Haryana राज्य सरकार द्वारा जो नागरिक मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग (दिव्यांग) है. उन नागरिकों के लिए विकलांग पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत सरकार दिव्यांग नागरिकों को 1 जनवरी 2024 से 3000 रू. की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. अगर आपने भी Viklang Pension Yojana के लिए आवेदन किया है. और आप विकलांग पेंशन लिस्ट हरियाणा में अपना नाम check करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप घर बेठे ही आसानी से online process के माध्यम से Viklang Pension List Haryana में अपना नाम देख सकते है. तो आइए इस Article के जरिए हम आपको Haryana Divyang Pension List online check से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे. इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े..
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन/ वृद्धावस्था सम्मान पेंशन लिस्ट
विकलांग पेंशन हरियाणा 2024
विकलांग पेंशन हरियाणा 2024 योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य के विकलांग लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करके आत्मनिर्भर और मजबूत बनाना है. इस Yojana के तहत सरकार विकलांग लोगों को 1800 रूपये प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी जिसे अब बढाकर 3000रू. कर दिया गया है. अगर आप भी दिव्यांग पेंशन हरियाणा 2024 के लिए online आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आप इसकी Official Website pension.socialjusticehry.gov.in पर Visit कर सकते है.
Article name | हरियाणा विकलांग पेंशन लिस्ट |
विभाग | हरियाणा |
लाभार्थी | हरियाणा के सभी दिव्यांग नागरिक |
उद्देश्य | दिव्यांग नागरिकों को पेंशन प्रदान करना |
वर्ष | 2024 |
अधिकारिक वेबसाइट | pension.socialjusticehry.gov.in |
प्रक्रिया | Online |
लाभ | हरियाणा में विकलांग पेंशन योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 3000 रुपये हर महीने दिए जाते हैं |
हरियाणा दिव्यांग लाभार्थी पात्रता
अब हम आपको हरियाणा दिव्यांग लाभार्थी पात्रता बताने जा रहे है. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:
- हरियाणा दिव्यांग लाभार्थी राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक कम से कम 60% विकलांग होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक को विकलांगता का प्रमाण पत्र देना होगा.
- आवेदक राज्य की किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रहा है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है .
- यदि कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना की वजह से विकलांग हो गया है तो वह भी इस योजना के लिए पात्र होंगे .
हरियाणा विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें
अब हम आपको हरियाणा विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें की पूरी process बताएंगे. इस process को आप step by Step Follow कर सकते हैं:
- हरियाणा विकलांग पेंशन लिस्ट चैक करने के लिए आप इसकी official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाए.
- दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
- इस होम पेज पर आपको लाभार्थीयों की सूची देखें का option दिखाई देगा. आप इस option पर क्लिक करें.
- इस option पर click करते ही आपके सामने New Page Open होगा.
- इस पेज में आपको जिला, क्षेत्र, खंड/नगरपालिका, गाँव/वार्ड/सेक्टर, पेंशन का नाम, एवं captcha Code दर्ज करके “submit” button पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने हरियाणा विकलांग पेंशन लिस्ट खुलकर आ जायेगी.
- तो इस तरह आप आसानी से हरियाणा दिव्यांग पेंशन लिस्ट चैक कर सकते है.
FAQ’s हरियाणा विकलांग पेंशन लिस्ट 2024
Q. हरियाणा विकलांग पेंशन योजना के तहत विकलांग व्यक्तियों को कितने रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?
Ans इस योजना के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों को 1800 रूपए मासिक पेंशन प्रदान की जाती है.
Q. हरियाणा विकलांग पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट बताए?
Ans .हरियाणा विकलांग पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in है.
Q. हरियाणा विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें ?
Ans हरियाणा दिव्यांग पेंशन लिस्ट चैक करने के लिए आप इसकी official Website pension.socialjusticehry.gov.in पर visit करे.