Rajasthan सरकार द्वारा बुजुर्गो के लिए वृद्धा पेंशन योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत राज्य में रहने वाले सभी वृद्ध जनों को आर्थिक सहायता के रूप में Pension प्रदान की जाती है. अगर आपने भी Rajasthan Old age pension के लिए Apply किया है और आप राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट में यह check करना चाहते हैं कि आपका नाम इस List में है या नही, तो इसके लिए आप सरकार द्वारा जारी Official Website ssp.rajasthan.gov.in/ पर जाकर घर बैठे ही आसानी से check कर सकते है. तो इस Article के जरिए हम आपको Rajasthan Vridha Pension list Check करने से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे.इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े….
Read Also राजस्थान पीपीओ स्टेटस कैसे चेक करें
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना 2024
जो भी Rajasthan के निवासी राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना 2024 के लिए Apply करना चाहते है. तो इसके लिए अब उन्हे किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नही है. क्योंकि समाज कल्याण विभाग rajasthan की official Website https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आप राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकते है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्ध लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे वो अपनी आवश्यकताओं की पूरा कर सकें . Rajasthan सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को इस योजना के तहत 750 से 1000 रुपये तक दिए जायेंगे. 75 वर्ष से कम आयु के पेंशनर को 750 रुपए एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर को 1000 रुपए हर माह पेंशन प्रदान की जाएगी.
Vridha Pension List Rajasthan 2023-24
Article Name | राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
राज्य | राजस्थान |
प्रक्रिया | Online |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिक |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गो को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
अधिकारिक वेबसाइट | https://ssp.rajasthan.gov.in/ |
Pension राशि | 750 से 1000 रूपये |
वृद्धा पेंशन लाभार्थियों की पात्रता
Rajasthan Old Age pension Yojana का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है. जो कि कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:
- राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ सिर्फ राज्य के बुजुर्गों को ही मिलेगा.
- राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 में आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवार की आयु 58 साल या इससे अधिक होनी चाहिए.
- महिला उम्मीदवार की आयु सीमा 55 साल या इससे ऊपर होनी चाहिए .
- जिन बुजुर्गों के परिवार की वार्षिक आय 48,000 रुपये से कम होती है, वे वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्र होंगे.
आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:
- आवेदक का आधार कार्ड
- Bank Account Statement
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- Passport size photograph
राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें
अब हम आपको राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें की पूरी process के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.आपको इस process को step By Step Follow करना है.
- राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चैक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
- दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस Website का home Page Open होगा.
- इस Home page पर आप रिपोर्ट्स का option दिखाई देगा . यहाँ पर आप beneficiary report पर click करे.
- इसके बाद लाभार्थियों की जिलेवार सूची दिखाई देगी . यहाँ पर आपको अपने ज़िले के नाम पर Click करना है .
- अब आपके सामने शहरी और ग्रामीण option दिखाई देंगे ,दोनो में से एक option को select करें.यदि आप शहर में रहते हैं, तो Urban चुनें. यदि आप गाँव में रहते हैं, तो Rural select करे.
- Rural Option select करने पर, आपको उस जिले के सभी ब्लॉक की सूची मिलेगी. यहां आप अपने ब्लॉक को select करें. अब अपनी ग्राम पंचायत को select करें.
- अब आपके गाँव के सभी उम्मीदवारों की एक सूची दिखाई देगी.
- तो इस तरह आपके सामने राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट आसानी से घर बैठे ही देख सकते है.
पेंशन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स
सामाजिक सुरक्षा पेंशन | यहाँ देखें |
पेंशन स्टेटस (SSP Status) | चेक करें |
SSP Pension Beneficiary Report | चेक करें |
जन आधार से पेंशन पात्रता चेक करें | यहाँ से चेक करें |
जनसूचना पोर्टल पर पेंशन चेक करें | अपने राज्य का चुनाव करें |
FAQ’s Vridha Pension List Rajasthan 2024
Q. राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें?
Ans राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट देखने के लिए आप इसकी official Website https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर visit करे.
Q. राजस्थान वृद्धा पेंशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Ans राजस्थान वृद्धा पेंशन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है .
Q. राजस्थान वृद्धा पेंशन के तहत बुजर्गो को सरकार कितनी राशि प्रदान करती है?
Ans राजस्थान वृद्धा पेंशन के तहत बुजर्गो को सरकार 750 से 1000 रूपये राशि प्रदान करती है.