विकलांग सर्टिफिकेट एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जो कि दिव्यांग व्यक्ति की शारीरिक गंभीरता को प्रमाणित करता है .सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओ का लाभ प्राप्त करने हेतु आपके पास Viklang Certificate का होना आवश्यक है. इस तरह विकलांग सर्टिफिकेट के फायदे बहुत है. अगर आपने भी अभी तक Viklang Certificate 2024 के लिए आवेदन नही किया है, तो आप जल्दी ही आप UDID के लिए Apply कर ले. क्योंकि राज्य के किसी भी विकलांग नागरिक के पास अगर Viklang Certificate नही है, तो आप दूसरी कई सारी योजनाओ से वंचित रह जाएंगे. तो हम आपको इस Article के जरिए विकलांग सर्टिफिकेट के फायदे और विकलांग सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं जैसी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है, इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…
विकलांग सर्टिफिकेट के उपयोग
अगर आप विकलांग है तो आपके पास विकलांग सर्टिफिकेट होना आवश्यक है. क्योंकि विकलांग सर्टिफिकेट के उपयोग कई जगह पर किया जाता है. Viklang Certificate होने से आप को सरकार द्वारा चलाई जा रही विकलांग योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ प्राप्त कर सकते है. रोडवेज बस ट्रेन और अन्य कई तरह के परिवहन साधनों में भी विकलांग सर्टिफिकेट होने पर विकलांगता के प्रतिशत के हिसाब से आपको काफी हद तक छूट प्रदान की जाती है. तो आइए और भी विस्तार से जानते है विकलांग सर्टिफिकेट से मिलने वाले विशेष लाभ के बारे में …
Article Name | विकलांग सर्टिफिकेट के फायदे |
विभाग | Social Security Pension |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वर्ष | 2024 |
राज्य | सभी राज्य |
उद्देश्य | दिव्यांग नागरिको को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के दिव्यांग नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.swavlambancard.gov.in/ |
विकलांग सर्टिफिकेट के फायदे क्या है
अब हम आपको विकलांग सर्टिफिकेट के फायदे क्या है के बारे में विस्तार से विवरण प्रस्तुत करने जा रहे है. जिसके बारे में जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:
- रेल किराए में छूट
- सामाजिक सुरक्षा की स्कीमें
- आयकर में छूट
- विकलांग विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना
- विकलांगता पेंशन
- राज्य परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा
- विकलांग सरकारी कर्मचारियों के लिए समूह बीमा
- सरकारी नौकरियों में आरक्षण
- सहायक उपकरण (जैसे व्हीलचेयर) या कृत्रिम अंगों की ख़रीद पर सब्सिडी
- अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण
- अनुकूलित (adapted) वाहन खरीदने पर सब्सिडी
- शिक्षित विकलांग व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता
दिव्यांग/ विकलांग सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
अगर आप भी दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप दिव्यांग/ विकलांग सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में भी जान लीजिए. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- स्थायी पता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बोनाफाइड प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- विकलांग व्यक्तियों को अपने अंग विकलांगता की दो फोटो भी होनी चाहिए
- आवेदक का passport size photograph
दिव्यांग पेंशन योजना सभी राज्यों में
विकलांग/दिव्यांग होना अब अभिश्राप नहीं है सरकार व समाज में अब इन्हे काफी सहयोग किया जा रहा है. भारत के सभी राज्यों में दिव्यांग पेंशन को अनिवार्य कर दिया गया है. अपने राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशन को चेक करने के लिए हम कुछ राज्यों के नाम दे रहें है आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर Viklang Pension चेक कर सकते है:-
विकलांग सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं
अगर आप भी विकलांग सर्टिफिकेट बनाने की योजना बना रहे है , तो हम आपको इस Article के माध्यम से विकलांग सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं की पूरी process के बारे में बताने जा रहे है. आप इस प्रॉसेस को step by Step Follow करे.
- विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप अपने राज्य की official Website पर विजिट कर सकते है। इसके साथ ही आप केंद्र सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
- जैसे ही आप official Website के link par Click करेंगे, तो आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
- आप यहां Apply for Disability Certificate & UDID Card पर क्लिक करें, आपके सामने एक new Page Open होगा.
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा. इसमें आवेदक का नाम , जन्मतिथि, पता आदि जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
- अब आखिरी में आप captcha Code भरें और save option पर Click करें .
- यह process करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर user ID और OTP आयेगा .आप इससे login करे.
- अब आपकी screen पर उपलब्ध सेवाओ/ योजनाओं की पूरी list open होगी .
- यहां आप आवेदन पत्र कॉलम में दिब्यांग प्रमाण पत्र पर क्लिक करें , इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें प्रार्थी का नाम , पिता का नाम , माता का नाम, विकलांगता प्रतिशत आदि का सही सही विवरण भरें. इसके साथ ही अपने आवश्यक दस्तावेज को भी upload करके और सबमिट करें .
- आखिरी में payment का option आएगा. आप इस process को complete करे.
- तो इस तरह आपका आवेदन successfully complete हो जाएगा.
- उपरोक्त process करके आप आसानी से विकलांग सर्टिफिकेट बना सकते है.
FAQ’s विकलांग सर्टिफिकेट के फायदे
Q. विकलांग सर्टिफिकेट बनाने का क्या उद्देश्य है?
Ans विकलांग सर्टिफिकेट बनाने का उद्देश्य दिव्यांग नागरिको को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
Q. विकलांग सर्टिफिकेट का उपयोग कहा कहा होता है?
Ans अगर आपके पास विकलांग सर्टिफिकेट है तो आप सरकार द्वारा चलाई जा रही विकलांग योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ प्राप्त कर सकते है. रोडवेज बस ट्रेन और अन्य कई तरह के परिवहन साधनों में भी आपको काफी हद तक छूट प्रदान की जाती है.
Q. दिव्यांग/ विकलांग सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या क्या है?
Ans दिव्यांग/ विकलांग सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड,राशन कार्ड,वोटर ID कार्ड,स्थायी पता प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र,बोनाफाइड प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,बैंक खाता पासबुक,विकलांग व्यक्तियों को अपने अंग विकलांगता की दो फोटो भी होनी चाहिए,आवेदक का passport size photograph है.