Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ration Card Status Rajasthan 2024 | राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस चेक करें

राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अपने राज्य के नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए Ration Card से संबंधित सभी जानकारियों को check करने के लिए एक Web Portal (food.rajasthan.gov.in) लॉन्च किया है। जिसकी सहायता से आप आसानी से Ration Card Status Rajasthan को Online Check कर सकते है। इसके अतिरिक्त अगर आपने राशन कार्ड मे नाम, पता, मोबाइल नंबर, खाता संबधी किसी भी तरह के कोई चेंजेज करवाए है। तो राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस आप घर बैठे ही online check कर पाएंगे। इस आर्टिकल के राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें? की पूरी process को बताने जा रहे है।  इसे जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े……

Ration Card Status Rajasthan 2024 

राजस्थान राज्य में अलग अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिये अलग-अलग रंगों के राशन कार्ड की सुविधाएं प्रदान की गई है । राजस्थान में मुख्य रूप से 4 प्रकार के राशन कार्ड का वितरण किया गया है । 1. APL जिसमे उपभोक्ता को नीले रंग के Ration Card 2. BPL के लिए गहरे गुलाबी रंग के 3. State BPL गहरा हरे रंग के तथा 4.अन्त्योदय अन्न योजना के लिए पीले रंग के राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाते है । वही अगर बात करे राजस्थान Ration Card के आंकड़ों के बारे में , तो राजस्थान के सभी जिलों के Ration Card की कुल संख्या 21209986 हैं। जिसके अंतर्गत BPL Ration Card की कुल संख्या 2228298 है। State BPL की कुल संख्या 570277 है। और अन्त्योदय राशन कार्ड 635355 है ।

अगर आप राजस्थान के निवासी है। आपने नए Ration Card के लिए apply किया है । और आप Ration Card का Status Check करना चाहते है । तो इसके लिए आपको राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की official website पर जाना होगा । यही से आप Ration Card Status Rajasthan 2024 चैक कर सकते हैं। तो Ration Card Status Rajasthan चैक करने के लिए आप इस आर्टिकल में नीचे दिए गए प्रोसेस को follow करे ।

Also Read:- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024 

Rajasthan Ration Card Status Check

Artical Name राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें 
राज्य राजस्थान 
विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/
टोल फ्री नंबर 1800-180-6030
Email ID secy-food-rj@nic.in

Ration Card Application Status 

अगर आपने हाल ही में राजस्थान Ration Card के लिए आवेदन किया है  और आप अपने Ration Card  Application Status को चैक करना चाहते है । तो आपको अब किसी भी परेशानी का सामना करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप घर बैठे ही राशन कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस अपने Mobile या laptop के माध्यम से चैक कर सकते है। इसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को follow करे।

  •  तो Ration Card Application Status चैक करने के लिए  आप सबसे पहले  https://food.rajasthan.gov.in/ website पर जाए। 
  • आपको यहां महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें” सेक्शन के अंतर्गत “Ration Card Application Status” पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा। आपके सामने अब दो options दिखाई देंगे ।  Ration card Number और form Number . दिए गए options से एक option को select करें।
  • Option को select करने के बाद संबंधित डिटेल्स को fill करे।
  • डिटेल्स fill up करने के बाद नीचे दिए गए “Check Status” के बटन पर क्लिक करें। 
  • इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स ओपन होकर आ जायेगी।
  • इस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड की डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। यहां से आप अपना Ration Card Application Status देख सकते है।

राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें 

अब आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते है कि राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें। तो राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिए  आपको सबसे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की official website पर जाना पड़ेगा। तो चलिए आपको बताते है step by step प्रक्रिया के बारे में …..

  • राजस्थान राशन कार्ड Status ऑनलाइन चेक करने के लिए आप सबसे पहले राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की official Website https://food.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • अब आपको सबसे नीचे  “महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएं ” ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें सबसे पहले आपको राशन कार्ड का ऑप्शन दिखेगा।Ration Card ऑप्शन  को सलेक्ट करें।
  • अब यहां आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से आप सबसे पहला “राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखे” वाले आप्शन को क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नई window खुलेगी जो आप इस screen shot में देख सकते है।
  • अब आपको पहला ऑप्शन “जिला चुनिए” पर क्लिक करना होगा। यहां आप जिस भी जिले से है उस जिले का नाम ऑप्शन से चुन लीजिए ।

आगे दिए गए ऑप्शन में आप राशन कार्ड नंबर दर्ज करे।

  • अब “उपभोक्ता का नाम “यानी आपका नाम (मुखिया) दर्ज करे।
  • आपके नाम के बाद अब ऑप्शन आता है  “माता का नाम” , यहाँ आपको माता का नाम डालना है ।अब पिता का नाम दर्ज करे।इसके बाद आप पति/पत्नी का नाम दर्ज करे।आगे आपको अपना पूरा पता डालना पड़ेगा ।
  • अब यह आपको क्षेत्र प्रकार पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आप किस क्षेत्र से है यानी शहरी या ग्रामीण आप्शन का चयन करे।
  • Next आप ब्लॉक/नगरपालिका का चयन करे।
  • इसके बाद आप पंचायत / वार्ड नंबर का चयन करे।
  • अब अन्त में अपने गांव का नाम चयन करे।
  • अब आप यहां नीचे दिए गए ऑप्शन “खोजें” बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक बड़ी सी लिस्ट खुलेगी ।तो आप यहां से आनलाइन राशन कार्ड स्टेट्स बड़े ही आसान तरीके से चैक कर सकते है। 

Rajasthan Ration Card Helpline Number | राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

Consumer Help Line Number 1800-180-6030 पर राशन कार्ड से जुडी समस्याओं के समाधान हेतु कॉल कर सकते है।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
खाद्य सुरक्षा नई लिस्ट राजस्थान 2024खाद्य सुरक्षा लिस्ट जयपुर, राजस्थान
राशन कार्ड खोजें राजस्थानRation Card Status Rajasthan 2024

1 thought on “Ration Card Status Rajasthan 2024 | राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस चेक करें”

  1. नमस्कार,
    मैं राजस्थान का निवासी हूं, आपके द्वारा इस लेख के माध्यम से मैंने अपने राशन कार्ड को निकाल लिया है, यह लेख मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा, आप ऐसे ही जानकारी साझा करते रहिए । ध्यानवाद ।

    Reply

Leave a Comment