Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

EPDS Bihar Ration Card List 2024 : राशन कार्ड नाम लिस्ट बिहार ऑनलाइन चेक करें | epds.bihar.gov.in

बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा Online Website पर ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 को जारी कर दिया है। जिसके चलते अब राज्य के कोई भी नागरिक राशन कार्ड नाम लिस्ट बिहार में अपना नाम आसानी से देख सकते है। लेकिन अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी नही होने के कारण इनसे मिलने वाले लाभों से वंचित रह जाते है। epds Bihar Ration Card List 2024 देखने के लिए आपको बिहार Ration Card की official website  sfc.bihar.gov.in पर visit करना होगा। इस link को open करके आपको बस कुछ आसान सी steps follow करनी है।  इसके बाद आप घर बैठे ही ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 को देख पाएंगे।

तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पीडीएस बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें के बारे में विस्तार से समझाएंगे। इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े….

Also Read:- बिहार राशन कार्ड लिस्ट | बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें 

EPDS Bihar Ration Card List 2024

प्रत्येक राज्य के हर नागरिक के लिए Ration Card बेहद उपयोगी सरकारी दस्तावेज है। Ration Card के माध्यम से निर्धन वर्ग के परिवारों को रियायती दर पर गेहूं, चावल,तेल,केरोसिन आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। आपको बता दे कि बिहार में राशनकार्डधारी की कुल संख्या 17900511 है । वही अगर वर्तमान राशन कार्ड के लाभार्थी की बात करे तो उनकी कुल संख्या 87150763 है । इनमे PHH Ration Card की कुल संख्या 15607152 है। AAY Cards की संख्या 2293359 है। अगर आपने भी नए Ration Card के लिए Apply किया है और आप यह जानना चाहते है कि आपका नाम EPDS Bihar Ration Card List 2024 में है या नही ।

इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नही है। क्योंकि खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने अब EPDS Bihar Ration Card List 2024 को Online Website पर जारी कर दिया है।  जिससे अब आप आसानी से अपना नाम ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते है । तो EPDS Bihar Ration Card List देखने के लिए आप हमारे द्वारा दी गई Process को Follow करें।

ये भी पढ़े:- डिजिटल राशन कार्ड नाम लिस्ट कैसे देखें

epds Bihar ration card 2024

आर्टिकल Name पीडीएस बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें 
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग , बिहार, पटनाबिहार सरकार
राज्य बिहार
Name of the PortalePDS Portal
Toll Free HelpDesk No18003456194,1967
साल2024
नागरिक आपूर्तियां Old secretariat building patna,bihar 800015
आधिकारिक वेबसाइटepds.bihar.gov.in

EPDS Bihar Portal (epds.bihar.gov.in)

Bihar EPDS पोर्टल पर बिहार निवासी राशन कार्ड से जुडी ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आम जनता तक राशन कार्ड की आवश्यक सेवाओं को epds.bihar.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया गया है। EPDS Bihar पोर्टल पर Ration Card Details को ऑनलाइन चेक कर सकते है। पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं इस प्रकार से है:-

  • पोर्टल पर पंजीकृत उपभोक्ता लॉगिन कर सकते है।
  • राशन कार्ड का प्रिंट ले सकते है।
  • RCMS रिपोर्ट्स ऑनलाइन देख सकते है।
  • अपने RC की Details चेक कर सकते है।
  • Suo Motto Deletion
  • RC Issue System
  • RC ऑनलाइन देख सकते है।
  • New RC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इसके अतिरिक्त अन्य सेवाएं भी इस पोर्टल से उपयोग कर सकते है।

ये भी महत्पूर्ण है:- बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करें

पीडीएस राशन कार्ड नाम लिस्ट बिहार कैसे देखें 

अब हम आपको इस ऑर्टिकल के जरिए पीडीएस बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे । इस process को Follow करके आप आसानी से अपना नाम PDS Bihar Ration Card List  में देख सकते है। तो चलिए बताते है इस Process के बारे में …

  • पीडीएस बिहार राशन कार्ड लिस्ट के लिए सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति की Official Website पर जाना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
  • इस पर click करते ही आपके सामने खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का Home page open होगा।
  • इस पेज पर आपको राशन कार्ड लिस्ट देखने लिये RCSM Report के option पर क्लिक करे ।
  • RCSM Report के Option पर क्लिक करते ही आपके सामने District का option आएगा।  यहाँ दिए गए ड्राप बॉक्स में आपको सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी ।इसके लिए आपको  ALL ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने बिहार के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी।
  • इन जिलों के लिस्ट में आपको  जिले rural और urban यानी कि ग्रामीण और शहरी list आएगी।
  • अब इसमें आपको क्षेत्र को select करना होगा। ग्रामीण या शहरी किसी एक को चुने जो भी लिस्ट आप देखना चाहते है ।
  • ग्रामीण या शहरी क्षेत्र चुनने के बाद आपके सामने एक नई लिस्ट खुलेगी।

यहां से आप जिस भी ब्लॉक से है उसे सेलेक्ट करें ।

  • ब्लॉक select करने के बाद आपके सामने पंचायत की लिस्ट खुलेगी ।
  • यहाँ अपनी ग्राम पंचायत या जिस पंचायत की आपको लिस्ट देखनी है उसको select करें।
  • पंचायत select करने के बाद आपके सामने  पंचायत में जितने गांव है , इन सभी की एक लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जायेगी,यहाँ से आप अपना गांव select करें।
  • Village का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने सरकारी राशन की दुकानदारों की list आ जाएगी।
  • इसमें अब दुकानदार का नाम की list आ जाएगी । अब आप दुकानदार के नाम पर click करना है ।
  • दुकानदार का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड लाभार्थियों की list दिखाई देगी।
  • अब आपका अपने परिवार के मुखिया का नाम search करे और राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा।
  • राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाएगी।

तो इस तरह आप पीडीएस बिहार राशन कार्ड लिस्ट आसानी से देख सकते हैं।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें 2024Bihar Ration Card Status 2024
बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करेVidhwa Pension Bihar 2024

Leave a Comment