Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ration Card Download Jharkhand 2024 | आहार झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड करें

झारखंड खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा Ration Card से जुड़ी सभी जानकारियों को Online Portal पर जारी कर दिया गया है। इस Portal के माध्यम से आप न केवल Jharkhand Ration Card के लिए Apply कर सकते है ,बल्कि Jharkhand Ration Card Download भी कर सकते है । अगर आपका Ration Card बन चुका है और आप इसे Download करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है। क्योंकि अब आप  खाद्य विभाग की Official website (aahar.jharkhand.gov.in) के माध्यम से घर बैठे ही Jharkhand Ration Card Download कर सकते है । तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? से जुड़ी जानकारियां विस्तारपूर्ण उपलब्ध कराने जा रहे है । तो इसके बारे में जानने के  लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े….

Also Read:- Aahar पीडीएस झारखंड मासिक वितरण एवं आवंटन रिपोर्ट

झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड 

Ration Card प्रत्येक राज्य के नागरिक के लिए एक बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है। Ration Card के माध्यम से निर्धन वर्ग के परिवारों को कम अथवा उचित मूल्य पर गेहूं ,चावल, तेल ,केरोसिन आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। वही बात करें अगर Jharkhand Ration Card की, तो आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड के सभी जिलों के राशन कार्डधारियो की कुल संख्या  6,85,379  है तथा कुल लाभार्थी 2,64,25,385 है। अगर आपने भी हाल ही में Jharkhand Ration Card के लिए Apply किया है और अभी तक आपका Ration Card बनकर नहीं आया है । तो अब आप अपना झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक आसान सी Process Follow करनी होगी । तो आइए जानते है इस Process के बारे में …

ये भी पढ़े:- आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट

PDS Jharkhand Ration Card

आर्टिकल name झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
राज्यझारखंड
विभागखाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
प्रक्रियाOnline 
लाभार्थीसभी झारखण्ड वासी
अधिकारिक वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/ 
Toll free number 18003456598

Aahar Jharkhand Ration Card Download

अगर आपका झारखंड Ration Card अचानक कही गुम गया है। और किसी ने आपसे Ration Card  दस्तावेज की demand की है। तो इसके लिए अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं। क्योंकि अब आप झारखंड राज्य के खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की official website https://aahar.jharkhand.gov.in/  पर जाकर बड़ी ही आसानी से आहार झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Aahar Jharkhand Ration Card Download  करने की online प्रक्रिया को सरल भाषा में बताने जा रहे हैं। जिसे follow करके आप घर बैठे  ही अपने Mobile या Laptop की सहायता से Aahar Jharkhand Ration Card Download  कर सकते हैं।

झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

अब इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें। तो Jharkhand Ration Card Download करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप follow करे । 

  • झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की Official website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • इस link पर click करते ही आपके सामने इस website का home page open होगा।
  • अब आपको इस होम page पर Left Side के मेनू पर click करना है ।
  • आपके सामने दिए गए option ” लाभुक के कार्ड की जानकारी” के अन्तर्गत “राशनकार्ड विवरण ” के option पर click करना है।
  • यहां आगे अब आपको अपना District, Block, Village / Ward select  करना है।
  • इसके बाद Ration card No. दर्ज कर, Captcha भरना है। 
  • अब आप यहां दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें। Submit button पर click करते ही आपका झारखंड राशन कार्ड की डीटेल open हो जाएगी ।
  • राशन कार्ड की जानकारी check करने के बाद अब इसे download करना है। तो आप इसके लिए सबसे ऊपर प्रिंट का icon दिखाई देगा। आप इसे select करे।
  • अब यहाँ एक और नया पेज open होगा। Destination option में Save as PDF Option को select करे । इसके बाद सबसे नीचे Save button को select करके झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

तो इस तरह ऊपर दी गई process को follow करके आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही अपना झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके अतिरिक्त अगर आप झारखंड राशन कार्ड से जुड़ी कोई भी पूछताछ करना चाहते हैं । तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
Ration Card Status Jharkhand 2024Jharkhand Ration Card List 2024
Digital Ration Card Downloadराशन कार्ड में नाम देखना है

FAQ’s Ration Card Download Jharkhand 2024

Q. झारखंड का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans. झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आप खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की Official website aahar.jharkhand.gov.in पर जाए। 

Q. झारखण्ड राशन कार्ड से जुड़ी शिकायत या पूछताछ हेतु टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans. झारखण्ड राशन कार्ड से जुड़ी शिकायत के लिए आप इस टोल फ्री नंबर – 18003456598 पर call कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।

Q. क्या झारखंड राशन कार्ड Mobile से भी डाउनलोड कर सकते है?

Ans.जी हां बिल्कुल झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड करने की process अब आप ऑनलाइन mobile की सहायता से भी कर सकते है।

Q. झारखण्ड राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans. झारखण्ड राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in हैं ।

1 thought on “Ration Card Download Jharkhand 2024 | आहार झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड करें”

Leave a Comment