Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पोस्ट ऑफिस की नई एवं 5 साल वाली स्कीम देखे: पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024 :

यू तो सरकार द्वारा कई सरकारी Saving scheme चलाई जा रही है। लेकिन अभी तक लोगो की सबसे खास और लोकप्रिय योजना पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024 है। क्योंकि इस Post Office Saving Scheme के तहत आप बिना Risk एवं Guarantee Return के लिए long term के लिए निवेश कर सकते है। आपको बता दे कि इसमें आपका पैसा कभी भी नही डूबेगा। या यू कहा जाए कि इसमें आपका पैसा हमेशा बढ़ता ही रहता है। Post Office Bachat Yojana एक ऐसी योजना है जो किसी भी आयु के नागरिक के लिए सही और सटीक है। छोटे बच्चे से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक यह स्कीम बड़ी लाभदायक है। लेकिन अधिकांश लोग पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम 2024 के बारे में नही जानते हैं।

आज हम आपको इस Article में Post Office Saving Yojana से जुड़ी जानकारिया उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। इसके बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े …

Read Also:- अटल पेंशन योजना

डाक घर बचत योजना 2024

डाक घर द्वारा चलाई जा रही बचत योजनाओं का देश के नागरिक काफी लाभ उठा रहे है। पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024 का खास मकसद नागरिकों के पैसों की बचत करना । डाक घर बचत योजना में लाभार्थी को उच्च ब्याज दर पर कई तरह के लाभ दिए जाते हैं । Dakghar Bachat Yojana में कई प्रकार की बचत योजनाएं हैं जैसे, सुकन्या समृद्धि योजना , सीनियर सिटीजन सेविंग स्कॉच, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, पोस्टऑफिस स्कोप, पोस्टऑफिस मंथली इंकलाब, पोस्टऑफिस टाइम फंड, किसान विकास पत्र, पोस्टऑफिस सेविंग्स खाता, पोस्टऑफिस रैंकिंग स्टॉक इत्यादि ।

post office saving yojana

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाए | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

आपको बता दे कि डाकघर कई तरह की जमा स्कीम की पेशकश करते हैं। इन्हें छोटी बचत योजना भी कहते हैं। इस योजनाओं की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपका पैसा secure रहने के साथ साथ अच्छा ब्याज भी मिलता है । वही इसके अतिरिक्त आपको कुछ योजनाओं में section 80C के तहत टैक्स में छूट भी दी जाती है । अगर हम बात करे पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाए की। तो पोस्ट ऑफिस में लगभग 9 तरह की बचत योजनाएं चलती हैं ।इनमें

  • रे करिंग डिपॉजिट अकाउंट
  • सेविंग अकाउंट्स
  • मंथली इनकम स्कीम अकाउंट
  • टाइम डिपॉजिट अकाउंट
  • सीनियर, पब्लिक प्रौविडंट फंड या पीपीएफ अकाउंट
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
  • किसान विकास पत्र
  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट
  • सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाए में सबसे प्रमुख scheme है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम। मंथली इनकम स्कीम के तहत आपको हर महीने ब्याज मिलेगा । यानी कि आपके account open होने से लेकर मेच्योर होने की तिथि तक आपको हर महिने ब्याज का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही आपको बता दे कि केंद्र सरकार योजना की ब्याज दर प्रत्येक तिमाही आधार पर संशोधित करती है। वर्तमान में अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए ब्याज दर 7.4 फीसदी है। वही मंथली इनकम स्कीम का टेन्योर 5 साल का होता है। जमा करने की तारीख बीत जाने के एक वर्ष से पहले कोई जमा राशि नहीं निकाली जा सकती है।  यदि खाता एक वर्ष के बाद लेकिन तीन वर्ष से पहले बंद किया जाता है तो मूलधन से 2 फीसदी की कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन पात्रता

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत कुछ आवेदन पात्रता निर्धारित की गई है।  जो कि इस प्रकार निम्नलिखित हैं:

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम केवल एक भारतीय निवासी द्वारा ही खोला जा सकता है।
  • मंथली इनकम स्कीम  NRI citizens के लिए बिलकुल भी नहीं है ।
  • 18 वर्ष से ऊपर की आयु के किसी भी व्यक्ति द्वारा मंथली इनकम स्कीम के अंर्तगत खाता खोला जा सकता है।
  • आप 10 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बच्चे की ओर से MIS में खाता खुलवा सकते है । जब बच्चा 18 वर्ष की आयु cross कर लेगा तो वह अपने खाते का स्वयं मालिक बन जाएगा।
  • इसके लिए वयस्क को अपने नाम खाता ट्रांसफर करवाने के लिए Apply करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

