Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निवेश से पहले जान ले ये म्यूचुअल फंड के नुकसान नहीं तो पड़ सकता पछताना | Mutual Funds Ke Nuksan

हर व्यक्ति अपने निवेश को लेकर बहुत चिंतित रहता है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अभी मार्केट में खूब सारे ऐसे Mutual Funds है, जहा आप सोच समझकर निवेश करके बड़ी पूंजी बना सकते हैं. लेकिन Mutual fund में निवेश करने वाले लोग जितना मुनाफा कमाते है , उन्हे कभी कभी म्यूचुअल फंड के नुकसान का सामना भी करना पड़ता है . क्योंकि यह तो आप सभी बहुत अच्छे से जानते है कि शेयर बाजार में हमेशा एक जोखिम तो बना ही रहता है. यही कारण है कि म्यूचुअल फंड में भी फायदे के साथ साथ लोगो को कभी कभी नुकसान का सामना भी करना पड़ता है .

लेकिन अगर आप निवेश की पूरी जानकारी प्राप्त कर इसके बाद Mutual Fund Investment करते है ,तो शायद आप आने वाले भारी जोखिमों से बच सकते है. तो हम आपको Disadvantages of mutual funds के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े ..

टॉप 10 म्यूचुअल फंड 2024 | नए वर्ष में म्यूचल फण्ड इन्वेस्टमेंट के बारे में जाने

म्यूचुअल फंड सही है या गलत

आपने म्यूचुअल फंड के Advertisement में यह line जरूर सुनी होगी. “म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है , योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़े “. जैसा कि आप सभी जानते ही है कि अधिकांश लोग Mutual Fund में निवेश करना जोखिम भरा मानते है , क्योंकि निवेश करने के Risk को लेकर उनके मन में भय बना रहता है .जिसके कारण वह इन सभी से दूर रहना पसंद करते है .लेकिन अब म्यूचुअल फंड सही है या गलत इसके बारे में समझना आपके लिए बहुत आवश्यक है . आपको बता दे कि पिछले कुछ सालो से म्यूचुअल फंड में निवेश करने की संख्या और लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है . जिसके चलते लोग Risk लेकर भी निवेश करने से पीछे नहीं हटते है .तो आपको बता दे कि  सोच समझकर अच्छे Return के लिए Mutual Fund में निवेश करना एक सही Option हो सकता है.

Mutual Funds Ke Nuksan Kya Hai

Mutual Funds Sahi Hai Ya Galat

लेकिन इसके साथ ही Mutual Funds के कुछ सामान्य जोखिम भी है , जिसके बारे में अधिकांश लोग आज भी नही जानते हैं, इनके जोखिम जैसे कोई प्रामाणिक रिटर्न नहीं, निवेश जोखिम,एनवी में बदलाव,फंड प्रबंधक जोखिम,एकाग्रचित्त,मुद्रा जोखिम इत्यादि. सभी लोगो का निवेश और बचत करने के लिए हर कोई अपना अपना तरीका है. समझने की बात तो यह है कि लोग कहां निवेश करते हैं, हालाकि यह खास तौर पर इस बात पर depend करता है, कि वह कितना रिस्क उठा सकते हैं. और जो लोग रिस्क नहीं लेना चाहते है इसलिए वह FD, या छोटी छोटी बचत Schemes का सहारा लेते है .

वही रिस्क उठाने वाले लोग अच्छे Return की उम्मीद में शेयर बाजार की और कदम बढ़ाते है . तो अगर आप भविष्य में अपने किसी सपने को साकार करने की सोच रहे है, तो आप निवेश की सारी जानकारियां प्राप्त करके अपने आज और अपने आने वाले कल को सुरक्षित कर सकते है .

म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें

म्यूचुअल फंड निवेश के लाभ 

अगर आप म्यूचुअल फंड में  निवेश करने का Plan बना रहे है तो सबसे पहले आपको म्यूचुअल फंड निवेश के लाभ के बारे में जान लेना अतिआवश्यक है. जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • म्यूचुअल फंड निवेश के लाभ के तहत योजनाओं की विविधता लोगो के लिए एक बहुत बड़ा लाभ है .क्योंकि लोगो की कई आवश्यकता को  पूरा करने के लिए फंड हाउस द्वारा डिजाइन की गई म्यूचुअल फंड Schemes की विभिन्न श्रेणियां हैं.जबकि जोखिम लेने वाले व्यक्ति इक्विटी फंड में निवेश करना चयन कर सकते हैं. जोखिम उठाने वाले व्यक्तियों द्वारा हाइब्रिड फंडों का चयन किया जा सकता है.
  • Mutual Funds में निवेश करने से आपको इसके उपयोग में सरलता दिखाई देगी. म्यूचुअल फंड में निवेश विभिन्न चैनलों जैसे म्यूचुअल फंड वितरकों, फंड हाउस, दलालों और विभिन्न अन्य एजेंसियों के माध्यम से किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, ये सभी agencies आपको निवेश का एक online तरीका भी उपलब्ध करवाते हैं, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी और किसी भी समय निवेश कर सकते है. वही वे ग्राहकों से इसका कोई शुल्क भी नहीं लेते हैं.
  • विविधता म्यूचुअल फंड निवेश की एक खास विशेषता है. दरअसल  म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में कई शेयर, बॉन्ड और कई अन्य वित्तीय साधन होते हैं.  परिणामस्वरूप, व्यक्ति केवल म्यूचुअल फंड योजना में निवेश करके, विभिन्न उपकरणों में अपनी होल्डिंग में विविधता ला सकते हैं. इसके अलावा, व्यक्ति विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं में अपनी होल्डिंग में विविधता ला सकते हैं.

