Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें : Voter ID Card Online Check 2023

मतदान देना प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है. अगर आपके पास Voter ID है तो आप अवश्य ही Vote देने के अधिकारी है। और अगर आपके पास Voter ID नही है तो आप Vote देने से वंचित रह जायेंगे। अगर आप भी आगामी चुनावों में मतदान देना चाहते है तो वोटर आईडी कार्ड चेक ऑनलाइन कैसे करें के बारे में जान लेना जरूरी है । सरकार द्वारा Voter Id Card Check Online करने के लिए एक Web Portal (electoralsearch.eci.gov.in) Launch किया है । जिसकी सहायता से अब आप घर बैठे ही आसानी से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है ।

जी हां अब आपको इसके लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है । तो इस Article के जरिए हम आपको Voter id card Check online से जुड़ी खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है। तो जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

विधानसभा मतदाता सूची 2023

चुनाव में वोटर आईडी कार्ड का महत्व 

अगर आप एक भार‍तीय नागरिक हैं, तो आप चुनाव में वोटर आईडी कार्ड का महत्व अवश्य समझते होंगे। वोटर आईडी कार्ड का महत्व चुनाव के अतिरिक्त हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में भी है । क्योंकि Voter ID की आज हर जगह जरूरत पड़ती है । तो आइए हम आपको चुनाव में वोटर आईडी कार्ड का महत्व के बारे में बताते है । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • चुनाव में वोटर आईडी कार्ड का बहुत बड़ा महत्व है ,क्योंकि अगर आपके पास Voter ID नही है तो आप Vote देने से वंचित रह जाएंगे।
  • Voter ID एक स्वीकृति है कि कार्डधारक एक पंजीकृत मतदाता है।
  • Voter ID का उपयोग कार्ड पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।
  • कार्डधारक के निवास प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है।
  • यह कार्ड एक व्यक्ति को भारत के नागरिक के रूप में स्वीकृति देता है।
  • प्रत्येक कार्डधारक को वोट डालने और अपना पसंदीदा जन प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है।
  • यह दस्तावेज़ वोटर को उनके स्थायी निवास के अलावा किसी भी राज्य से अपना नाम Register  करने और vote देने की सुविधा देता है। इस तरह, वोटर उस पते से वोट डाल सकते हैं जिसमें वे अस्थायी रूप से निवास कर रहे हैं।
  • Voter ID कार्ड चुनाव के समय फ़र्जी वोटों को रोकने में सहायता करता है।
  • अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन

वोटर आईडी कार्ड के अन्य उपयोग

चुनाव में वोटर आईडी कार्ड का महत्व जानने के बाद अब हम आपको वोटर आईडी कार्ड के अन्य उपयोग के बारे में भी बताएंगे। जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है :

  • वोटर आईडी कार्ड  एक ऐसा पहचान प्रमाण है जिसका उपयोग देश में चल रही कई योजनाओ का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है।
  • Voter ID card आपको चुनाव में अपना वोट डालने की अनुमति देता है।
  • Voter ID से यह prove होता है कि आप भारतीय नागरिक हैं।
  • Digital Voter ID एक ऐसा दस्तावेज है जो चुनावी धोखाधड़ी को कम करने में मदद करता है।
  • Voter ID से भारत सरकार द्वारा समय-समय पर शुरू किए जाने वाले विशेष प्रस्तावों का आप लाभ उठा सकते हैं। जैसे अगर आपके पास Voter ID नहीं है, तो आप भारत में राशन कार्ड के लिए आवेदन नही कर सकते है।
  • वोटर आईडी हमारे देश की कम साक्षरता दर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

वोटर आईडी कार्ड चेक ऑनलाइन कैसे करें | Voter id card Check online

आप में से अधिकांश लोग यह जानने के इच्छुक जरूर होंगे कि वोटर आईडी कार्ड चेक ऑनलाइन कैसे करें। तो Voter ID Card Check online करने के लिए आप नीचे दी गई Process को Step by Step Follow करें । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है :

  • वोटर आईडी कार्ड चेक ऑनलाइन करने के लिए आप सबसे पहले मतदाता पोर्टल की Official Website पर जाना होगा।
  • दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस website का home page open होगा।
  • अब एक new Page Open होगा। यहां आपको अपने Voter ID की सूचना डालनी होगी।
Voter ID Card Check
  • इस पेज में आपको अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, राज्य और जिला आदि की डिटेल्स डालनी होगी।
  • अब यहां नीचे दिए गए Captcha code को बॉक्स में डालें और search पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर आपको एक और Link मिलेगा जिसमें EPIC number, राज्य और Captcha Code डाले।
  • इसके बाद आपकी Screen पर निचे स्क्रॉल करेंगे तो एक नई tab open होगी। तो यही से आप वोटर आईडी कार्ड चेक ऑनलाइन कर सकते है।
  • अपने नाम के आगे दिखाई दे रहे View पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आप आसानी से वोटर आईडी कार्ड चेक ऑनलाइन कर सकते है।
  • यदि आप E-EPIC Download करना चाहते है. तो यहाँ क्लिक करें

FAQ’s वोटर आईडी कार्ड चेक ऑनलाइन 2023

Q. वोटर आईडी कार्ड चेक ऑनलाइन कैसे करें?

Ans. वोटर आईडी कार्ड चेक ऑनलाइन check करने के लिए आप https://electoralsearch.eci.gov.in/  पर Visit करे।

Q. मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफीशियल वेबसाईट बताए?

Ans मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफीशियल वेबसाईट https://electoralsearch.eci.gov.in/ हैं

Q. चुनाव में वोटर आईडी कार्ड का महत्व बताए?

Ans. Voter ID एक स्वीकृति है कि कार्डधारक एक पंजीकृत मतदाता है।Voter ID का उपयोग कार्ड पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।Voter ID कार्डधारक के निवास प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है।यह कार्ड एक व्यक्ति को भारत के नागरिक के रूप में स्वीकृति देता है। 

Leave a Comment