राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) द्वारा Ration Card बनवाने एवं वितरण का कार्य किया जाता है । अब खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा Khadya Suraksha List Rajasthan को Online जारी कर दिया गया है । जिससे अब प्रत्येक लाभार्थी अपना नाम आसानी से घर बैठे ही Online check कर सकते है। खाद्य सुरक्षा नई लिस्ट राजस्थान को समय समय पर Update किया जाता है। यानी कि इस List में जो अपात्र लोग होते है, उन्हे हटाया जाता है और जो पात्र व्यक्ति है उन्हे जोड़ दिया जाता है । अगर आप भी अपना नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान मे check करना चाहते है ।तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे देखें से जुड़ी सारी जानकारियां सरल भाषा में उपलब्ध करवाने जा रहे है। तो इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…
खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2024
राजस्थान राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने Ration Card को मुख्य रूप से 4 भागो में वर्गीकृत किया है । 1. APL 2. BPL ,3.State BPL 4. अन्त्योदय अन्न आदि । आपको बता दे कि राजस्थान राज्य के अंर्तगत आने वाले सभी जिलों में राशनकार्ड धारियों की संख्या कुल 21209986 हैं। इनमे BPL Ration Card की कुल संख्या 2228298 है। State BPL की कुल संख्या 570277 है । और अन्त्योदय राशन कार्ड 635355 है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जो Ration Card List जारी की जाती है ,उनका सत्यापन कर अपात्र लोगो को हटाया तथा पात्र लोगो को List में जोड़ा जाता है।
ये भी उपयोगी है:- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024
अगर आप भी ये जानना चाहते है कि आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं , तो इसके लिए आपका खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान को check करना बेहद आवश्यक है। तो आपको बता दे कि अब Khadya Suraksha List Rajasthan को चेक करने के लिए कही भी जाने की जरूरत नही है ।क्योंकि अब आप घर बैठे ही अपने Mobile या laptop की सहायता से खाद्य सुरक्षा नई लिस्ट राजस्थान 2024 को देख सकते है । तो आइए बताते है आपको कि खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे देख सकते है ।
Khadya Suraksha List Rajasthan 2024
Article Name | खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे देखें |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग |
वर्ष | 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://food.rajasthan.gov.in/ |
टोल फ्री नंबर | 1800-180-6030 |
Email ID | secy-food-rj@nic.in |
खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट में नाम देखना
अगर राजस्थान का कोई भी नागरिक बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही खाद्य सुरक्षा योजना में नाम देखना चाहते है । तो अब वे आसानी से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की Official Website https://food.rajasthan.gov.in/ पर जाकर देख सकते है । लेकिन अधिकांश लोगो को इस बारे मे जानकारी न होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।तो इस आर्टिकल में हम आपको खाद्य सुरक्षा योजना में नाम देखने के लिए कुछ आसान सी प्रोसेस के बारे में समझाएंगे । जिसे आप स्टेप by स्टेप Follow करके खाद्य सुरक्षा योजना में नाम देख सकते है। तो आइए बताते है आपको…
राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम कैसे देखें
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे देखें। तो खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम देखने के लिए आप हमारे द्वारा यहाँ नीचे दी गई process को स्टेप by स्टेप Follow करे।
- खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम देखने के लिए आप सबसे पहले राजस्थान राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की official website पर जाएं। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज open हो जाएगा और यहां आपको बहुत सारे options दिखाई देंगे।
- इसमें आपको “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें” के अन्तर्गत दिए गए “खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) “Option को select करना है।
- खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) Option को select करने के बाद, आप इसमें दिए गए “Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary ” option को click करें।
- इस option को select करते ही आपके सामने राजस्थान राज्य के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आपको अपने जिले का नाम select करना है।
- जिले के नाम को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एरिया की लिस्ट खुल जाएगी। आपको इसमें अपना एरिया select करना है।
- जैसे ही आप अपना एरिया select करेंगे। तो आपके सामने FPS यानी राशन दुकानदार के नाम की लिस्ट open हो जाएगी। यहां आप अपना FPS सेलेक्ट करें।
- राशन दुकानदार का नाम सेलेक्ट करने की बात आपके सामने Ration UID,Ration Card Holder Name,Father’s Name, Address खुलेगा।
- अब जैसे ही आप Ration UID पर click करेंगे, तो आपके सामने आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण खुल जाएगा। तो इस तरह आप खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम देख सकते है।
इसके अतिरिक्त अगर आप Ration Card से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए complaint या पूछताछ करना चाहते है । तो आप नीचे दिए गए help line number से सहायता प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर
राजस्थान के NFSA उपभोक्ता किसी भी समस्या के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते है। साथ ही उपभोक्ता टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है।
Consumer Help Line Number 1800-180-6030 ।
राजस्थान राशन कार्ड से जुड़े उपयोगी लेख
Hariyalo Rajasthan Abhiyan 2024 | Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana |
E-Tender Rajasthan 2024 | Tarbandi Yojana Rajasthan 2024 |
FAQ’s खाद्य सुरक्षा नई लिस्ट राजस्थान 2024
Q. खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2024 में नाम कैसे देखें?
Ans. खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2024 में नाम देखने के लिए आप सबसे पहले राजस्थान राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की official website https://food.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
Q. खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ा है या नहीं कैसे चेक करें?
Ans. खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ा है या नहीं यह चैक करने के लिए हमारे द्वारा इस आर्टिकल में ऊपर दी गई प्रक्रिया को follow करें।
Q. राजस्थान राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट बताए?
Ans. https://food.rajasthan.gov.in/
Q. राजस्थान राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए complaint या पूछताछ कहा कर सकते हैं?
Ans राजस्थान राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए complaint या पूछताछ इस help line number 1800-180-6030 पर कर सकते हैं।