Mutual Fund Ke Labh

  • म्यूचुअल फंड में लिक्विडिटी एक खास विशेषता है . इसका अर्थ यह है कि  व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय म्यूचुअल फंड से अपना पैसा आसानी से निकाल सकते हैं.
  • Mutual Funds Investment का एक लाभ यह भी है कि आप छोटी मात्रा में निवेश कर सकते है .    SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का एक अच्छा विकल्प है ,जिसमें; व्यक्तियों को नियमित अंतराल पर छोटी मात्रा में निवेश करने की आवश्यकता होती है. SIP के माध्यम से, आप अपने कई उद्देश्यों को प्राप्त करने का प्रयास कर सकते है .
  • म्यूचुअल फंड योजनाओं का प्रबंधन योग्य पेशेवर विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है. इन फंड मैनेजरों को शामिल करने से पहले उनकी साख की पूरी जांच की जाती है. क्योंकि ये लोग अच्छे से जानते है कि कैसे लोग ज्यादा Return कमा सकते है.

म्यूचुअल फंड के नुकसान क्या है 

वैसे यह तो आप सभी जानते ही है कि म्यूचुअल फंड में  विभिन्न फायदे के साथ साथ बहुत सारे नुकसान भी है. जिनके बारे में अधिकांश लोग नही जानते हैं, तो इसके लिए हम आपको म्यूचुअल फंड के नुकसान क्या है के बारे में  जानकारी उपलब्ध करवाएंगे ,जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे बड़ा नुकसान इसमें निवेश पर रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है, जबकि दूसरी ओर बाजार में कई ऐसे निवेश option मौजूद है जिनमें आपको एक सुनिश्चित Return मिलता है.
  • म्यूचुअल फंड का एक नुकसान यह भी है कि 
  • यदि आप कम अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको रिटर्न कम मिलेगा, लेकिन लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, तो यह बहुत अधिक हो जाता है. इसलिए जब भी आप mutual fund  में निवेश करें ,तो पहले उसके खर्च के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें.
  • Mutual Fund में निवेश करने का एक  नुकसान यह भी है कि इसमें मिलने वाले रिटर्न पर भी लोगो को टैक्स देना होता है जिससे कि मुनाफे का कुछ प्रतिशत कम हो जाता है. 

Mutual Fund Ke Nuksan

  • म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक नुकसान यह भी है कि इसमें आपको मुनाफे के लिए लंबे समय तक पैसा लगाए रखना होगा. ऐसा करके ही आप अच्‍छा return प्राप्त कर सकेंगे, वरना short term में फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है.
  • Mutual funds में Expenses के अतिरिक्त निवेशकों से एग्जिट लोड की भी वसूली की जाती है. यानी कि निवेशकों को फंड में बनाए रखना होता है, ताकि वह बाहर न जाए. इसलिए आप अगर फंड के निवेश को 1 साल के भीतर ही निकाल लेते हैं तो आपको उस पर लगभग 1% एग्जिट चार्ज देना होगा. यह उन लोगों के लिए नुकसानदायक है, जो फंड से अपना पैसा जल्दी निकलना चाहते हैं.
  • वही म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक नुकसान यह भी है कि इसमें आपको लॉक इन पीरियड की बाध्‍यता है. यानी कि आपको अपना पैसा एक निश्चित समय तक फंड में जमा रखना होगा. इस दौरान आप उस पैसे को निकाल नहीं सकते. अगर आप उस पैसे को निकालते हैं तो आपको निवेश पर नुकसान उठाना पड़ सकता है.

FAQ’s म्यूचुअल फंड के नुकसान 2024

Q. म्यूचुअल फंड में नुकसान कब होता है?

Ans म्यूचुअल फंड में तब नुकसान होता है, जब शेयर बाजार में गिरावट आती है. 

Q. म्यूचुअल फंड कितने सुरक्षित हैं?

Ans. म्यूचुअल फंड को आमतौर पर शेयरों की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है . 

Q. म्यूचुअल फंड कितने साल तक रखना लाभदायक माना जाता है?

Ans. म्यूचुअल फंड में 5 साल से कम अवधि के लिए निवेश करना ठीक है.

Leave a Comment