Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खाटू श्याम के भजन 2024: Khatu Shyam Baba Famous Bhajan in Hindi

खाटू श्याम के भजन:- Khatu Shyam Ji के कई भजन हैं, जो हमें उनका आशीर्वाद दिलाने में मदद करते हैं। यहां कुछ प्यारे भजन हैं, जैसे “आ गया मैं दुनियांदारी,सारी बाबा छोड़ के”, “खाटू में लगा के दरबार”, “हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है “, “आके देखो हाल मेरा”, और “तुने मुझे बुलाया खाटू वाले”। इन भजनों के माध्यम से हम अपने मन की पवित्रता और शांति का अनुभव कराते हैं और खाटू श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

ये भी देखें:- आज का शुभ चौघड़िया मुहूर्त देखने की सही विधि जाने

खाटू श्याम के भजन | Khatu Shyam Ke Bhajan

इस लेख मे हम आप को Khatu Shyam Ji के 5 भजनों के हिन्दी लीरिक्स दे रहे है इन भजनों को पड़कर आप खाटू श्याम जी की भक्ति कर सकते है इन भजनों के नाम इस प्रकार है –

  1. आ गया मैं दुनियांदारी,सारी बाबा छोड़ के
  2. खाटू में लगा के दरबार
  3. हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है
  4. आके देखो हाल मेरा
  5. तुने मुझे बुलाया खाटू वाले

ये जरूर देखें:- खाटू श्याम के 11 नाम : बाबा श्याम के सभी 11 नामों का महत्व है खास

आ गया मैं दुनियांदारी,सारी बाबा छोड़ के | Khatu Shyam Bhajan Lyrics in Hindi

आ गया मैं दुनियांदारी,

सारी बाबा छोड़ के,

लेने आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पै,

लेने आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पै।

हार गया मैं इस दुनियां से,

अब तो मुझको थाम ले,

कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,

बाबा का तू नाम ले,

अपने पराए छोड़ गए सब,

दिल मेरा ये तोड़ के,

लेने आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पै।

तीन बाण के कलाधारी,

कला मुझे भी दिखा दे तू,

जैसे दर्शन सबको देता,

वैसे मुझे करा दे तू,

अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,

दोनों हाथ जोड़ के,

लेने आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पै।

मैं ना जानूँ पूजा अर्चन,

तुझको अपना मान लिया,

तू ही दौलत तू ही शौहरत,

इतना बाबा जान लिया,

अपना बना ले इस मित्तल को,

दिल को दिल से जोड़ के,

लेने आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पै।

मुझको है विश्वास मुझे तू,

इक दिन बाबा तारेगा,

तुझ पे भरोसा करने वाला,

जग में कभी ना हारेगा,

जिनपे किया भरोसा मैंने,

छोड़ गए वो रोड़ पे,

लेने आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पै।

आ गया मैं दुनियादारी,

सारी बाबा छोड़ के,

लेके आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पे,

लेने आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पै।

खाटू में लगा के दरबार – Khatu Shyam Bhajan Lyrics

खाटू में लगा के दरबार,

के सजधज बैठ्यो है सरकार,

थारो दर्श मिले एक बार,

जनम म्हारो हो जासी साकार,

खाटू में लगा के दरबार,

के सजधज बैठ्यो है सरकार…..

मुकुट बिराजे मोरपंख साजे मन म्हारो हर्षायो,

माथे पे चन्दन तिलक यूँ दमके सारो जग चमकायो,

थारी झलक से मिले करार जनम म्हारो हो जासी साकार,

खाटू में लगा के दरबार,

के सजधज बैठ्यो है सरकार…..

मोठे तीखे नैन तेरे कजरारे कारे दिल को दीवाना बनाये,

होंठा की लाली मुस्कान प्यारी भक्तों पे जादू चलाये,

थी छवि पे गयी दिल हार जनम म्हारो हो जासी साकार,

खाटू में लगा के दरबार,

के सजधज बैठ्यो है सरकार…..

