छत्तीसगढ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. इन्ही में से एक Yojana खासतौर पर विकलांग नागरिकों के लिए आरंभ की गई है. Jharkhand Viklang Pension Yojana के तहत Viklang नागरिकों को हर महीने मासिक pension के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिससे ये लोग आत्मनिर्भर के साथ साथ सशक्त भी बन सके . अगर आपने भी Chhattisgarh Viklang pension Yojana के लिए online या offline आवेदन दिया है. तो सबसे पहले आपको सरकार द्वारा जारी छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन लिस्ट में अपना नाम जरूर check कर लेना चाहिए. क्योंकि अगर आपका नाम इस List में है, तो ही आप इस Yojana का लाभ उठा सकते है. तो आइए इस Article के जरिए हम आपको छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन लिस्ट से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. आइए जाने इस बारे में..
Chhattisgarh Viklang Pension Yojana 2024
झारखंड राज्य के निवासी विकलांग पेंशन योजना के माध्यम से बेहद लाभ उठा रहे है . Chhattisgarh Viklang Pension Yojana 2024 के तहत सरकार ऐसे नागरिकों को 400 रूपये राशि हर महीने प्रदान करती हैं , जो कि मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग है. आपको बता दे कि सरकार द्वारा मिलने वाली इस Pension राशि लाभार्थी के सीधे Bank Account में transfer कर दी जाती है. अगर आपने भी छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन योजना के लिए Apply किया है, तो आप समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन की official Website sw.cg.gov.in पर जाकर CG Viklang Pension Yojana New List में अपने नाम check कर सकते है.
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन लिस्ट |
विभाग | समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन |
Official Website | https://sw.cg.gov.in/ |
उद्देश्य | विकलांगजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के सभी विकलांगजन महिला एवं पुरुष |
Pension राशि | 500 रूपए हर महीने |
प्रक्रिया | Online |
वर्ष | 2024 |
पात्रता
Chhattisgarh Viklang Pension Yojana का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है . जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांग होना चाहिए.
- आवेदक शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग होना चाहिए.
- आवेदक के पास एक bank account होना बहुत आवश्यक है, जो कि आधार कार्ड से Link हों.
- आवेदक की आयु 18 से 79 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवश्यक दस्तावेज
छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन योजना के लिए जो नागरिक आवेदन करना चाहते है. तो उनके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना बहुत जरूरी है.
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आईडी या अन्य पहचान पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- Ration card
- निवास प्रमाण पत्र
- Mobile number
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- विकलांगता प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें | Chhattisgarh Viklang Pension List
अगर आप भी छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें के बारे में जानना चाहते है ,तो हम आपको यहां Chhattisgarh Viklang Pension List Check करने की पूरी Process बताने जा रहे है. आपको इस Process को Step by Step Follow करना है.
- छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन लिस्ट चैक करने के लिए आप सबसे पहले समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की Official website पर जाना होगा .
- दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इसका Home Page Open होगा. इस होम पेज पर आपको “पंजीकृत आवेदकों की जानकारी” का option दिखाई देगा,आप इस पर Click करें.
- इसके बाद आपकी screen पर एक और option ” निःशक्त जन आवेदन की जानकारी” दिखाई देगा. आप इस पर Click करें.
- यहां अब आपको अपने राज्य को select करना है.
- इसके बाद आप नि:शक्तजनो की जिलेवार जानकारी पर Click करें.
- अब आपके सामने छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन योजना की एक List open हो जाएगी.
- इस सूची में आपको सभी जानकारियां मिल जाएगी जैसे कुल पंजीकृत आवेदन, कुल प्रक्रियाधीन आवेदन, कुल स्वीकृत आवेदन, कुल रद्द आवेदन इत्यादि.
- तो इस तरह से आप आसानी से घर बेठे ही छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन लिस्ट चेक कर सकते है.
FAQ’s Viklang Pension List Chhattisgarh 2024
Q. छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें ?
Ans. छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन लिस्ट चैक करने के लिए आपको समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की Official website sw.cg.gov.in पर Visit करना पड़ेगा .
Q. छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन योजना का क्या उद्देश्य है?
Ans. छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन योजना का उद्देश्य विकलांगजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
Q. छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन योजना में विकलांगजनो को कितनी राशि pension के रूप में मिलती है?
Ans. छत्तीसगढ़ विकलांग पेंशन योजना में विकलांगजनो को 500 रूपए हर महीने Pension राशि के रूप में मिलती है.