WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BHU OPD Online Registration 2024 : (सर सुंदरलाल हॉस्पिटल) बीएचयू ओपीडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें @bhuopd.com

BHU OPD online registration 2024 (बीएचयू ओपीडी रजिस्ट्रेशन 2024 (SSH-BHU) : जब आप किसी भी बड़े अस्पताल में जाते हैं तो आप लोग वहां पर देखा होगा कि विभिन्न प्रकार के बीमारी और उनके उपचार के लिए वहां पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ( Specifically Doctor) उपलब्ध होते हैं और उनके मरीज देखने और उपचार करने का Time Period भी अलग-अलग होता है। साथ में हम यह भी देखते हैं की बहुत सारे लोग अपने नंबर आने का इंतजार करते हैं’  क्योंकि हॉस्पिटल में अधिक भीड़ होती है। इसलिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट के द्वारा अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए अस्पताल में OPD Appointment Registration सेवा उपलब्ध करवाई जाती है । जिससे मरीज निश्चित दिनांक व समय पर, डॉक्टर से ऑनलाइन या प्रत्यक्ष परामर्श ले सकता है।

आप लोगों ने BHU के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल (SSH-BHU) का नाम जरुर सुना होगा . जिसके द्वारा कोई भी रोगी (OPD) के लिए Online Registration/Appointment Booking घर बैठ कर सकता है, जिससे आपके समय की भी बचत होती है और साथ ही आप अनावश्यक भीड़ से भी बच जाते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको BHU OPD Online Registration के साथ साथ  Hospital OPD Booking,  के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी देंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े –

ये भी पढ़ें:- अटल पेंशन योजना के लाभ हानि एवं नियम जाने

BHU OPD Online Registration 2024

आर्टिकल का प्रकारबीएचयू ओपीडी
आर्टिकल का नामBHU OPD Online Registration 2024
साल2024
रजिस्ट्रेशन कौन करवा सकता हैभारत के सभी नागरिक
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन करने का शुल्क ₹30
ऑफिशल वेबसाइटclick here

ये भी देखें:- दिल्ली एम्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2024

सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल के बारे में | About Sir Sunder Lal Hospital

Sir SunderLal Hospital उत्तर प्रदेश के बनारस में स्थित एक उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान है। जहां पर कई प्रकार के गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है। हम आपको बता दें कि BHU की स्थापना 1926 में की गई थी। इसका नामकरण BHU के प्रथम उपकुलप्ति सर सुन्दर लाल के नाम पर किया गया।  

BHU Hospital में उपलब्ध सेवाएं | BHU Online Services सर सुंदरलाल हॉस्पिटल बनारस 

BHU Hospital के द्वारा निम्नलिखित प्रकार की ऑनलाइन सर्विस  ( Online Service)  रोगी को उपलब्ध करवाई जाती है जिसका विवरण नीचे दे रहे हैं –

  • किशोर क्लिनिक (BHU Adolescent Clinic)
  • एनेस्थिसियोलॉजी (BHU ANAESHTESIOLOGY OPD)
  • एचआईवी केंद्र (BHU ART CENTRE HIV OPD)
  • हृदय रोग (BHU Cardiology OPD)
  • हृदय व वक्ष संबंधी (BHU Cardiothoracic OPD)
  • त्वचा विज्ञान (BHU Dermatology OPD)
  • अंतःस्त्राविका (BHU Endocrinology OPD)
  •  गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (BHU Gastroenterology OPD)
  • जनरल सर्जरी (BHU General Surgery OPD)
  • सामान्य दवा (BHU General Medicine OPD)
  • जराचिकित्सा क्लिनिक (BHU Geriatric Clinic)
  • स्त्री रोग चिकित्सक (BHU Gynaecology Doctor OPD)
  •  रूधिर संबंधी (BHU Hematology OPD)
  • संक्रमण रोग ओपीडी (BHU Infection Disease OPD)
  • नेफ्रोलॉजी (BHU Nephrology OPD)
  • न्यूरोलॉजी जनरल ओपीडी (BHU Neurology General OPD)
  • न्यूरोसर्जरी (BHU Neurosurgery OPD)
  • ऑन्कोलॉजी सर्जरी (BHU Oncology Surgery OPD)
  • नेत्र विभाग (BHU Ophthalmo Eye OPD)
  • हड्डी रोग विभाग (BHU Orthopaedics department)
  • ओटोरहिनो ईएनटी (BHU Otorhino ENT OPD)
  • बाल चिकित्सा (BHU Paediatric medicine OPD)
  • बाल चिकित्सा सर्जरी (BHU Paediatric surgery OPD)
  • दर्द क्लिनिक (BHU Pain Clinic PAC)
  • प्लास्टिक सर्जरी (BHU Plastic surgery OPD)
  • पीएमआर और सेरिब्रल शारीरिक रूप से विकलांग (BHU PMR and Cerebral Physically challenged)
  • प्रसवोत्तर विशेष क्लिनिक (BHU Postpartum Special Clinic)
  • मानसिक रोग (BHU Psychiatric OPD)
  • रेडियोथेरेपी (BHU Radiotherapy OPD)
  • संधिवातीयशास्त्र (BHU Rheumatology OPD)
  • विशेष क्लिनिक (BHU Speciality clinic)
  • टीवी और छाती (BHU TV and chest OPD)
  • ट्रॉमा सर्जरी (BHU Trauma surgery OPD)
  • यूरोलॉजी (BHU Urology OPD)
  • घाव क्लिनिक (BHU Wound Clinic)

