अगर आप बिहार राज्य से है, तो आपका यह जान लेना बहुत आवश्यक है कि बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें वैसे अधिकांश लोगो को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिसके कारण उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा Bihar Ration Card List 2024 को online Portal पर जारी कर दिया है। जिसकी सहायता से राज्य के हर नागरिक घर बैठे ही आसानी से बिहार राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते है। तो जिन लोगो ने भी Bihar Ration Card के लिए Apply किया है। और वे बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देखना चाहते है।
इसके लिए आपको खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की Official Website (epds.bihar.gov.in) पर Visit करना होगा। दिए गए link पर click करके आपको कुछ आसान सी Process को Follow करना है। जिसके बाद आप घर बैठे ही आसानी से Bihar Ration Card में अपना नाम देख सकते है। तो आइए जानते है इस Process के बारे में …
Also Read:- बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करें
Bihar Ration Card List 2024
बिहार राज्य की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वार Ration Card को मुख्य रूप से 4 भागों में वर्गीकृत किया गया है। 1. BPL, 2. APL 3. AAY ,4.अन्नपूर्ण राशन कार्ड। वहीं अगर बात करे बिहार के सभी जिलों के कुल राशनकार्डधारियों के आंकड़ों के बारे में, तो बता दे कि बिहार में राशनकार्डधारी की कुल संख्या 17900511 है। वही अगर वर्तमान राशन कार्ड के लाभार्थी की बात करे तो उनकी कुल संख्या 87150763 है । इनमे PHH Ration Card की कुल संख्या 15607152 है। AAY Cards की संख्या 2293359 है।
अगर आपने भी नए Ration Card के लिए Apply किया है और आप यह जानना चाहते है कि आपका नाम Bihar Ration Card List 2024 में है या नही। तो इसके लिए आपको अब कहीं जाने की जरूरत नही। क्योंकि खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने अब Bihar Ration Card List 2024 को Online Website पर जारी कर दिया है। जिससे अब आप आसानी से अपना नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते है । तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ….
Most important:- बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
epds Bihar Ration Card List 2024
आर्टिकल Name | बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग , बिहार, पटनाबिहार सरकार |
राज्य | बिहार |
Name of the Portal | ePDS Portal |
Toll Free HelpDesk No | 18003456194,1967 |
साल | 2024 |
नागरिक आपूर्तियां | Old secretariat building patna,bihar 800015 |
आधिकारिक वेबसाइट | epds.bihar.gov.in |
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक
अगर आप बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करना चाहते है। तो इसके लिए आपको इस वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा । इसमें आपको आगे के Process को follow करना है । जिसके बाद आप आसानी से घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop के माध्यम से Bihar Ration Card Online Check कर सकते है। तो चलिए आपको बताए इस Process के बारे में…
बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर
अगर आप बिहार Ration Card से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए शिकायत या पूछताछ करना चाहते है। तो आप बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। हम आपको Bihar Ration Card Helpline Number नीचे उपलब्ध करवा रहे है । आप इस पर contect कर सकते हैं। 18003456194,1967
बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें
अब हम आपको बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्ण भाषा में समझाएंगे । इस प्रक्रिया को Follow करके आप बिहार राशन कार्ड में अपना नाम आसानी से अपने Mobile या Laptop से घर बैठे ही देख सकते है । तो इसके लिए आपको नीचे दी गई process को follow करना है।
- बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति की official website पर जाना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का होम पेज open होगा।
- इस पेज पर आपको राशन कार्ड डिटेल और लिस्ट देखने लिये RCSM Report के option पर क्लिक करे ।
- RCSM Report के option पर क्लिक करते ही आपके सामने district का option आएगा। यहाँ दिए गए ड्राप बॉक्स में आपको सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी ।इसके लिए आपको ALL ऑप्शन पर click करना है।
- इसके बाद आपके सामने बिहार के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी।
- इन जिलों की लिस्ट में आपको अपने जिले का नाम खोजकर उसके आगे दिए गए कॉलम में rural और urban यानी कि ग्रामीण और शहरी list में से किसी को select करना है।
- Rural और urban में दी गई संख्या को click करे।
- अब यहां आपको अपने क्षेत्र (ब्लॉक) का नाम select करना होगा।
- ब्लॉक select करने के बाद आपके सामने पंचायत की लिस्ट खुलेगी ।यहाँ अपनी ग्राम पंचायत या जिस पंचायत की आपको लिस्ट देखनी है उसे click करें।
- पंचायत select करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गांवों की list open हो जाएगी। यहाँ से आप अपना गांव select करें।
- Village का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने सरकारी राशन की दुकानदारों की List आ जाएगी।
अब आप अपने दुकानदार के नाम का चयन करें।
- दुकानदार का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड लाभार्थियों की list दिखाई देगी।
- अब अपने परिवार के मुखिया का नाम खोजकर राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करे।
- राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके बिहार राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाएगा ।
तो इस तरह आप बिहार राशन कार्ड में अपना नाम आसानी से घर बैठे ही देख सकते हैं।