WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विकास दिव्यकीर्ति आईएएस रैंक क्या थी : कितनी देर पढ़ते थे, कैसे बने UPSC टॉपर | दिव्यकीर्ति सर की उपलब्धियां

देशभर के लाखो बच्चो को सिविल एग्जाम की तैयारी करवाने वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति को आज कौन नही जानता हैं. Youtube, social media हर जगह उनके प्रेरणादायक और मोटीवेशन वाले विचारों को सुनकर युवा उस पर अमल करते है . लेकिन क्या आप यह जानते है कि डॉ विकास दिव्यकीर्ति शिक्षक एवं लेखक बनने से पहले एक IAS Officer थे. अब डॉ विकास दिव्यकीर्ति आईएएस कैसे बने (विकास दिव्यकीर्ति आईएएस रैंक) इसके बारे में अधिकांश लोग नही जानते है. तो यह Article खास उनके लिए ही लिखा गया है . हम आपको इस Article के जरिए Dr. Vikas Divyakirti IAS kaise Bane और विकास दिव्यकीर्ति आईएएस रैंक क्या थी, कैसे बने UPSC टॉपर जैसे विषयों से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है. तो आइए जानते है इस बारे में …

विकास दिव्यकीर्ति आईएएस रैंक

अब एक नजर डालते है डॉ विकास दिव्यकीर्ति के बारे में रोचक तथ्य के बारे में .डाक्टर विकास दिव्यकीर्ति के बारे में वे लोग बहुत अच्छे से जानते हैं. जो UPSC civil services examination दे रहे हैं. 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में जन्मे विकास बचपन से ही पढ़ाई में बहुत कुशाग्र थे. वही इनके परिवार में माता पिता के प्रोफेसर होने के कारण इनका लगाव पढ़ाई से लगाव और ज्यादा हो गया . जिसके चलते Dr. Vikas Divyakirti ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA, हिंदी साहित्य में MA, aur M.Phil ,PhD की डिग्री हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय विद्या भवन से अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में Post Graduate भी किया .इसके बाद इन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर IAS के रूप में केंद्रीय गृह मंत्रालय के पद पर पदस्थ हुए .

4 जून 1998 को UPSC का फाइनल रिजल्ट आया. आपको बता दे कि vikas sir की UPSC के रिजल्ट में 384 रैंक आई. उस वक्त IAS की 56 और IPS की 36 सीटें थी. इसलिए सेंट्रल सेक्रेटेरियल सर्विस यानी CSS offer की गई .जिसके चलते उन्होंने साल 1999 में सेंट्रल सेक्रेटेरियल सर्विस join कर ली.  लेकिन एक साल बाद ही Vikas Divyakirti ने इस नौकरी से इस्तीफा दे दिया. वही उन्हें कॉलेज में हिंदी पढ़ाना शुरू कर दिया. और इसके बाद उन्होंने दृष्टि इंस्टीट्यूट IAS कोचिंग की शुरुआत की. जो आज की दिनांक में एक जाना माना संस्थान है.

Vikas Divyakirti IAS rank

डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर की उपलब्धियां

अब हम डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर की उपलब्धियां क्या रही है , इस बारे के जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. 

  • साल 1996 में डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर ने UPSC civil services examination पहले ही attempt में paas कर लिया था .
  • IAS बनने के बाद उन्हे केंद्रीय गृह मंत्रालय का पद मिला .
  • लेकिन Vikas sir का मन इस पद पर नही लगा ,जिसके चलते उन्होंने एक साल बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय का पद से इस्तीफा दे दिया.
  • विकास दिव्यकीर्ति ने अपने व्यावसायिक जीवन की शुरुआत डीयू में अध्यापन कार्य से की थी. वही साल 1999 में नौकरी से इस्तीफा देने के बाद विकास दिव्यकीर्ति ने ‘दृष्टि आईएएस’ कोचिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण किया.
  • विकास दिव्यकीर्ति में इस इंस्टीट्यूट के चलते लाखो लोगो को प्रेरणादायक शिक्षा दी है .विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी तरुण वर्मा भी इस कोचिंग संस्थान की निदेशक है.
  • Drishti coaching का Office मुखर्जी नगर, दिल्ली में है. इसके अतिरिक्त दिल्ली के करोल बाग में भी Drishti के coaching centre हैं. दिल्ली के अलावा दृष्टि आईएएस के ब्रांच प्रयागराज और जयपुर में भी हैं.
  • बताया जाता है कि Dr. Vikas Divyakirti के दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान में 1500 से 1800 लोग काम करते हैं.
  • विकास दिव्यकीर्ति अपनी इस कोचिंग और social media youtube से हर महीने  करोड़ों में कमाई करते हैं.
  • Drishti coaching के यूट्यूब चैनल पर मिलियंस में Subscribe हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन Followers हैं.

Leave a Comment