गोटा का यो बांधनी पहरे बाघों है पचरंगो,

काना में कुण्डल वैजयंती गल में फूलां को रंग सुरंगो,

थारी प्रीती ने थां सु प्यार जनम म्हारो हो जासी साकार,

खाटू में लगा के दरबार,

के सजधज बैठ्यो है सरकार…

Shree Shyam

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है,

मेरे मांझी बन जाओ,

मेरी नाव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम,

तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है।।

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,

मिलता ना किनारा है,​

ना कोई​ ​और सहारा हैं,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है।।

तुमसे ही जीवन​​ मेरा,

​ओ ​मेरे बाबा,

कैसे चलेगा समझ ना आता,

कैसे चलेगा समझ ना आता,

तुम धीर बंधाते हो​,​

तो साँसे चलती है,

मुझे समझ ना आता है​,​

मेरी क्या ग़लती है,​

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है।।

परिवार मेरा​ तेरे गुण है गाता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,

उन्हें तुझपे भरोसा है,

तूने पला पोसा हैं ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है।।

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है,

मेरे मांझी बन जाओ,

मेरी नाव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम,

तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है।।

श्याम भक्त ये जरूर देखें:- बाबा श्याम को हारे का सहारा क्यों कहते है

आके देखो हाल मेरा | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

आके देखो हाल मेरा, श्यामधनी प्रभुवर-2

जा रहा हूँ मैं फिसलता, जैसे रेत पर-2

आके……

इस जीवन का है मेरा सपना, दास बनू मैं तेरा-2

सब कुछ मैने ‘दांव’ पे रखा, हो जाऊं बस तेरा-2

और ना लो अब मेरी परीक्षा, ओ मेरे दिलबर,

आके……

फँस गया हूँ मैं बीच ‘भंवर’ में,तू पतवार उठाले-2

तेरे बिना मेरा और ना कोई,आकर मुझे बचाले-2

मेरी तू भी नहीं लेगा तो फिर,कौन लेगा खबर,

आके……

बीत रहा है पल पल मेरा, कैसे “श्याम” तू जाने-2

देने लग’ गये अब तो मुझको,जग वाले भी ताने-2

संजय को तुम गले लगा लो,तुमपे है वो निर्भर,

आके…….

तुने मुझे बुलाया खाटू वाले | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

तुने मुझे बुलाया , खाटू वाले,

मैं आया मैं आया, खाटू वाले,

बाबा श्याम मेरे, ओ बाबा श्याम मेरे,

हारे का बाबा तू हैं सहारा,

जब भी हारा मैं तुझको पुकारा,

तुने मुझको दे के सहारा – 2,

मेरा जीवन ये सुधारा खाटू वाले,

मैं आया मैं…….

तुने मुझे बुलाया खाटू वाले,

मैं आया, मैं आया खाटू वाले,

तू हैं बाबा तीन बाण धारी,

तेरे बाणों की महिमा है न्यारी,

वरदान ऐसा शिव से मिला हैं – 2

इनका वार ना जाये खाली खाटू वाले,

मैं आया मैं…….

तुने मुझे बुलाया खाटू वाले,

मैं आया, मैं आया खाटू वाले,

शीश का दानी बाबा तू है दयालु,

सब पे कृपा करता तू है कृपालु,

मुझपे भी तू किरपा कर दे – 2

दे दे दर्शन मुझको बाबा खाटू वाले,

मैं आया मैं…….

तुने मुझे बुलाया खाटू वाले,

मैं आया, मैं आया खाटू वाले,

तू है दाता मैं हूँ भिखारी,

तेरे दर का मैं हूँ पुजारी,

तूने मुझको खाटू बुलाया – 2

अपने गले लगाया खाटू वाले,

मैं आया मैं आया खाटू वाले,

तुने मुझे बुलाया खाटू वाले,

मैं आया, मैं आया खाटू वाले..।

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment