सभी लोगो को अपने जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि यही वो दिन होता है ,जहा आपको blessings के साथ साथ लोग आपको एक Star की तरह महसूस करवाते है । यही वो अवसर होता है जब आपके सभी दोस्तो के साथ आप अपना birthday enjoy करते है . तो अगर आप भी यह सोच रहे है कि मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है तो इसके लिए हमारे पास एक आयु गणना कैलकुलेटर (DOB Calculator) है. जिसकी सहायता से आप यह आसानी से check कर सकते है कि आपके जन्मदिन में कितने दिन बाकी है. तो इस Article के माध्यम से हम आपको MY Date of Birth Day से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारिया उपलब्ध करवाने जा रहे है . जिनके बारे में आपने पहले कभी नही जाना होगा। तो आए जानते इस बारे में ….
दिए गए आयु गणना कैलकुलेटर (Age Calculator) में अपनी जन्म तारीख दर्ज कर गणना करें पर क्लिक करें :-
मेरा जन्मदिन कब आएगा | Mera Janm Din Kab Aayega
हर मनुष्य का जन्मदिन व्यक्तिगत विकास, खुशियों और यादों का मनाया जाने वाला दिन है। यह वह मौका होता है जब हमारे जन्मदिन पर सभी हमारे स्वास्थ्य की मंगलमय कामना करते है. लेकिन कभी कभी हम रोजमर्रा के कार्यों के चलते जन्मदिन की दिनांक भूल जाते हैं. तो अगर आप भी उनमें से है जो यह जानना चाहते है कि मेरा जन्मदिन कब आएगा . तो खास आपके लिए हम एक ऐसा उपकरण लाए है. जो आपके जन्मदिन की गणना करेगा . अब आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि भला जन्मदिन की गणना कोई कैसे कर सकता है . तो हम आपको बात दे कि आपके आने वाले जन्मदिन की गणना करना बहुत ही आसान है . जिसके बारे में हम आपको इस Article के माध्यम से विस्तार से बताएंगे । तो आइए बताए आपको …
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते है? भारत में कितने जिले हैं
मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है
आपने बहुत से लोगो को यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है. यह इसकी क्योंकि हर एक व्यक्ति को अपने जन्मदिन का इंतजार रहता है. लेकिन कुछ लोग कभी कभी अपना ही जन्मदिन भूल जाते है. तो हम आपको इस Article के तहत आपके जन्मदिन आने में कितने दिन बाकी है की पूरी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करेंगे . जिसके बारे में जानने के बाद आप को यह ट्रिक हमेशा याद रहेगी .
गूगल मेरा जन्मदिन कब है.
बहुत लोग अपना जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाते है. तो कुछ लोग गूगल पर अपना जन्मदिन wish करने का बोलकर मस्ती के साथ मनाते है. जैसे वह लोग गूगल से पूछते है की गूगल मेरा जन्मदिन कब है. तो इसके जवाब में गूगल आप लोगो को आपका जन्मदिन बताता है .लेकिन अधिकांश लोग इस बारे में ज्यादा नहीं जानते है .तो उन लोगो के लिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप गूगल से अपनी जन्मदिनांक के बारे में जान सकते है.तो गूगल से अपना जन्मदिन पूछने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को open करना होगा. आपको बता दे कि आप गूगल असिस्टेंट को दो तरह से open कर सकते हैं। पहला आप अपने device की home screen को press करके रखेंगे, तो आपका google असिस्टेंट open हो जाएगा।
और वही बात करे इसके दूसरे तरीके की तो इसमें आपके mobile में आपको Ok Google, Hi Google,” बोलना होगा । इसके बाद गूगल आपको आपका जन्मदिन बताएगा । अगर google आपको आपकी गलत birthdate बता रहा है तो आपको इसके लिए घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नही है. क्योंकि आप अपने गलत जन्मदिन को change भी कर सकते है। इसके लिए आपको बस google assistant को open करके Change My Birthday, बोलना है. तो इस तरह गूगल आपको information को अपने account में save कर लेगा. इसके बाद आप जब भी google से पूछेंगे तो आपको आपका सही जन्मदिन की दिनांक पता चल जाएगी.
ये भी देखें:- पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024
DOB Calculator | जन्म दिनांक से दिन कैसे पता करें
यदि आप अपने जन्म दिनांक के अनुसार अगले आने वाले जन्म दिनांक को पता करना चाहते है। तो निचे दिए गए DOB Calculator में अपनी जन्म दिनांक दर्ज करें आप देखेंगे की तुरंत ही आपके आने वाले जन्म दिन में बचे दिन पता चल जायेगा।
मेरे जन्मदिन में कितने दिन बचे है
यदि आप यह जानना चाहते है कि मेरे जन्मदिन में कितने दिन बचे है . तो इसके लिए हम एक मैथ ट्रिक लाए है. जिसके माध्यम से आप आसानी से यह check कर सकते है कि आपका जन्मदिन कब आने वाला है या आपके जन्मदिन में कितने दिन बचे है । तो आइए जाने इस ट्रिक को …
- सबसे पहले आपकी जो भी birth date है उसे 2 से गुणा करे। (जैसे आपका जन्मदिन 22 है. तो आप 22 *2 करे =44)
- Birth Date को 2 से गुणा करने के बाद आपको जो संख्या प्राप्त हुई है उसमे 5 जोड़ दीजिए ।( 44+5 =49)
- 5 को जोड़ने के बाद जो संख्या आपको प्राप्त हुई है, उसमे 50 का गुणा करे। (49*50=2450)
- अब आपको जो भी संख्या प्राप्त हुई है उसमे आप अपने जन्मदिन के महीने की संख्या जोड़ ले । (जैसे अगर आपका मई में जन्मदिन आता है तो आप 2450+5=2455) करे।
- इसी तरह अगर आपका जन्मदिन फ़रवरी में आता है तो 2 जोड़िए ,और मई में आता है तो 5 जोड़े.
- अब प्राप्त हुई संख्या में से 250 घटा दीजिए ।(2455-250=2205)
- अब आखिरी में आपको 3 या 4 संख्या मिली होगी ।इससे आपको आपकी birth date आसानी से मिल सकती है।
- तो इस तरह आप आसानी से जन्मदिन में कितने दिन बचे है पता लगा सकते है।
मेरा जन्मदिन कब आएगा | जन्म दिन में कितने दिन शेष है
अब आप आसानी से पता कर सकते है की आपके आने वाले जन्म दिन में कितने दिन शेष रह गए है। यह जानने के लिए आप निचे दिए गए आयु गणना कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है इसमें आप केवल अपनी DOB (जन्म दिनांक) दर्ज करेंगे बस बाकि सारी डिटेल ये प्रोग्राम निकाल देगा। इस कैलकुलेटर से आप अपने अब तक बीते महीने, दिन, मिनट का भी पता कर सकते है.
महत्वपूर्ण लेख देखें
ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं | क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं |
दुनिया में कितने देश हैं | म्यूचुअल फंड क्या है |
म्यूचुअल फंड के नुकसान | BMI क्या होता है |
FAQ’s मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है
Q. मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है कैसे पता लगाए?
Ans google assistant से।
Q. जन्मदिन का पता कैसे लगाएं?
Ans आप इस Article में दी गई मैथ ट्रिक से अपने जन्मदिन का पता लगा सकते है ।