Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विधानसभा मतदाता सूची 2024 : विधानसभा वोटर लिस्ट में नाम देखें और डाउनलोड करें

राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा Voter List Online जारी कर दी है. जिसके माध्यम से राज्य के कोई भी नागरिक अपना नाम इस विधानसभा मतदाता सूची 2024 में check कर सकते है. अगर आप भी विधानसभा के चुनावो में मतदान देने जा रहे है. तो सबसे पहले आप Vidhansabha Matdata Suchi 2024 में अपना नाम जरूर देख ले. आपको बता दे कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों को घोषणा हो चुकी है.

तो अगर आप भी अपना नाम मतदाता सूची में देखना चाहते है तो खास आप लोगो के लिए सरकार ने एक Web Portal (voters.eci.gov.in) Launch किया है. जिसकी सहायता से आप आसानी से घर बेठे ही विधानसभा वोटर लिस्ट 2024 Online Check कर सकते है. तो इस Article के माध्यम से हम आपको Assembly voter list in Hindi से जुड़ी ऐसी कई खास जानकारिया उपलब्ध करवाने जा रहे है. जिसके बारे में आपने पहले कभी नही पढ़ा होगा। तो आइए जाने इस बारे में …

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें 

विधानसभा चुनाव 2024 | Election 2024

जिन नागरिकों ने हाल ही में अपने Voter ID Card के लिए Apply किया है। वे नागरिक अपना नाम विधानसभा चुनाव 2024 मतदाता सूची में खोज सकते है. अब जिन लोगो का नाम इस Voter List में शामिल होगा। वे ही लोग 2023 के विधानसभा चुनाव में अपना vote दे सकते है. नाम नही होने की स्थिति में आपका Vote रद्द कर दिया जाएगा. सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची को देखने के लिए एक web portal https://voters.eci.gov.in/ पर जारी कर दिया गया है. वर्ष 2023 में पांच राज्यों के चुनाव होने जा रहे हैं:-

  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • तेलंगाना
  • छत्तीसगढ़
  • मिजोरम

जिसके माध्यम से आप अब घर बैठे ही विधानसभा चुनाव 2023 में अपना नाम Online Check कर सकते है। जी हां इसके लिए अब राज्य नागरिकों को किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। तो आइए और भी जाने विस्तार से..

विधानसभा मतदाता सूची 2023

Article Name विधानसभा मतदाता सूची 2023 
विभाग मतदाता सेवा पोर्टल
वर्ष2023
प्रक्रियाOnline 
अधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/
उद्देश्य Voter list online देखने की Process बताना 

Vidhan Sabha Voter List 2023

मतदान देना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. जिन नागरिकों के पास Voter ID है और Vidhan Sabha Voter List में नाम है. केवल वही लोग आगामी चुनावों में मतदान कर पाएंगे. अगर आप भी अपना नाम Vidhan Sabha Voter List में Check नही किया है तो आप जल्द ही check कर लीजिए. इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है. आपको सिर्फ मतदाता सेवा पोर्टल की Official Website पर Visit करना है. इस website के माध्यम से आप आसानी से Vidhan Sabha Voter List online Check कर सकते है. लेकिन अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है. जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो आइए जानते है इस बारे में…

विधानसभा वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें

विधानसभा वोटर लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको नीचे दी गई Process को step by Step Follow करना है. जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:-

  • विधानसभा मतदाता सूची में नाम के लिए सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की official website पर जाए।
  • दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा।
  • इस Home Page पर आपको बहुत Options दिखाई देंगे । इनमें से आप Search in Electoral Roll पर click करें।
Vidhansabha voter list me name
  • अब आपके सामने एक new Page open होगा। यहां आपको अपने वोटर आईडी की ​डिटेल्स डालनी होगी।
  • यहां आप अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, राज्य और जिला आदि सूचना fill करनी होगी। 
  • अब आप नीचे दिए गए Captcha code  को box में दर्ज कर और search पर क्लिक करें।
  • वहीं पेज पर आपको एक और Link मिलेगा जिसमें EPIC number, राज्य और Captcha Code  डालना होगा।
  • इसके बाद एक new Page Open होगा। यहां से आप चेक कर पाएंगे कि ​वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नही. 
  • तो इस तरह आप आसानी से विधानसभा मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते है।

विधानसभा वोटर लिस्ट 2023

वर्ष 2023 में भारत के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने जा रहे है ऐसे में आप यदि आप अपने राज्य के विधान सभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट देखना चाहते है तो अपने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए यहाँ पांच राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है.

राज्यों के नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी पोर्टल
राजस्थान https://ceorajasthan.nic.in/
मध्य प्रदेश https://ceomadhyapradesh.nic.in/
तेलंगानाhttps://ceotelangana.nic.in/
छत्तीसगढ़https://ceochhattisgarh.nic.in/
मिजोरम https://ceo.mizoram.gov.in/

विधानसभा मतदाता सूची कैसे देखें 

अब जो भी नागरिक आगामी चुनाव में मतदान करने वाले है ,उनका सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि विधानसभा मतदाता सूची में नाम कैसे देखे. तो विधानसभा मतदाता सूची में नाम देखने के लिए आपको नीचे दी गई Process को step by Step Follow करना है. जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • विधानसभा मतदाता सूची में नाम के लिए सबसे पहले अपने राज्य के कार्यालय
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें जैसे आप राजस्थान से है तो
  • मतदाता सेवा पोर्टल की official website पर जाए।
  • दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा।
  • इस Home Page पर नागरिक सेवा केंद्र में आप मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 2023 पर click करें।
Voter List
  • अब आपके सामने एक new Page open होगा। यहां आपको अपने जिला, विधानसभा क्षेत्र की ​डिटेल्स डालनी होगी। कॅप्टचा कॉर्ड दर्ज करें।
Vidhansabha Matdata Suchi
  • निचे स्क्रॉल करें आप अपने क्षेत्र की लिस्ट देखेंगे।
Vidhan Sbha Voter List
  • अपने क्षेत्र का चुनाव करें हो सकता है आपके गांव की 4 से पांच सूची दिखाई दे आप इसे चुने और PDF डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करे.

विधानसभा चुनाव हेल्प लाइन नंबर

इस Article के माध्यम से हमने आपको विधानसभा मतदाता सूची कैसे देखें की पूरी Process के बारे में बताया गया है. इस प्रोसेस को Follow करके आप घर बैठे ही अपने Laptop या mobile की सहायता से Vidhan Sabha Matdata Suchi 2023 देख सकते है. इसके अतिरिक्त Vidhan Sabha Matdata Suchi से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप नीचे दिए गए Toll free number तथा निम्नलिखित पते ,Email ID पर भी contact कर सकते है.

  • Toll free number: 1950 
  • डाक का पता : पीजीआरएस अनुभाग, भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001
  • Email ID  शिकायतें@eci.gov.in

FAQ’s विधानसभा मतदाता सूची 2023

Q. विधानसभा मतदाता सूची में नाम कैसे देखें ?

Ans. विधानसभा मतदाता सूची में नाम देखने के लिए आप मतदाता सेवा पोर्टल की official website https://voters.eci.gov.in  पर जाए। 

Q. विधानसभा मतदाता सूची से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए कहा संपर्क करे?

Ans. विधानसभा मतदाता सूची से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप Toll free number:  1950  पर contact करे.

Q. मतदाता सेवा पोर्टल एड्रेस बताए?

Ans. https://voters.eci.gov.in 

Leave a Comment