हर व्यक्ति यह चाहता है कि उम्र बीत जाने के बाद उसे किसी का सहारा न लेना पड़े । यानी कि आपका बुढ़ापा किसी पर बोझ न बने । इसके लिए हमे अपने रोजमर्रा के खर्चों पर ध्यान देने के अलावा छोटी छोटी बचत पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है । जिससे आपकी बची हुई जिंदगी अच्छे से व्यतीत हो जाए। लेकिन अब प्रश्न यह उठता है कि यह बचत कैसे होगी? तो आपकी इन्ही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 1 जून 2015 को अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत की है। जिससे देश का हर नागरिक अपने Retirement के बाद चैन की जिंदगी जी सकेंगे ।
आपको बता दे कि अटल पेंशन योजना 2024 में 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लोगो को शामिल किया गया है। अगर आप भी Atal Pension Yojana kya Hai जानना चाहते है और APY Registration का हिस्सा बनना चाहते है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि अटल पेंशन योजना क्या है? (Atal Pension Yojana Kya Hai) वही इस योजना में आवेदन के लाभ और आवेदन प्रक्रिया जैसे कई विषयों पर विस्तारपूर्ण जानकारी हम आपको उपलब्ध करवाने जा रहे है । तो इसके लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े …
ये उपयोगी लेख है:- अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है: कितनी पेंशन मिलेगी सब जाने
Atal Pension Yojana Kya Hai
हमारे देश की सरकार द्वारा नागरिकों के कल्याण के लिए समय समय पर बहुत सी योजनाएं जारी की जाती है। ऐसी ही एक योजना Atal Pension Yojana भी है। Atal Pension Scheme की शुरुआत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को वृद्धावस्था Pension की सुविधा प्रदान करने के लिए हुई है । वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान Atal Pension Yojna से जुड़ने वाले सदस्यों का आंकड़ा 1.19 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं अटल पेंशन योजना के तहत कुल ग्राहक संख्या 1.35 करोड़ से ज्यादा हो गई है। अटल पेंशन योजना सरकार की चुनिंदा बचत योजनाओं में सबसे आगे और पसंदीदा है। तो आइए Atal Pension Yojana के बारे में और भी विस्तारपूर्वक जाने ….
APY (Atal Pension Yojana 2024
Article Name | अटल पेंशन योजना 2024 (APY) |
किसकी योजना है | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | देश के वृद्धा नागरिक |
वर्ष | 2024 |
शुरुआत | 01 जून 2015 |
उद्देश्य | वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.npscra.nsdl.co.in |
ये भी जरूर पढ़ें:- अटल पेंशन योजना धारक की मृत्यु होने पर क्या होगा
अटल पेंशन योजना के लाभ | Benefits of APY
अब हम आपको इस आर्टिकल में अटल पेंशन योजना के लाभ बताएंगे । यानी कि जो भी आवेदक इस योजना का हिस्सा बनेंगे उन्हे कौन कौनसे लाभ मिलने वाले है ।इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपुर्वक पढ़े…
- देश के सभी वृद्ध नागरिक अटल पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभों को प्राप्त कर बिना किसी कठिनाई के अपना जीवन यापन कर सकेंगे और उन्हें अपने रोज के खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।
- अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदक लाभार्थी को 60 साल के बाद प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
- अटल पेंशन योजना इस के तहत आवेदक द्वारा जमा की गई राशि पर कोई income tax नहीं लगता, उन्हें इनकम टैक्स के सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत टैक्स पर छूट मिलती है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कही जाने की जरूरत नही है , क्योंकी अब वह घर बैठे ही official website से आवेदन फॉर्म download कर उसे भरकर बैंक शाखा में जमा करा सकते हैं।
- अटल पेंशन योजना का लाभ लाभार्थी Mobile app के माध्यम से भी ले सकते हैं।
- आवेदक को 1000 से 5000 रूपये तक की पेंशन रिटायमेंट के बाद मिलनी शुरू हो जाएगी, जिसका चयन वह खुद से कर सकेंगे।
- अगर आवेदक की 60 वर्ष से पहले या इसके बाद मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी।
- लाभार्थी के बाद उसके नॉमिनी को योजना के तहत मिलने वाली राशि 1 लाख 70 हजार से 8 लाख 50 हजार रूपये तक हो सकती है।
- इस योजना में जल्दी शुरुआत करने पर आवेदक को बहुत ही कम राशि का अंशदान करना होता है, इससे उन पर ज्यादा बोझ भी नहीं रहता है और अच्छी पेंशन भी बन जाती है ।
अटल पेंशन योजना के नियम | Atal Pension Yojana ke Rule
अब हम आपको अटल पेंशन योजना के नियम के बारे में बताएंगे। जिनके बारे में अधिकांश लोग नही जानते है। तो जानकारी के लिए आप नीचे दी गई सूची को पढ़े..
