Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अटल पेंशन योजना धारक की मृत्यु होने पर क्या होगा | Atal Pension Yojana Death Benefits in Hindi

केंद्र सरकार द्वारा 60 वर्ष या इससे ऊपर की आयु के नागरिकों के कल्याण के लिए अटल पेंशन योजना (APY Yojana) की शुरुआत की गई है। Atal Pension Scheme के तहत वृद्ध लोगो को एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में दी जाएगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठा रहे है तो आपका यह जान लेना बहुत जरूरी है कि अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर क्या नियम है। अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल उठ रहा है कि अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर आखिर इससे मिलने वाली पेंशन राशि के साथ क्या किया जाता है। या यह खातधारक को मिलती भी हैं या नहीं । ऐसे कई सवालों का जवाब आप भी जरूर जानना चाहते होंगे ।

तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Atal Pension Yojana Death Benefits की जानकरी देने जा रहे है। जिसमे आपको अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर क्या लाभ होगा के अतिरिक्त Atal Pension Yojana नियम, अटल पेंशन योजना के लाभ,अटल पेंशन कब तक मिलेगी के बारे में भी विस्तारपूर्ण जानकारी देंगे । तो आइए जाने इस बारे में …

Read Important Article:- Atal Pension Yojana Statement 2024

Atal Pension Yojana नियम

साल 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई Atal Pension Yojana में आप किसी भी bank account के माध्यम से Registration करवा सकते हैं । इस योजना के तहत देश के सभी नागरिक कम निवेश के साथ अपने परिवार के लोगो का भविष्य Secure कर सकते हैं। बता दे कि हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान Atal Pension Yojana से जुड़ने वाले सदस्यों का आंकड़ा 1.19 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं इस योजना के तहत कुल ग्राहक संख्या 1.35 करोड़ से ज्यादा हो गई है।अगर आप भी अटल पेंशन योजना की सदस्यता ले रखी है, तो आपका Atal Pension Yojana नियम के बारे में जानना बेहद आवश्यक है।

आप अगर चाहे तो अटल पेंशन योजना नियम आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर https://www.npscra.nsdl.co.in/ जाकर online भी देख सकते है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Atal Pension Yojana नियम के बारे में बताएंगे  । तो आइए जानते है इस बारे में ….

ये भी पढ़ें:- अटल पेंशन योजना के लाभ एवं नियम

अटल पेंशन योजना के नियम

  • Atal Pension Yojana के तहत सबसे पहले नियम के अनुसार 18 से 40 साल की उम्र के बीच के आवेदक ही इसकी सदस्यता ले सकते हैं।
  • इस योजना में आवेदक को 60 साल की उम्र तक किश्ते जमा करनी पड़ती है ।
  • Atal Pension Yojana में 60 साल उम्र के बाद हर महीने 1000 से 5000 रुपए  पेंशन आवेदक को मिलती रहेगी। 
  • आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन किसी भी बैंक अकाउंट के माध्यम से करवा सकते है।
  • वही पेंशन व किस्तों की रकम अपनी इच्छा के अनुसार घटा या बढ़ा भी सकते हैं।
  • अटल पैंशन योजना का लाभ उठाने वाले आवेदक महीने की किसी भी तारीख को पैसा जमा कर सकते हैं ।
  • आवेदक द्वारा इस योजना में किस्त न जमा कर पाने पर आपका खाता तुरंत बंद नहीं होगा ।
  • आवेदक अगर चाहे तो 60 साल के पहले भी इस योजना से बाहर निकल सकते है।

योजना से जुड़ा उपयोगी लेख:- अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है 

Atal Pension Yojana Death Benefits in Hindi

Article Name अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर क्या होगा
किसकी योजना हैकेंद्र सरकार 
लाभार्थीदेश के सभी वृद्ध नागरिक
वर्ष2024
शुरुआत01 जून 2015
उद्देश्य वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php

अटल पेंशन योजना के लाभ

Atal Pension Scheme के नियमों को जानने के बाद अब हम बात करेंगे अटल पेंशन योजना के लाभ के बारे में। तो अटल पेंशन योजना के लाभ कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है ।

  • अटल पेंशन योजना के लाभ में आवेदकर्ता को  को 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की आजीवन न्यूनतम गारंटीड पेंशन प्राप्त होगी I 
  • आवेदककर्ता की मृत्यु के बाद वही पेंशन राशि आवेदकर्ता  के पति या पत्नी को प्राप्त होगी I 
  • पति/पत्नी की की मृत्यु के पश्चात् नॉमिनी को  60 वर्ष की आयु के बाद संचित पेंशन राशि की वापसी।
  • अटल पेंशन योजना पर टैक्स छूट भी मिलती है। जी हां इस योजना में खाताधारक को पैसा जमा करने पर टैक्स छूट भी मिलती है।  इसमें निवेश के लिए सेक्शन 80 CCD (1) और सेक्शन 80 CCD (1B) के तहत टैक्स छूट ले सकते हैं।

अटल पेंशन कब तक मिलेगी

अब आप यह जानने के लिए बहुत exited होंगे कि अटल पेंशन कब तक मिलेगी? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Atal Pension Yojana  में 60 वर्ष का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन मिलती है। इस योजना में 18 साल से लेकर 40 वर्ष तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है।

अटल पेंशन योजना के लाभ, योयता, पेंशन नियम सब जाने | Atal Pension Yojana Benefits in Hindi

अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर क्या होगा

अब हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आखिर अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर क्या होगा। तो आपको बता दे कि Atal Pension Yojana  के तहत अगर खाताधारक की किसी  बीमारी या दुर्घटना या किसी दूसरे कारण से मृत्यु हो जाती है । तो ऐसी condition में वो जमा की गई राशि व्यर्थ नही जाती है। दरअसल Atal Pension Yojana से  मिलने वाली पेंशन की राशि उस नागरिक पर आश्रित व्यक्ति या उसके जीवनसाथी को दे दी जाती है। अगर जीवनसाथी भी जीवित ना रहे तो उस लाभ राशि को  खाताधारक के नॉमिनी को दे दिया जाता है । और सबसे बड़ी और खास बात तो यह है कि नॉमिनी को यह पेंशन राशि एकमुश्त दी जाती है । जो की 6 से 8 लाख के बीच हो सकती है।

उदहारण के लिए यदि आपने 30 वर्ष की आयु में APY (Atal Pension Yojana) के लिए आवेदन किया है और फॉर्म में आपके बाद धन राशि किसे मिलनी चाहिए (Nominee) उत्तराधिकारी का विवरण सही से भरा है तो आपका पैसा सुरक्षित है। योजना पूर्णावधि से पूर्व अटल पेंशन योजना धारक की मृत्यु होने पर पूरा पैसा नॉमिनी को एक मुस्त दे दिया जाता है।

महत्वपूर्ण लेख और लिंक्स

गरीब पेंशन योजना क्या हैअटल पेंशन योजना कैलकुलेटर 2024
अटल पेंशन योजना विवरण देखेंअटल पेंशन योजना के लाभ एवं नियम 2024
18 से 40 वर्ष के युवाओं के लिए लाभप्रद पेंशन योजनाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
सुकन्या समृद्धि योजनाजीवन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें

Leave a Comment