मंथली इनकम स्कीम के तहत खाता खोलने के लिए आवदेक को डाकघर से खाता खोलने का Form लेकर KYC फॉर्म को भरकर पैन कार्ड की कॉपी के साथ जमा करना होता है। फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद साइन करने के बाद जमा करना होता है। वही MIS स्कीम का लाभ लेने के लिए ज्वाइंट खाता भी खोला जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम

वही अब बात करते है पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम के बारे में तो आपको बता दे कि पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम में आप 5 साल के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते है, और आपको योजना के नियमो के तहत 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। यदि आपने 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का इस स्कीम में निवेश किया है तो आपको 7.5 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 2,24,974 रुपये मिलते है।

आवेदन पात्रता

  • पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम के तहत जो भी नागरिक 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो, वह इस योजना में हिस्सा ले सकते   हैं।.
  • पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम में जो बच्चे 10 साल से छोटे है, उनके लिए अभिभावक की ओर से अकाउंट खोल सकते है ।
  • मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी इस योजना में पात्र बनने के लिए अभिभावक की ओर से  इस योजना में यह अकाउंट खुलवा सकता है।
  • पोस्ट ऑफिस में  5 साल वाली स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है।

डाक घर की 5 साल वाली स्कीम के लिए कैसे आवेदन करें

Post Office की 5 साल वाली स्कीम में खाता खोलने के लिए आवदेक को पोस्ट ऑफिस से खाता खोलने का Form लेकर KYC फॉर्म को भरकर पैन कार्ड की कॉपी के साथ जमा करना होता है। फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद साइन करने के बाद जमा करना होता है।

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2024

पोस्ट ऑफिस saving scheme के तहत FD स्कीम नागरिकों के लिए एक बेहतर योजना है। पोस्ट ऑफिस FD स्कीम में आपका पैसा secure रहने के साथ साथ अच्छा Return भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस FD स्कीम में आपको एक साथ पूरी राशि जमा करवानी होती है । जो कि एक तय निश्चित समय तक जमा किया जाता है ।

आवेदन पात्रता

  • Dakghar FD Yojana में केवल भारतीय निवासी अपना Account खुलवा सकते है।
  • पोस्ट ऑफिस FD स्कीम के अंर्तगत10 वर्ष से ऊपर उम्र के बच्चे भी  अभिभावक की और से खुलवा सकते है।
  • Post Office FD स्कीम जॉइंट खाते 3 सदस्यों के साथ खोला जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

Post Office FD Yojana में account खोलने के लिए आवदेक को डाकघर से खाता खोलने का Form लेकर KYC फॉर्म को भरकर पैन कार्ड की कॉपी के साथ जमा करना होता है। फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद साइन करने के बाद जमा करना होता है।

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2024

पोस्ट ऑफिस अब नागरिकों के लिए लेकर आई है पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम। इस Scheme के अंर्तगत अगर आपने इस सरकारी स्कीम में आज की तारीख में 5 लाख रुपये का निवेश किया है, तो 120 महीने के बाद में आपको 5 की जगह 10 लाख रुपये मिलेंगे । इसके साथ ही आपको ब्याज का फायदा मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको पैसों की गारंटी के साथ बड़ा मुनाफा मिलता है।

आवेदन पात्रता

  • पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है।
  • इसके अलावा इसमें 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी open करा सकते हैं।
  • Post Office Double Scheme में, 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर पैरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम में account खोलने के लिए आवदेक को डाकघर से खाता खोलने का Form लेकर KYC फॉर्म को भरकर पैन कार्ड की कॉपी के साथ जमा करना होता है। फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद साइन करने के बाद जमा करना होता है।

मत्वपूर्ण आवश्यक लिंक्स

पोस्ट ऑफिस की स्कीम देखें यहाँ से देखें
Indian Post Mutual Fund Check Now
Senior Citizen Welfare Fund​Check Now
Indian Post Official website https://www.indiapost.gov.in/

FAQ’s पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम 2024

Q. पोस्ट ऑफिस की बचत योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans. पोस्ट ऑफिस की बचत योजना का उद्देश्य भारत के नागरिकों को बचत के लिए आवेदन करना।

Q. पोस्ट ऑफिस की बचत योजना की शुरुआत किसने की है?

Ans. संचार केंद्रीय मंत्रालय।

Q. क्या पोस्ट ऑफिस की बचत योजना के तहत टैक्स में छूट दी जाती है?

Ans. जी हां पोस्ट ऑफिस की बचत योजना के तहत कुछ योजनाओं में section 80C के तहत टैक्स में छूट भी दी जाती है.

Leave a Comment