* चेयरमैन, उप –चेयरमैन  एवं झारखण्ड लोक सेवा आयोग एवं अधिकरण के सदस्य, जो झारखण्ड प्रशासनिक सेवा एवं विधायिका से प्रतिनियुक्त हुए हैं.

Jharkhand Pension Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

अब आपको पेंशन की स्थिति देखने के लिए पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद ही आप अपनी पेंशन का स्टेटस देख सकते हैं. तो हम आपको बताते हैं Jharkhand Pension Portal पर Registration करने कि क्या प्रक्रिया है. 

  • सबसे पहले आवेदक को ई-पोर्टल पर विजिट करना है.
  • उसके बाद कर्मचारी सेवा पोर्टल पर कर्मचारी पंजीकरण (Employee Registration) पर क्लिक करें.
Jharkhand Pension Registration
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई जानकारी आपको भरना है.
  • जी पी एफ/सी पी एस संख्या, मोबाइल नंबर को अपडेट हो आपके बैंक खाते और पैन कार्ड के साथ.
  • जन्मतिथि, नया पासवर्ड, उसके बाद अपने जो पासवर्ड डाला है, उसे दुबारा भरना है और कन्फर्म करना है.
  • आपको OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है, आपको अपडेटेड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा.
  • आपको फॉर्म के दिया गया Captcha Code भरना है और रजिस्टर्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. 
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको अपने नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करना है, इस प्रक्रिया से आप झारखण्ड पेंशन पोर्टल पर पंजीकरण कर पाएंगे। चलिए अब जानते है कि Jharkhand Pension Status Online कैसे चेक कर सकते है।

Jharkhand Pension Status 2024 ऑनलाइन कैसे चेक करें।

  • इसके बाद आपको कर्मचारी लॉगिन का विकल्प चुनना है.
  • आपसे मांगी गई जानकारी को इसमें भरना है. 
  • यदि आप कर्मचारी लॉगिन के विकल्प को चुनते हैं तो आपसे GPF/CPS नंबर मांगा जाएगा और इसमें आपको वो पासवर्ड डालना है जो आवेदन करने की प्रक्रिया के दौरान आपने बनाया था.
  • इसके बाद एक कोड दिया गया है, जिसे भरकर लॉगिन कर देना है.
  • अब आप अपनी पेंशन की पूरी स्थिति देख सकते हैं.

Leave a Comment