- अटल पेंशन योजना की सदस्यता 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की उम्र के बीच ही ले सकते हैं।
- आवेदक को 60 साल की उम्र तक किश्ते जमा करनी पड़ेगी।
- 60 साल उम्र पूरी होने के बाद आपको हर महीने 1000 से 5000 रुपए की निश्चित पेंशन मिलेगी।
- APY आवेदक के पास स्वयं का bank account होना बहुत जरूरी है। क्योंकि, योजना में पैसा आपके बैंक अकाउंट से ही कटेगा और पेंशन भी आपको इसी बैंक अकाउंट के माध्यम से मिला करेगी।
- इस योजना के अंर्तगत आप आपकी पेंशन व किश्तो की रकम घटा-बढ़ा भी सकते हैं।
- आवेदक महीने की किसी भी तारीख को अपनी किश्त जमा कर सकते हैं ।
- खाताधारक की मौत होने पर उसका पैसा नोमिनी को मिलेगा।
APY Application Form Hindi
APY Application Form प्राप्त करने के लिए आपके पास online और Offline दोनो तरह के विकल्प मौजूद है। APY Application Form प्राप्त करने के लिए आप इस योजना से जुडे़ अपने नज़दीकी बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप अगर online APY Registration Form को प्राप्त करना चाहते है तो अटल पेंशन योजना के Official website पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) से भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। हालाकि हम आपको APY Application Form Download करने का link नीचे उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।इसके लिए आपको बस इस लिंक पर click करना है।
अटल पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करें
इस आर्टिकल के माध्यम से अब हम यह जानेंगे कि अटल पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करें। तो इस बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप follow करे ।
- तो अटल पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करें।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इस website का home page खुलेगा। यहां आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको तीसरे नंबर के ऑप्शन Forms पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अलग-अलग भाषाओं में APY Forms open हो जाएंगे । अब आप अपनी भाषा के अनुसार form का चयन करें।
- अब आप इसे download करके इसे भरकर अपनी बैंक शाखा इस Registration Form को जमा करें।
- अब अपना बैंक Account number Aadhaar number, और Mobile number प्रदान करें।
- अकाउंट खोलने के समय आपकी पहली योगदान राशि आपके linked बैंक अकाउंट से काट ली जाएगी ।
- इसके बाद आपका बैंक आपके लिए रसीद नंबर / PRAN नंबर जारी करेगा।
- इसके बाद में योगदान आपके bank account से Auto Debit यानी कि स्वचालित रूप से काट लिया जाएगा।
तो इस तरह आप अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त अगर आप अटल पेंशन योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए पूछताछ करना चाहते है ।तो इसके लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर call कर संपर्क कर सकते हैं।
Atal Pension Yojana Helpline Number
अटल पेंशन योजना से जुडी किसी भी समस्या समाधान के लिए APY Toll-free नंबर पर कॉल कर सकते है।
Toll-Free Number For Registered Subscriber
For APY Subscriber – 1800 889 1030