Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Digital Ration Card Download 2023 | डिजिटल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें @nfsa.gov.in

जैसा कि आप सभी जानते होंगे हैं कि हमारे देश भारत मे One Nation One Ration Card की प्रणाली को शुरू किया गया है। जिसके चलते अब किसी भी राज्य के नागरिक अपने Ration Card से देश के किसी भी कोने से Ration सामग्री प्राप्त कर सकते है। इतना ही नहीं अगर आपका Ration Card कहीं गुम चुका है, तो आप Digital Ration Card Download भी कर सकते है।  बता दे कि सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग (NFSA) द्वारा एक Web Portal (nfsa.gov.in/) Launch किया है। जिसके माध्यम से आप न केवल Ration Card के बारे में ,बल्कि इनसे जुड़ी योजनाओं के बारे में भी घर बैठे जान सकते है। तो इस ऑर्टिकल के जरिए हम आपको डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है। इसके बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े…

डिजिटल राशन कार्ड 2023

खाद्य आपूर्ति द्वारा गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगो को रियायती दरों पर चावल ,गेहूं, दाल ,केरोसिन आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। आपको बता दे कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल (NFSA) के मुताबिक इस वक्त देश में राशनकार्ड धारकों की संख्या कुल 19.83 करोड़ है। और राशन कार्ड लाभार्थी की कुल संख्या 79.69 करोड़ है। वहीं Digital Ration Card के अंतर्गत तीन प्रकार के राशनकार्ड धारियों को शामिल किया गया है। APL, BPL, AAY । अगर आपसे किसी ने Digital Ration Card की डिमांड की है अथवा आपका Ration Card कहीं खो गया है । तो अब आप घर बैठे ही अपना डिजिटल राशन कार्ड 2023 Download कर सकते है। जी हां अब आप खाद्य आपूर्ति विभाग की Official Website पर जाकर डिजिटल राशन कार्ड 2023 देख सकते है। तो आइए आपको बताते है इस पूरी प्रक्रिया के बारे में ..

ये भी पढ़े:- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची

Digital Ration Card 2023

Article Namedigital ration card download कैसे करें
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
वर्ष 2023
प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटnfsa.gov.in
टोल फ्री नम्बर 1800-233-3663
Email ID min-food@nic.in

NFSA Ration Card Download

अगर आपका Ration Card बन गया है और आप अपना Digital Ration Card Download करना चाहते है । तो इसके लिए आपको NFSA यानी कि  National Food Security Act  की official website (nfsa.gov.in) पर विजिट करना होगा। इस website के माध्यम से आप NFSA Ration Card Download कर सकते है। जी हां अब आपको NFSA Ration Card Download करने के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही। क्योंकि अब आप घर बैठे ही अपने Mobile या laptop के माध्यम से Ration Card Download कर सकते है। तो अब हम आपको NFSA Ration Card Download करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसे जानने के बाद आप इसका अधिक से अधिक लाभ उठा पाएंगे। तो आइए जानते है इस बारे में…

Digital Ration Card Download Online

जब आपका Ration Card कहीं गुम गया है या अभी तक आपको मिला नहीं है अथवा Ration Card खराब हो गया है। तो ऐसी स्थिति में आप Digital Ration Card Download Online कर सकते है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने अपने Official website पर Digital Ration Card Download करने की  सुविधा उपलब्ध करवाई है। लेकिन अधिकांश लोगो को इस बारे में जानकारी नही होती है ।इस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इसी कारण वे इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते। तो इसलिए हम आपको Digital Ration Card Download Online की प्रक्रिया के बारे में step by step बताने जा रहे है ।आप इसे ध्यानपुर्वक Follow करे।

डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करें

दी गई सारणी में डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य का चुनाव करें।

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanaganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal

Digital Ration Card Download कैसे करें

अब हम आपको इस आर्टिकल में Digital Ration Card Download कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। जिससे आप घर बैठे ही डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे । तो इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गई steps को Follow करें

  • Digital Ration Card Download  करने के लिए आप सबसे पहले आप खाद्य आपूर्ति की official website पर जाएं। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज open होगा इसमें आपको बहुत सारे options दिखाई देंगे।
  • यहां आपको राशन कार्ड डिटेल ऑन स्टेट पोर्टल पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। यहां आपको जिस भी राज्य का राशन कार्ड डाउनलोड करना है । उस राज्य को select कर ले।
  • अब स्क्रीन पर आपके राज्य की वेबसाईट Open हो जाएगी।

अब यहां आपको ही E-Ration Card ऑप्शन को Select करना है।

  • इसके बाद आपको  ”Click to download E-Ration Card” ऑप्शन पर click करना है । 
  • जैसे ही आप Click to download E-Ration Card” को select करते है , तो आपके सामने राशन कार्ड नंबर और राशन कार्ड कैटेगरी के ऑप्शन आएंगे । आप अपने राशन कार्ड नंबर और कैटेगरी को दर्ज करे।
  • अब आपको सामने ऊपर की तरफ डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा ।आप इस पर click करे।
  • यहां से आप डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

तो इस तरह आप Digital Ration Card Download कर सकते है। और इसे प्राप्त करके आप राशन से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
CG Khadya Ration Card List 2024बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करें
छत्तीसगढ़ खाद्य राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करेंAePDS Maharashtra RC Details 2024

FAQ’s Digital Ration Card Download 2023

Q. डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं ?

Ans. डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप खाद्य विभाग की वेबसाइट nfsa.gov.in पर विजिट करें।

Q. डिजिटल राशन कार्ड का क्या तात्पर्य है?

Ans. डिजिटल राशन कार्ड का तात्पर्य यह है कि अब किसी भी राज्य के नागरिक अपने digital Ration Card के माध्यम से देश के किसी भी कोने से Ration सामग्री प्राप्त कर सकते है।

Q. डिजिटल राशन कार्ड के अंतर्गत कितने प्रकार के Ration Card हैं?

Ans. Digital Ration Card के अंतर्गत मुख्य रूप से तीन प्रकार के राशनकार्ड धारियों को शामिल किया गया है।  APL, BPL, AAY ।

Q. डिजिटल राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी शिकायत को उपभोक्ता कहा दर्ज करे?

Ans. डिजिटल राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी शिकायत को उपभोक्ता  1800-233-3663 पर संपर्क करे।

Leave a Comment