भारत सरकार द्वारा नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. इन्ही में से एक योजना अटल पेंशन योजना भी है ,जो कि 1 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई. Atal Pension Yojana 2024 के इच्छुक व्यक्ति को 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच निवेश करना होता है. जिसके चलते यह योजना आपको 60 वर्ष की उम्र हो जाने के बाद 1000 रूपये से लेकर 5000 रुपए तक की मासिक पेंशन प्रदान करती है. अब हमारे अधिकांश पाठक यह जानना चाहते हैं कि अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है. और 60 वर्ष बाद कितनी पेंशन मिलेगी। तो इस Article के माध्यम से हम आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.तो जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े..
अटल पेंशन योजना क्या है?
आपके जहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि अटल पेंशन योजना क्या है. तो आपको बता दे कि Atal pension Yojana एक ऐसी योजना है जिसके तहत लाभार्थी को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा.इसके बाद 60 वर्ष आयु पूरी कर लेने पर आर्थिक सहायता के रूप में हर माह Pension प्रदान की जाएगी. अगर आपकी उम्र 18 वर्ष की है, तो इस Yojana के लिए आपको 210 रूपये का premium देना पड़ेगा. और अगर आपकी उम्र 40 वर्ष की है तो आप 297 से लेकर 1454 रूपये जमा करवा सकते है.
ये भी पढ़ें:- अटल पेंशन योजना के लाभ एवं नियम 2024
Article Name | अटल पेंशन योजना 2023 |
किसकी योजना है | केंद्र सरकार |
वर्ष | 2024 |
शुरुआत | 01 जून 2015 |
उद्देश्य | वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.npscra.nsdl.co.in |
लाभार्थी | देश के वृद्ध नागरिक |
अटल पेंशन योजना के लाभ
जो भी आवेदक Atal pension Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले वह अटल पेंशन योजना के लाभ के बारे में भी जान ले. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:
- अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वृद्ध नागरिकों बिना किसी परेशानी के अपना जीवन यापन कर सकते है. रोजमर्रा के खर्चों के लिए उन्हें अब किसी के सामने हाथ नही फैलाने पड़ेंगे.
- अटल पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 60 साल के बाद प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा .
- अटल पेंशन योजना का लाभ आवेदक Mobile app के माध्यम से भी ले सकते हैं.
- इस योजना में जल्दी शुरुआत करने पर आवेदक को बहुत ही कम राशि का अंशदान करना होता है, इससे उन पर ज्यादा बोझ भी नहीं रहता है और अच्छी पेंशन भी बन जाती है .
- अटल पेंशन योजना के तहत आवेदक द्वारा जमा की गई राशि पर कोई income tax नहीं लगता, उन्हें इनकम टैक्स के सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत टैक्स पर छूट मिलती है.
- आवेदक को 1000 से 5000 रूपये तक की पेंशन रिटायमेंट के बाद मिलनी शुरू हो जाएगी, जिसका चयन वह खुद से कर सकेंगे.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कही जाने की जरूरत नही है , क्योंकी अब वह घर बैठे ही official website से आवेदन फॉर्म download कर उसे भरकर बैंक शाखा में जमा करा सकते हैं.
- लाभार्थी के बाद उसके नॉमिनी को योजना के तहत मिलने वाली राशि 1 लाख 70 हजार से 8 लाख 50 हजार रूपये तक हो सकती है.
- अगर आवेदक की 60 वर्ष से पहले या इसके बाद मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी.
उपयोगी लेख:- अटल पेंशन योजना धारक की मृत्यु होने पर क्या होगा
अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है
अब हम आपको अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है के बारे में जानकारी प्रस्तुत करवाने जा रहे है. आप नीचे दी गई सूची को देखकर अपनी सुविधा अनुसार इस योजना के लिए निवेश कर सकते है. अगर आप 18 साल के है और हर महीने 42 रुपये जमा करे तो 60 वर्ष के बाद आपको हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलेगी. वही अगर आप 84 रुपये जमा करवाते है तो हर महीने आपको 2000 की पेंशन मिलेगी. वहीं 210 रुपये जमा करने पर 5 हजार रुपये हर माह Pension के रूप में प्राप्त होगें. 40 साल के शख्स को 5000 रुपये की पेंशन के लिए 1454 रुपये जमा करने होंगे. इसी के साथ 19 साल से 39 वर्ष तक के नागरिकों के लिए भी अलग अलग अमाउंट तय किया गया है.
Age | Monthly premium | Monthly Pension (60वर्ष के बाद) |
18 वर्ष | 42 रूपये | 1000 |
18 वर्ष | 84 रूपये | 2000 |
18 वर्ष | 210रूपये | 5000 |
40 वर्ष | 1454 रूपये | 5000 |
अटल पेंशन योजना में आवेदक को केवल लाभ ही होता है। राशि जमा होने से लेकर अंत में पेंशन मिलने तक किसी प्रकार की कटौती नहीं होती है। इसलिए केंद्र सरकार की APY (Atal Pension Yojana) बहुत फायदेमंद योजना शाबित होगी।
अटल पेंशन योजना से जुड़े अन्य लेख देखें
FAQ’s अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है
Q.अटल पेंशन योजना में कितने साल तक पैसा जमा करना पड़ता है?
Ans अटल पेंशन योजना में 60 साल तक पैसा जमा करना पड़ता है.
Q.अटल पेंशन योजना कितने दिन में बंद हो जाती है?
Ans अटल पेंशन योजना में अगर आप 6 महीने तक कोई धनराशि जमा नहीं करते हैं, तो आपका account को सील कर दिया जाता है.
Q.अटल पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को कितने रुपए आर्थिक सहायता मिलती है?
Ans अटल पेंशन योजना के तहत लाभार्थी में आवेदक को 1000 से 5000 रूपये तक की पेंशन मिलती है.