हमारे भारत देश के सभी नागरिक यह अच्छे से जानते है कि Ration Card उनके लिए कितना उपयोगी दस्तावेज है। क्योंकि सरकार द्वारा रियायती दरों पर राशन सामग्री केवल उन्हीं लोगो को ही प्राप्त हो सकती है, जिनके पास Ration Card है। लेकिन अधिकांश लोग अभी भी Ration Card के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काटते नजर आते है। क्योंकि वो लोग यह नही जानते कि अब खाद्य आपूर्ति विभाग ने Ration Card से जुड़ी सभी जानकारियों को Online Web Portal पर जारी कर दिया है। जिससे अब देश के हर नागरिक Online ही राशन कार्ड में नाम देख सकते है । अगर आपको भी राशन कार्ड में नाम देखना है, तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Ration Card List Me Name Dekhana Hai के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है। इसके लिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपुर्वक पढ़े …
ये भी पढ़ें:- डिजिटल राशन कार्ड नाम लिस्ट कैसे देखें
Ration Card Name List
सरकार द्वारा Ration Card को मुख्य रूप से तीन भागो में बांटा गया है । जिसमे APL, BPL,AAY Ration Card आते है ।अगर हम बात करे हमारे भारत देश के Ration Card के आंकड़ों के बारे में । तो आपको बता दे कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा Portal के मुताबिक इस वक्त देश में राशन कार्डधारियों की कुल संख्या लगभग 19.83 करोड़ है। तथा Ration दुकान की संख्या 5,38,246 है। वहीं कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 80 करोड़ के आस-पास है। अगर आपने भी हाल ही में Ration Card के लिए आवेदन किया है। और आप अपना नाम Ration Card Name List में देखना चाहते है ।
इसके लिए अब आपको किसी भी परेशानी का सामना करने की आवश्यकता नही है । क्योंकि अब आप अपने Mobile या laptop की सहायता से Ration Card Name List चेक कर सकते है । और वो कैसे ? इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है । तो आइए जानते है इस बारे में ..
राशन कार्ड में नाम देखना है
Article Name | राशन कार्ड में नाम कैसे देखें |
विभाग | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा |
राज्य | पूरे देश में लागू |
प्रक्रिया | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | nfsa.gov.in |
Toll free number | 18001800150 और 1967 |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
राशन कार्ड सूची में नाम देखना है
इस बात की जानकारी सभी लोगो को जरूर होगी कि, Ration Card परिवार के सबसे बड़े सदस्य यानी मुखिया के नाम से जारी किया जाता है। Ration card में मुखिया के अलावा परिवार के अन्य सभी सदस्यो का नाम होता है ।जिससे मुखिया के साथ साथ यह अन्य सदस्य भी Ration Card की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है। लेकिन अधिकांश लोग ऐसे भी है। जिन्हे यह नहीं मालूम कि उनका नाम Ration Card में है भी या नही । तो अगर आपको राशन कार्ड सूची में नाम देखना है। तो इसके लिए आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर visit करना होगा । इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से राशन कार्ड सूची में नाम देख सकते है। तो चलिए बताते है इसकी पूरी process आपको ।
Ration Card Suchi 2023 (All State Name)
अगर आप Ration Card Suchi 2023 को Online Check करना चाहते हैं ।तो हम आपको हर राज्य के आगे उनके Ration Card का लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं। जिसे आप क्लिक करके Ration Card Suchi 2023 को देख सकते हैं।
राशन कार्ड में नाम कैसे देखें
अब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि राशन कार्ड में नाम कैसे देखें । तो राशन कार्ड में नाम देखने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गईProcess को स्टेप by स्टेप follow करे।
- राशन कार्ड में नाम देखने के लिए आप सबसे पहले NFSA की official website पर जाए।इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इस link पर क्लिक करते ही आपके सामने website का home page open होगा ।
- इस वेबसाइट पर आपको स्क्रीन पर अलग अलग options दिखाई देंगे। यहां आप मेनू में Ration Cards option को select करें।
- इसके बाद Ration Card Details On state portals पर जाए ।
- अब आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगी। आपको इनमे से अपने राज्य का नाम select करना है।
- राज्य का नाम select करने के बाद आपके सामने जिले की list open होगी। आप अपने जिले का नाम select करे ।
- जिले का नाम select करने के बाद आपके सामने उसके अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुल जाएगी। अगर आप शहरी क्षेत्र से है, तो शहरी ब्लॉक को select करे ।और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो ग्रामीण ब्लॉक को select करें।
- अगर अपने ग्रामीण ब्लॉक select किया है तो आपके सामने अब इसके अन्तर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायत का दिखाई देगा। इसमें आपको अपनी पंचायत का नाम select करना है।
- ग्राम पंचायत के बाद आपके सामने राशन दूकानदार का नाम खुलेगा। आप अपने दुकानदार के नाम के आगे जिसमे भी अपना नाम देखना है, उस राशन कार्ड के प्रकार को select करें।
- अब आपके सामने New Ration Card List खुल जाएगी। यहां से आप अपना राशन कार्ड में नाम देख सकते है। इसके अतिरिक्त आप इसमें राशन कार्ड नंबर, धारक का नाम, पिता/पति का नाम आदि का भी विवरण देख सकते है।
FAQ’s राशन कार्ड में नाम देखना है
Q. राशन कार्ड में नाम कैसे देख सकते हैं?
Ans राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in में जाना होगा। इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम select करना है। फिर राशन दुकान का नाम select करके राशन कार्ड सूची में नाम पता कर सकते है।
Q. राशन कार्ड को कितने भागों में बांटा गया है?
Ans सरकार द्वारा Ration Card को मुख्य रूप से तीन भागो में बांटा गया है । जिसमे APL, BPL,AAY Ration Card आते है।
Q. राशन कार्ड को किसके द्वारा जारी किया जाता है?
Ans राशन कार्ड को राज्य सरकार की तरफ से जारी किया जाता है और इसका Use पहचानपत्र के रूप में भी किया जाता है।
Q. राशन कार्ड को से जुड़ी शिकायतों अथवा पूछताछ के लिए कहा संपर्क करें?
Ans राशन कार्ड को से जुड़ी शिकायतों अथवा पूछताछ के लिए इस toll free number पर 18001800150 और 1967 संपर्क करें।
2 manth ho gay ha
mere pariwar ka naam abhi tak nahi juda 16 manth ho gaye hai