BHU OPD Online Registration kaise kare

  • सबसे पहले आपको  आधिकारिक पोर्टल bhuopd.com पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको  मेनू बार में online services  के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Public – Hospital Visit OPD का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर कैप्चा कोड का विवरण देना है और ”I am not a robot” के बॉक्स में क्लिक करना है।
  • इसके बाद  कैटेगरी और डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करें और check के बटन पर क्लिक करें।
  •  आपके सामने slot Booking का ऑप्शन आएगा।
  • उसमें से कोई भी स्लॉट की तारीख और समय अपने जरूरत के मुताबिक सिलेक्ट करके प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • फिर New page ओपन होगा यहां पर आपको Patient संबंधित जानकारी जैसे-
  • First Name
  • Last Name
  • Contact
  • Email Id
  • Age
  • Gender
  • Aadhar Number
  • Address इत्यादि का संबंधित जानकारी सही ढंग से दर्ज करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे 
  • अब अगले पेज पर आपको पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करना है ।
  • आप पेमेंट क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
  • पेमेंट सफलता पूर्वक होने के बाद बीएचयू हॉस्पिटल ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग की रसीद का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले।

BHU OPD Appointment Print कैसे करें?

Bhu OPD ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि हमने आपको आर्टिकल BHU Appointment Registration संबंधित Process के बारे में हमने विस्तार पूर्वक आपको बताया उसका अनुसरण कर आप आसानी bhu opd online registration पूरा कर सकते हैं। इसी के साथ आप OPD Appointment Print करने के लिए निचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर दिखाई दे रहे Print Appointment Public पर क्लिक करें।
  • रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर दर्ज करें चैप्चा कॉर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण लेख

AIIMS Online OPD Appointment Kaise Leआयुष्मान भारत योजना से होगा लाभ: पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
विकलांग सर्टिफिकेट के फायदे आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ऑनलाइन

FAQ BHU OPD Online Registration 2024

Q. बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग के समय मरीज की जानकारी देना आवश्यक है?

उत्तर: हाँ, बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग या रजिस्ट्रेशन करते समय मरीज की जानकारी देना अनिवार्य है, जैसे- नाम, आयु, लिंग, पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर संबंधित पूरा जन्म विवरण आपको देना होगा तभी जाकर आप यहां पर बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन सफलतापूर्वक कर पाएंगे

Q. क्या बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग करते समय मरीज को दिखाने के लिए दिनांक एवं समय निर्धारण किए जा सकते हैं?

Ans. : हाँ, बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग करते समय, मरीज को दिखाने के लिए दिनांक एवं समय को निर्धारित करने विकल्प आपको दिया जाता है जो आप अपने पसंद के मुताबिक सिलेक्ट कर सकते हैं।

Q. बीएचयू अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?

उत्तर: यदि किसी मरीज की गंभीर आपात स्थिति में इलाज की आवश्यकता है,  ऐसी स्थिति में इमरजेंसी वार्ड में  मरीज को शिफ्ट करने के लिए आपको बीएचयू इमरजेंसी वार्ड के बाहर बने काउंटर पर डॉक्टर की पर्ची दिखाकर, मरीज का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसके तुरंत बाद मरीज को इमरजेंसी वार्ड में  एडमिट  कर उसका उपचार शुरू कर दिया जाता है ।

Leave a Comment