Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखंड विकलांग पेंशन लिस्ट हुई जारी : Viklang Pension List Jharkhand 2024

झारखण्ड सरकार द्वारा विशेष तौर पर विकलांग/ दिव्यांग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए विकलांग पेंशन yojana का शुभारंभ किया गया है. इस Viklang Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य विकलांगजनों को आत्मनिर्भर के साथ उन्हें सशक्त भी बनाना है. अगर आपने भीं विकलांग पेंशन योजना के लिए online या offline आवेदन किया है ,तो आपको सबसे पहले झारखंड सरकार द्वारा जारी झारखंड विकलांग पेंशन लिस्ट में अपना नाम जरूर check करवा ले. क्योंकि अगर आपका नाम Viklang Pension List Jharkhand 2024 में है, तो ही आप इस Yojana का लाभ उठा सकते है. तो आइए इस Article के जरिए हम आपको झारखंड विकलांग पेंशन लिस्ट से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. आइए जाने इस बारे में..

झारखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें

Jharkhand Viklang Pension Yojana 2024

झारखंड राज्य के निवासी विकलांग पेंशन योजना के माध्यम से बेहद लाभ उठा रहे है. Jharkhand Viklang Pension Yojana 2024 के तहत सरकार ऐसे नागरिकों को 1000 रूपये राशि हर महीने प्रदान करती हैं , जो कि मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग है. आपको बता दे कि सरकार द्वारा मिलने वाली इस Pension राशि को लाभार्थी के सीधे Bank Account में transfer कर दी जाती है. अगर आपने भी झारखंड विकलांग पेंशन योजना के लिए  Apply किया है, तो आप समाज कल्याण विभाग झारखंड शासन की Official Website Jharsewa.jharkhand.gov.in पर जाकर Jharkhand Viklang Pension Yojana List में अपना नाम check कर सकते है. 

Article nameझारखंड विकलांग पेंशन लिस्ट
विभागझारसेवा
लाभार्थीझारखण्ड के सभी दिव्यांग नागरिक
उद्देश्यदिव्यांग नागरिकों को पेंशन प्रदान करना
वर्ष2024
अधिकारिक वेबसाइट Jharsewa.jharkhand.gov.in
प्रक्रियाOnline 

पात्रता

Jharkhand Viklang Pension Yojana का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है . जो कि कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • आवेदक झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रूपये या उससे कम होना चाहिए 
  • आवेदक 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांग होना चाहिए.
  • आवेदक शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग होना चाहिए.
  • आवेदक के पास एक bank account होना बहुत आवश्यक है, जो कि आधार कार्ड से Link हों.
  • आवेदक पहले से किसी अन्य पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहें है ,तो इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे .

आवश्यक दस्तावेज

छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन योजना के लिए जो भी विकलांगजन आवेदन करना चाहते है. तो  पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना बहुत जरूरी है.

  • निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • Passport Size Photograph

झारखंड विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें (Jharkhand Viklang Pension List)

अगर आप भी झारखंड विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें के बारे में जानना चाहते है ,तो हम आपको यहां jharkhand Viklang Pension List Check करने की पूरी Process बताने जा रहे है. आपको इस Process को Step by Step Follow करना है.

  • Viklang Pension List Jharkhand Online Check करने के लिए सबसे पहले इसकी official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर Click करे. 
  • दिए गए  link पर Click करते ही आपके सामने home page open होगा.
  • इस home Page पर आपको Reports का option दिखाई देगा , आप इस पर click करे.
  • इसके बाद अब यहां दिए गए State Dashboard के option पर Click करे.
  • State dashboard पर क्लिक करने के बाद आप सबसे पहले अपना राज्य select करे.
  • अब select scheme के तहत  आप IGNDPS को select करें. आप All Scheme को select कर सकते है.
  • State और scheme को select करने के बाद आप नीचे दिए captcha code को box मे दर्ज करे.इसके बाद Submit के option पर Click करें .
  • अब आपके सामने झारखण्ड के सभी जिले की list आजाएगी.  यहां आप अपना जिला select करे.
  • अब आपके सामने उस जिला के सभी ब्लॉक और नगर निकाय का नाम खुलकर आ जाएगा . यहां सभी ब्लॉक और नगर निकाय में से अपने ब्लॉक या नगर निकाय पर click करे.
  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत या वार्ड का नाम खुलकर आएगा. सभी ग्राम पंचायत या वार्ड के नाम में से अपने ग्राम पंचायत या वार्ड के नाम पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने pension List  खुलकर आ जाएगी.इस लिस्ट में आप अपना ढूंढकर अपना नाम खोजे. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर सभी details open हो जाएगी. इस प्रकार से आप विकलांग पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है.
  • तो इस तरह आप आसानी से झारखंड विकलांग पेंशन लिस्ट चैक कर सकते है.

Leave a Comment