Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर से पेंशन लाभ की गणना करें: APY Calculator | बीमा गणना एवं प्रीमियम चार्ट PDF (APY Calculator)

बढ़ती उम्र के साथ अपने जीवन को सुरक्षित करने का एक मात्र जरिया है ,अटल पेंशन योजना। Atal Pension Scheme के तहत देश के कोई भी बुजुर्ग Retirement के बाद किसी अन्य पर आश्रित नहीं रहेंगे। ख़ैर आपने अटल पेंशन योजना के बारे में तो जान ही लिया है। लेकिन क्या आपने कभी अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर के बारे में सुना है। आखिर Atal Pension Yojana Calculator क्या है, और अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर गणना कैसे करें। अगर आपका जवाब ना है ।

तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए ही लिखा गया है। क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Atal Pension Yojana Calculator से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है।  इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े ….

आवश्यक लेख पढ़ें:- अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर मिलेंगे ये सभी लाभ

Atal Pension Yojana Calculator

1 जून 2015 को हमारे देश में सरकार द्वारा Atal Pension Yojana की शुरआत की गई है । APY से लाखो करोड़ों लोगो को बहुत लाभ मिला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान Atal Pension Yojana से जुड़ने वाले सदस्यों का आंकड़ा 1.19 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं इस योजना के तहत कुल ग्राहक संख्या 1.35 करोड़ से ज्यादा हो गई है। अगर आप भी Atal Pension Yojana का लाभ उठा रहे हैं। तो आपका यह जानना बेहद आवश्यक है, कि Atal Pension Yojana Calculator क्या है । तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Atal Pension Yojana Calculator एक उपकरण है। अब यह उपकरण क्या है और किस तरह आप इसे Use कर सकते है।

इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सरल भाषा में समझाने जा रहे है । Atal Pension Yojana Calculator को समझने के बाद आप इस उपकरण का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं। तो आइए जाने इस बारे में ..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Atal Pension Yojana Calculator Kya Hai

Article Name अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर गणना कैसे करें
किसकी योजना हैकेंद्र सरकार 
लाभार्थीदेश के सभी वृद्ध नागरिक
वर्ष2024
शुरुआत01 जून 2015
उद्देश्य वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://npstrust.org.in/

अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर क्या है?

अब आप यह जानने के लिए बहुत Exited होंगे कि आखिर अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर क्या है। तो आपको बता दे कि Atal Pension Yojana Calculator एक ऐसा उपकरण है , जो राज्य के नागरिकों को Retirement के बाद वांछित पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए वर्तमान में किए जाने वाले मासिक निवेश का अनुमान लगाता है। और सबसे बड़ी और खास बात तो यह है कि Atal Pension Yojana Calculator एक बहुत ही सरल उपकरण है जो कि Online भी उपलब्ध है और इसे उपयोग करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नही देना पड़ता है। 

ये भी पढ़ें:- अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है?

अटल पेंशन प्रीमियम कैलकुलेटर

अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर को समझने के बाद अब हम बात करते है अटल पेंशन प्रीमियम के बारे में। तो आपको बता दे कि Atal Pension Yojana के लिए जो प्रीमियम दिया जाता है, वह पेंशन राशि और उस आयु पर निर्भर करता है, जिस पर वह योजना के लिए सदस्यता लेता है। Atal Pension Yojana Calculator का उपयोग उम्मीदवार के रिटर्न की गणना करने के लिए किया जाता है। अगर आप 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ते हैं। तो आपका मासिक प्रीमियम बहुत कम होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको अपनी Pension लेने के लिए 42 वर्षों तक इस योजना में योगदान करना होगा। वही अगर आप यदि आप 40 वर्ष की आयु में इस योजना का हिस्सा बनते है।

तो आपका प्रीमियम काफी अधिक होगा । क्योंकि आपके पास Atal Pension Yojana के लिए योगदान करने के लिए सिर्फ 21 वर्ष शेष हैं। तो इन सभी की जानकारी आप online ही अटल पेंशन प्रीमियम कैलकुलेटर की सहायता से प्राप्त कर सकते है।

अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट PDF

भारत सरकार द्वारा जारी की गई अटल पेंशन योजना में 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु के कोई भी नागरिक Apply कर सकते है। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद आपको 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की पेंशन राशी हर महीने प्रदान की जाती है । वही अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत मिलने वाली पेंशन राशि आपकी आयु और आपके प्रीमियम पर Depend करती है। उदाहरण के लिए जितना जल्दी आप इस योजना के साथ जुड़ते है उतना ही कम प्रीमियम आपको इसमें देना होगा। सरल भाषा में समझाने के लिए हम आपको यहां अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट PDF में उपलब्ध करवाने जा रहे है। अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट pdf की सहायता से आप यह देख पाएंगे कि आपको किस उम्र में कितना प्रीमियम देना है । तो इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर click करें

अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर गणना कैसे करें?

अब हम इस Article के माध्यम से अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर गणना कैसे करें के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी देने वाले है । तो अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर गणना करने के लिए आपको NPS की Official Website पर विजिट करना होगा । उसके आगे की प्रक्रिया हम आपको स्टेप by स्टेप बताएंगे ,इसे follow करके आप अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर गणना कैसे करें से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर गणना करने के लिए आप नीचे दिए गए link पर click करे
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जहां आपको बहुत सारे options दिखाई देंगे।
  • यहां दिए गए NPS Calculator के option पर click करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Pension Calculator खुल जाएगा। 
  • यहां आप अपना birth date enter करे।
  • इसके बाद आप योगदान राशि को दर्ज करे।
  • Next यहां योगदान जारी रखने की उम्र को  दर्ज कर ले।
  • अब आपका कुल योगदान कितने वर्षों का है उसे दर्ज करे। 
  • “निवेश पर रिटर्न की मेरी अपेक्षा है” के Option को दर्ज करे।
  • इसके लिए वार्षिकी खरीदना चाहूंगा एवम  मै* वार्षिकी दर की उम्मीद कर रहा हूं। के option को fill करे ।

इन सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपके सामने आपकी अपेक्षित मासिक पेंशन राशि आपके सामने आजाएगी। तो इस तरह आप अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर के माध्यम से कुल निवेश,कुल कोष,कुल लाभ के बारे में जान पाएंगे।

अटल पेंशन योजना से जुड़े उपयोगी लेख

गरीब पेंशन योजना क्या हैअटल पेंशन योजना कैलकुलेटर 2024
अटल पेंशन योजना विवरण देखेंअटल पेंशन योजना के लाभ एवं नियम 2024
18 से 40 वर्ष के युवाओं के लिए लाभप्रद पेंशन योजनाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
सुकन्या समृद्धि योजनाजीवन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें

Leave a Comment