WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राशन कार्ड खोजें राजस्थान | राशन कार्ड नाम लिस्ट राजस्थान 2024 | Ration Card Rajasthan

राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा Ration Card में किस किस का नाम है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी अब Online जारी कर दी है । और सिर्फ नाम ही नही, इसमे आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूर्ण विवरण भी Online ही देखने को मिल जाएगा। अगर आपने भी हाल ही में नए Ration Card Rajasthan के लिए Apply किया है। या अभी तक आपका नाम Ration Card में Update हुआ है या नही। यह देखना चाहते है । अब आप राशन कार्ड खोजें राजस्थान इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है । बता दे कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा (food.rajasthan.gov.in) Web Portal Launch किया है। जिसकी सहायता से आप सभी आसानी से Ration Card से जुड़ी किसी भी जानकारी को Online ही प्राप्त कर सकते है।

इसके अतिरिक्त अगर आपको अपना Ration Card Number याद नहीं है, तो आप अपने नाम से भी  राशन कार्ड खोज सकते है । तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको “राशन कार्ड खोजें राजस्थान” के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है। इसके लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े ….

वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान 2024

राशन कार्ड खोजें राजस्थान

राज्य के प्रत्येक नागरिक को यह ज्ञात है कि Ration Card एक बहुत ही उपयोगी सरकारी दस्तावेज है। क्योंकि Ration Card के माध्यम से राज्य सरकार गरीब एवं कमजोर परिवारों के लिए रियायती दरों पर राशन सामग्री मुहैया करवाती है। अगर कहा जाए कि सार्वजिक वितरण प्रणाली ने भारत में गरीबों के जीवन में अहम किरदार निभाया है ,तो इस बात में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा Portal के मुताबिक इस वक्त देश में राशन कार्ड की धारकों की संख्या लगभग 19.83 करोड़ है। तथा Ration दुकान की संख्या 5,38,246 है.। वहीं कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 80 करोड़ के आस-पास है।

अगर आपने भी नए Ration Card के लिए आवेदन किया है। और आप Ration Card Name Check करना चाहते है । तो इसके लिए आपको खाद्य आपूर्ति की Official Website पर visit करना होगा। तो हम आपको राशन कार्ड खोजें राजस्थान की process को सरल भाषा में समझाएंगे। जिससे आप इसका घर बैठे ही लाभ उठा पाएंगे।

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस चेक करें

Ration Card Rajasthan 2024

Article Name राशन कार्ड राजस्थान खोजे नाम से
राज्यRajasthan 
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 
वर्ष 2024
आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/Default.aspx
टोल फ्री नंबर1800-180-6030
Email ID secy-food-rj@nic.in

Ration Card Search By Name

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ration Card Search By Name की पूरी प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे है। अधिकांश लोगो को इस बारे जानकारी नहीं होती है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों से निबटने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। क्योंकि यह Article आपके लिए बड़ा ही लाभदायक होने वाला है। तो हम आपको Ration Card Search By Name की पूरी प्रक्रिया को नीचे स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है । जिसे जानने के बाद आप इसका अधिक से अधिक लाभ उठा पाएंगे 

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

राशन कार्ड नाम लिस्ट राजस्थान 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान में सभी जिलों के Ration card की कुल संख्या 1,07,16,132 है। इसके अंर्तगत आने वाले AAY Ration Card की कुल संख्या 6,09,477 है । वही PHH राशन कार्ड धारक कुल 1,01,06,655 है।अब हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप राशन कार्ड राजस्थान खोजे नाम से । तो इसके लिए आपको नीचे दी गई process को follow करना है।

  • राशन कार्ड राजस्थान खोजे नाम से ,इसके लिए आपको सबसे पहले खाद्य विभाग की official website ओपन करना है। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर click करे
  • ऑफिसियल पोर्टल पर दिखाई दे रहे महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनाएं सेक्शन में जिला वार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करें।
  • जिले का नाम select करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड एरिया का नाम आपकी screen पर दिखाई देगा। अपने एरिया का नाम select करे।
  • राशन कार्ड का एरिया सेलेक्ट करने के बाद आपको राशन की दुकान के नाम की एक सूची दिखाई देगी । आप इसे select करे।
  • राशन दुकान का नाम select करने पर आपके सामने  उस राशन दुकान के सभी राशन कार्ड होल्डर का नाम खुल जायेगा। यहाँ से आपको राशन कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का नाम एवं पता दिखाई देगा। तो आप यहाँ राशन कार्ड में अपना नाम पता कर सकते है।
  • तो इस तरह आप अपने नाम से Ration Card घर बैठे ही आसानी से अपने Mobile या laptop के माध्यम से चैक कर सकते है।
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
Ration Card Status Rajasthan 2024खाद्य सुरक्षा नई लिस्ट राजस्थान
डिजिटल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करेंग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024

Leave a Comment