अगर आपने भी Jharkhand Ration Card बनवाने के लिए Apply किया है। और आप Jharkhand Ration Card Status चेक करना चाहते है। तो अब इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है। क्योंकि अब झारखंड राज्य के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा एक online web portal जारी किया गया है। इसके माध्यम से आप घर बैठे ही आसानी से Ration Card Status Jharkhand को check कर सकते हैं । तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आहार झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस जुड़ी कई ऐसी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं ,जिसके बारे में अधिकांश लोग नही जानते है। तो इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें….
Also Read:- झारखण्ड राशन कार्ड खोजें 2024
Ration Card Status Jharkhand 2024
झारखंड राज्य सरकार द्वारा जो भी परिवार आर्थिक दृष्टि से कमजोर है, उन लोगो के लिए Ration Card बनवाने तथा वितरण का कार्य किया जाता है। सभी लाभार्थी परिवार को पीडीएस झारखंड मासिक वितरण किया जाता है। झारखंड सरकार ने राशन कार्ड को मुख्य रूप से 3 भागों में बांटा है। APL, BPL, तथा AAY। वही आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड के सभी जिलों के राशन कार्डधारियो की कुल संख्या 6,85,379 है तथा कुल लाभार्थी 2,64,25,385 है। अगर आपने भी हाल ही में झारखंड Jharkhand Ration Card के लिए आवेदन किया है और आप इसकी स्थिति चेक करना चाहते हैं, कि आपका नाम Ration Card में है या नहीं । तो झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिए आपको इसकी official website (aahar.jharkhand.gov.in) पर visit करना होगा। इसके आगे की प्रक्रिया हम आपको विस्तार से बताएंगे। तो चलिए जानते है इस बारे में….
Aahar Jharkhand Ration Card Status
आर्टिकल name | झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस 2024 |
राज्य | झारखंड |
विभाग | खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | सभी झारखण्ड वासी |
अधिकारिक वेबसाइट | https://aahar.jharkhand.gov.in/ |
Toll free number | 18003456598 |
वर्ष | 2024 |
Jharkhand New Ration Card Status
Ration card प्रत्येक राज्य के नागरिक के लिए बहुत ही उपयोगी सरकारी दस्तावेज है । Ration Card के माध्यम से गरीब एवं निम्न परिवारों को कम एवं उचित मूल्य पर गेहूं ,चावल ,तेल, केरोसिन आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती हैं। अगर आप झारखंड राज्य के निवासी है और आपका राशन कार्ड अभी तक बनकर नहीं आया है। जिसके चलते आप यह अपना Jharkhand New Ration Card Status देखना चाहते है। तो इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही। क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Jharkhand New Ration Card Status चेक करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाने जा रहे है । इसे Follow करके आप घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop की सहायता से झारखण्ड न्यू राशन कार्ड स्टेटस को देख सकते हैं।
Aahar Ration Card Application Status | आहार राशन कार्ड आवेदन स्थति
अब इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Aahar ration card Application status check करने की process को विस्तारपूर्ण बताएंगे। वैसे अधिकांश लोगो को इस Online process की जानकारी नहीं है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो इस आर्टिकल में हम आपको आहार राशन कार्ड आवेदन स्थति को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताएंगे । जिसे आप Follow करके इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे ऑनलाइन सेक्शन में आवेदन स्थति पर क्लिक करें।
राशन कार्ड नंबर व अन्य जानकारी को दर्ज करें और Check Status पर क्लिक करें।
आहार झारखण्ड स्टेटस कैसे Check Kare
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम यह जानकारी उपलब्ध करवाएंगे कि आहार झारखण्ड स्टेटस कैसे check kare। तो अगर आपने भी हाल ही में Ration Card के लिए Apply किया है। और आप इसकी स्थिति check करना चाहते हैं।तो इसके लिए आपको झारखंड आहार की आधिकारिक वेबसाईट पर visit करना होगा ।
- आहार झारखण्ड स्टेटस check करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- दिए गए link पर क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का home page open होगा ।
- आप इस पेज पर दिए गए option” लाभुक के कार्ड की जानकारी” के अन्तर्गत ऑप्शन ” राशन कार्ड विवरण” को select करे ।
- इसमें सबसे पहले अपने जिले का नाम खोजकर उसे select करे।
- अब आप अपने ब्लॉक का नाम select करे।
- ब्लॉक का नाम select करने के बाद आप अपने village का नाम select करे ।
- अब अपने Ration Card type को select करे।
- इसके बाद आप नीचे दिए गए Captcha कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर इसे Submit कर दें।
- Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका झारखंड Ration Card open हो जाएगा। यहां से आप अपने आहार झारखण्ड स्टेटस को check कर सकते हैं।
Jharkhand Ration Card Complaint Status
यदि आपने Jharkhand Ration Card से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए complaint की है । और देखना चाहते है कि आपकी complaint पर किसी प्रकार का solution मिला है या नहीं। तो इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है , क्योंकि अब आप घर बैठे ही Jharkhand Ration Card Complaint Status Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रोसेस को स्टेप by स्टेप follow करना है।
- Jharkhand Ration Card Complaint Status देखने के लिए आप सबसे पहले खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड की official website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने इस website का home page open होगा।
- यहां आप left side में जाकरऑनलाइन का option select करे।
- अब आपके सामने “शिकायत दर्ज करें ” का option दिखाई देगा। आप इसे select करे।
- अब आप अपना mobile number दर्ज करे ।
- यहां Capcha अंकित करे ।
- अब आप ट्रैक शिकायत पर click करे ।अब आपके सामने Jharkhand Ration Card Complaint Status खुल जाएगा। यहाँ से आप अपने complaint का status चेक कर सकते हैं।
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :- | |
Jharkhand Ration Online 2024 | Jharkhand Ration Card List 2024 |
Aahar Jharkhand Ration Card 2024 | Ration Card Download Jharkhand 2024 |
FAQ’s Ration Card Status Jharkhand 2024
Q. आहार झारखण्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?
Ans. झारखण्ड न्यू राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको Aahar.jharkhand.gov.in की Official website पर जाना होगा।
Q. क्या मैं अपने मोबाइल से झारखण्ड राशन कार्ड status ऑनलाइन चेक कर सकता हु?
Ans घर बैठे मोबाइल से Jharkhand Ration Card status check करने के लिए लॉगिन करें https://aahar.jharkhand.gov.in ।
Q. झारखंड राशन कार्ड कंप्लेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
Ans Jharkhand Ration Card Complaint Status check करने के लिए इस वेबसाइट pgms.dfcajharkhand.in पर जाए।
Q. झारखंड में राशन कार्ड स्टेटस कैसे चैक करे?
Ans. झारखण्ड राज्य के Official website पर में जाएं। https://aahar.jharkhand.gov.in इसके बाद ऑनलाइन सेवा में जाएं । आवेदन की स्थिति में जाएं । अपने रिसीविंग से Acknowledgement No ,Mobile No और Captcha डालें ।Check Status बटन पर क्लिक करें ।
Q. झारखंड खाद्य आपूर्ति विभाग का टोल फ्री नम्बर बताए?
Ans. झारखंड खाद्य आपूर्ति विभाग का टोल फ्री नम्बर Toll free number 18003456598 हैं।