किसी भी राज्य के नागरिक के लिए आय प्रमाण पत्र बहुत ही आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज होता है . क्योंकि यह आपका और आपके परिवार की आय का पूरा विवरण रखता है. अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आपने अभी तक अपना Income Certificate Bihar नही बनाया है , तो अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है . क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से Online Income Certificate Bihar के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन आप में से अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते होंगे . तो इसलिए हम आपको इस Article के जरिए Income Certificate Bihar 2024 से जुड़ी कुछ खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. आइए जानें इस बारे में…
बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें 2024
आय प्रमाण पत्र बिहार
बिहार में रह रहे सभी निवासियों के पास सरकारी सुविधा का लाभ लेने हेतु आय प्रमाण पत्र का होना बहुत ही आवश्यक हैं. क्योंकि आय प्रमाण पत्र बिहार के माध्यम से आप school या college में admission , Pension Scheme का लाभ,और आवास एवं स्वरोजगार योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है. सरकार द्वारा अब नागरिकों की सुविधा के लिए आय प्रमाण पत्र बनावाने का काम और भी अधिक आसान कर दिया है. सरकार द्वारा Online income Certificate Bihar के लिए एक Web Portal (serviceonline.bihar.gov.in/) Launch किया है. जिसके जरिए आप अपने Mobile या laptop की सहायता से घर बेठे ही आय प्रमाण पत्र बिहार के लिए Apply कर सकते है .आइए और विस्तार से बताते है इस बारे में आपको …
Article Name | income certificate Bihar |
विभाग | RTPS and other services |
राज्य | बिहार |
प्रक्रिया | Online |
अधिकारिक वेबसाइट | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
वर्ष | 2024 |
बिहार इनकम सर्टिफिकेट के लाभ
अगर आप भी Bihar Income Certificate के लिए Apply करना चाहते हैं,तो सबसे पहले आप बिहार इनकम सर्टिफिकेट के लाभ के बारे में भी जान लीजिए.
- विभिन्न तरह के सरकारी दस्तावेज़ कार्ड बनाने के लिए भी आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती हैं.
- स्कूलों एवं कालेजों के Admission के समय Income Certificate की आवश्यकता होती हैं.
- भारतीय सेना में नौकरियों के लिए आवेदन करते समय आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती हैं.
- छात्रों को स्कॉलरशिप लेने के लिए आय प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती हैं.
- सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं.
आय प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़
अब आपको हम बताते है कि आय प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या क्या है , तो इन दस्तावेज का विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:
- आवेदक का Aadhar card
- Pan card
- परिवार राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- स्व प्रमाणित घोषणा पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस (पहचान पत्र के स्थान पर)
- Bank Account Statement और कंपनी द्वारा दी गयी salary slip
- passport size photograph
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं (Online income certificate Bihar)
अगर आप भी ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं की process के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको यहां Online income certificate Bihar की पूरी Process बताने जा रहे है. आपको इस Process को स्टेप by स्टेप follow करना है.
- Online income certificate Bihar बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी official Website पर जाना होगा. इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर click करे.
- Online Apply करने के लिए आप इस वेबसाइट पर सबसे पहले Login Option पर click करे .
- Home page दिए गए option “ऑनलाइन आवेदन” को select करे. इसके अंतर्गत आपको लोक सेवाएँ का option दिखाई देगा. फिर सामान्य प्रशासन विभाग, इसके बाद आय प्रमाण पत्र का निर्गमन दिखाई देगा. अब आपको यहाँ पर तीन स्तर से आय प्रमाण पत्र बनाने के options दिखाई देंगे. इनमे से आप अंचल स्तर वाले option को click करे.
- आपकी screen पर अब एक form Open होगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को आप सही सही दर्ज करे . इसके साथ ही आपकी एक Photograph भी upload कर दे
- अब आगे आपको आवेदक का पेशा, आय प्रमाण पत्र बनवाने का उद्देश्य और आपको कई स्रोतों से होने वाले आय को दर्ज करना हैं.
- आगे दिए गए option Captcha Code को भरे और आगे “Proceed” option पर Click करें.
- “Proceed” बटन पर click करते ही आपके सामने आपने जो जानकारी Application Form में दर्ज की हैं. वह आपकी screen पर दिखाई देने लगेगी .आप इस फॉर्म को पूरी तरह से check कर ले.
- अब आपको नीचे एक “Attach Annexure” का option भी दिखाई देगा. आप इस पर Click करें. यहां आप आपके दस्तावेज को upload कर ले. अब“Save Annexure” पर Click करें. इसके बाद इसे Submit करें.
- तो इस तरह आपका income certificate Bihar के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. आपका certificate 8 से 10 दिन में बन कर आ जाता हैं.