Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अक्षय तृतीया कब है 2024: शुभ मुहूर्त और हार्दिक शुभकामनाएं शेयर करें | Akshaya Tritiya Kab Hai

अक्षय तृतीया कब है 2024:- अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya) का त्यौहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार इस तिथि को काफी शुभ एवं महत्वपूर्ण माना गया है। वैदिक पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया का त्योहार प्रत्येक वर्ष वैशाख मास के “शुक्ल पक्ष” के तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल 2024 में 10 मई दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस तिथि को किसी प्रकार का शुभ कार्य को करने के लिए मुहूर्त के बारे में विचार नहीं करना पड़ता है। इसे आखा तीज अबूझ मुहूर्त भी कहते है। इसके अलावा इस शुभ तिथि को महालक्ष्मी का पूजा पाठ करने से एवं दान पुण्य करने से आपके घर में सुख शांति एवं समृद्धि में वृद्धि होता है।

Akshaya tritiya के दिन सोने एवं चांदी के आभूषण खरीदने का काफी महत्व माना जाता है। ऐसे में भी आप लोग भी अक्षय तृतीया मुहूर्त( Akshaya tritiya muhurt) के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अक्षय तृतीया का महत्व, अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

ये भी देखें:- इस विधि से दिन का चौघड़िया मुहूर्त देखने से सभी कार्य होंगे सिद्ध

(आखा तीज) अक्षय तृतीया मुहूर्त 2024

अक्षय तृतीया त्यौहार का बात करे तो इस वर्ष 2024 में 10 मई , शुक्रवार के दिन सुबह 4:17 मिनट पर होगा एवं इसका समाप्ति 11 मई के दिन सुबह 2 बचकर 50 मिनट पर होगा। अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त की बात करें तो 10 मई दिन शुक्रवार को सुबह 5:49 मिनट से दोपहर 12:23 मिनट के बीच रहेगा।

ये भी देखें:- अपने लोक सभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट डाउनलोड करें

अक्षय तृतीया का महत्व

आखा तीज का त्यौहार का महत्व धार्मिक रूप से काफी विशेष होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस तिथि को मां लक्ष्मी का पूजा करना काफी शुभ माना जाता है। जबकि शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के परशुराम अवतार का जन्म हुआ था। एवं इस दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को अक्षय पात्र दिए थे। और इस पात्र में युधिष्ठिर अपने जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाते थे। और यह पात्र में कभी भोजन समाप्त नहीं होता था। हिंदू धर्म के अनुसार किस तिथि के दिन दान पुण्य करना काफी महत्व माना जाता है।

इस तिथि को शास्त्र में अबूझ मुहूर्त की संज्ञा दिया गया है अर्थात इस दिन को गृह प्रवेश, विवाह, एवं कोई शुभ कार्य किया जा सकता है। अक्षय तृतीया के तिथि से त्रेता युग का भी आरंभ हुआ था। इस तिथि को गंगा का आगमन धरती पर हुआ था। इतने विशेषताओं के कारण अक्षय तृतीया का महत्व अधिक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अक्षय तृतीया की ढेरों हार्दिक शुभकामनाएं

Akshaya tritiya Wishes in Hindi अक्षय तृतीया की त्योहार प्रत्येक वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को मनाया जाता है। और इस शुभ दिन में लोग एक दूसरे को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं एक दूसरे को भेजते हैं। इस वर्ष 2024 में 10 मई को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा ऐसे में यदि आप लोग भी अपने सगे संबंधी एवं अपने दोस्तों के साथ अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं साझा करना चाहते हैं तो हम आपको निम्न रूप से अच्छे तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं का कलेक्शन प्रदान कर रहे हैं जिसे आप लोग अपने सगे संबंधी एवं दोस्तों को भेज सकते हैं-

श्याम भक्त ये जरूर देखें:- खाटू श्याम के 11 नाम : बाबा श्याम के सभी 11 नामों का महत्व है खास

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार !

Happy Akshaya Tritiya !

अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी

मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी

इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके

धन-वैभव की देवी घर आएं आपके!

Happy Akshaya Tritiya

आपके घर धन की बारिश हो

हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो

हर तरह के संकटों का नाश हो

उन्नति का आपके सिर पर ताज हो

हमेशा आपके घर में सुख-शांति

और सौभाग्य का वास हो !

आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !

सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई

देने आपके परिवार को खुशियां !

अक्षय तृतीया की बधाई !

आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो

अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों !

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

अक्षय तृतीया आई है

संग खुशियां लाई है

सुख समृद्धि पाई है

प्रेम की बहार छाई है !

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई हो !

दिल से दिल मिलाते रहिए

हमारे घर आते-जाते रहिए

अक्षय तृतीया का मौका है पावन

खुशियों के गीत गाते रहिए !

अक्षय तृतीया 2023 की हार्दिक बधाई !

Akshaya Tritiya Wishes in Hindi

अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन पर

भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की दिव्य कृपा

आपके लिए धन, समृद्धि और खुशी लाए !

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !

हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो,

धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो लक्ष्मी का आगमन !

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !

मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आएं

आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

Happy Akshaya Tritiya 2024 !

ये भी पढ़ें:- खाटू श्याम को हारे का सहारा क्यों कहते हैं

सवाल जवाब FAQ’s अक्षय तृतीया कब है 2024

Q. अक्षय तृतीया कब मनाया जाता है?

Ans. अक्षय तृतीया की त्योहार प्रत्येक वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

Q. अक्षय तृतीया का त्यौहार साल 2024 में कब मनाया जाएगा?

Ans.अक्षय तृतीया का त्योहार साल 2024 में 10 मई दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा।

Q. अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त क्या है?

Ans. अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 10 मई दिन शुक्रवार को सुबह 5:49 मिनट से दोपहर 12:23 मिनट के बीच रहेगा।

Q. अक्षय तृतीया का त्यौहार किस धर्म के लोग मनाते हैं?

Ans. अक्षय तृतीया का त्यौहार हिंदू धर्म के लोग मानते हैं।

Leave a Comment