साल 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Viklang Pension योजना राज्य सरकार की सफल योजनाओं में से एक है. इस योजना के अंतर्गत पिछले 7 सालों में 11,00,000 से अधिक दिव्यांग नागरिक इसका लाभ ले चुके हैं और वर्तमान में भी ले रहे हैं. योजना को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाता है. विभाग द्वारा समय-समय पर Viklang Pension List भी जारी की जाती हैं. इसके अतिरिक्त दिव्यांग पेंशन लाभार्थी (sspy-up.gov.in) पोर्टल से UP Viklang Pension Status 2024 ऑनलाइनचेक कर सकते है.
यदि आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और दिव्यांग पेंशन स्टेटस देखना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे की अपने मोबाइल से घर बैठे कैसे अपनी पेंशन की स्थिति आप देख सकते हैं. इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ रहिए और हमारे द्वारा बताई गई स्टेप्स को फॉलो करिए.
Viklang Pension Status 2024
योजना | दिव्यांग पेंशन योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
पेंशन लाभार्थी | 40% से अधिक विकलांग महिला/पुरुष |
विकलांग पेंशन राशि | 1500 रु. |
राज्य में कुल पेंशन लाभार्थी | लगभग 11 लाख |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://sspy-up.gov.in/ |
Viklang Pension Status UP 2024
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही Viklang Pension योजना के लाभार्थी अपनी पेंशन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं। तो उन्हें पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जब आप इस पेंशन के आवेदक हो जायेंगे तो दिव्यांग पेंशन की लिस्ट में आपका नाम आ जाएगा और आपके बैंक खाते में योजना की सहायता राशि भी मिलने लगेगी. तो जानिए इस योजना का कभी लेने और पेंशन का Status देखने के लिए आपको क्या करना होगा.
यदि आप Uttar Pradesh Viklang Pension Status देखना चाहते हैं तो पहले आपको इस योजना का आवेदक होना जरूरी है. पहले आपको पेंशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद ही आप अपनी पेंशन की स्थिति देख सकेंगे. राज्य सरकार द्वारा हर तीन माह में पेंशन के लाभार्थियों की लिस्ट भी जारी की जाती है। उस लिस्ट के जरिए भी आपको आपकी पेंशन की स्थिति की जानकारी लग जाएगी. आपको आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना है.
- इसके बाद दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन पर क्लिक करना है.
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विकल्प चुनें
- उसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको भरना है.
- इस तरह से आप विकलांग पेंशन के लिए आवेदन के सकते हैं, रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
विकलांग/दिव्यांग पेंशन यूपी के मुख्य बिंदु
UP Viklang Pension योजना के कुछ मुख्य बिंदु हैं, जिन्हें ध्यान में रखना बेहद आवश्यक है. जैसे पेंशन के लिए जो नागरिक आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं और आवेदन करने के लिए किन शर्तों का पालन करना जरूरी है. साथ ही कुछ दस्तावेज भी आवश्यक हैं. जैसे-
- उत्तर प्रदेश का मूल निवासी नागरिक ही इस पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकता है.
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य है.
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाला नागरिक 40 प्रतिशत तक दिव्यांग होना चाहिए.
- आवेदक की आए 2 लाख रुपए वार्षिक से कम होना चाहिए और वो सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के पास आधार कार्ड और पहचान पत्र होना बहुत जरूरी है.
- आवेदक के पास उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और विकलांगता का प्रमाण पत्र होना जरूरी है.
- आवेदन करने वाले के पास बैंक खाता और मोबाइल-ई-मेल आईडी का होना जरूरी है.
यूपी में विकलांग पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें
अब हम आपको सबसे मुख्य जानकारी दे रहें हैं की Viklang Pension Status कैसे चेक करना है, तो आप हमारे साथ इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें.
- Status चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
- पेंशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन का विकल्प चुनें.
- इसके बाद पेज पर आवेदक लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Captcha कोड के साथ सबमिट करना होगा और अप लॉगिन हो जायेंगे.
- उसके बाद आप पेंशन सूची पर क्लिक करें और अपनी पेंशन का Status चेक कर सकते हैं.
- यहाँ अपने जिला/ जनपद, विकासखंड, ग्राम पंचायत अंत में अपने गांव का चुनाव करें। कुल पेंशनर्स की संख्या पर क्लिक करें।
- यहाँ पर सभी पेंशनर्स की लिस्ट दिखाई देगी। इस प्रकार आप विकलांग पेंशन स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते है।