देशभर के लोग अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है. वही इस समारोह में होने वाली सारी तैयारियां लगभग अपने अंतिम चरण पर है. जब अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन होगा तब पूरा देश भी राममय हो जाएगा. अभी से ही सभी जगह राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल और मनोज मुंतशिर के गाने सोशल मीडिया पर गूंज रहे है. लेकिन अधिकांश लोगो को यह नही पता कि अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन कब है . तो हम आपको अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन से जुड़ी सारी जानकारियों का विस्तारपूर्ण विवरण उपलब्ध करवाने जा रहे है. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े….
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठता 2024
अयोध्या का भव्य राम मंदिर पूरी तरह से बन चुका हैं. अब बारी है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठता की. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठता 2024 की तैयारिया जोरो शोरो पर चल रही है . देश का हर व्यक्ति इस पल का इंतजार पिछले 5 दशकों से कर रहा है. अब जाकर देश और दुनिया का यह सपना साकार होने जा रहा है .आपको बता दे कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो चुकी है. वही 15 जनवरी से 22 जनवरी तक कई अनुष्ठान होंगे.
अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन कौन करेगा
अब देश के सभी लोगो के जहन में यह सवाल उठ रहा है कि अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन कौन करेगा. तो आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में बन रहे राम लला के मंदिर का उद्घाटन हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी करने वाले हैं. इसके साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के मुखिया मोहन भागवत और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इनके साथ शामिल होंगे. बताया जा रहा हैं कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने उद्घाटन की जानकारी देते हुए कहा है कि पीएम मोदी जी सुबह 11 बजे जन्मस्थान पर पहुंच जाएंगे. वही उन्होंने यह भी बताया है कि राम मंदिर के इस भव्य समारोह के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. तो इस तरह अयोध्या में काफी बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल होने जा रही है.
अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन कब है
अब हम जानते है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठता कब है. यानि उद्घाटन कब होगा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के लिए करीब पांच दशकों का इंतजार खत्म होने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राम मंदिर में राम लला की मूर्ति स्थापना के लिए 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त रहेगा. हिंदू धर्म में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा,
क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे. यह 22 जनवरी की तारीख गणेश्वरजेशी द्रविड़ ने तय की थी. चंपत राय के बारे में अगर बात की जाए तो वो विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष हैं और फिलहाल वो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं.
अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में समलित मेहमान
पूरे अयोध्या को राम मंदिर की “प्राण प्रतिष्ठा” के लिए सजाया जा रहा है. ऐसे में आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में सम्मिलित मेहमान कौन कौन है . तो आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी तो शामिल होंगे ही, लेकिन इसी के साथ बताया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर ट्रस्ट की आमंत्रित सूची में 7,000 से अधिक लोगो के नाम शामिल है. इस भव्य कार्यक्रम के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी बुलाया गया है.
इसके साथ ही साथ रतन टाटा के उत्तराधिकारी चंद्रशेखरन, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी को निमंत्रण दिया गया है. वहीं इसरो अहमदाबाद के डायरेक्टर नीरज देसाई को भी बुलाया गया है. अगर बात की जाए बॉलीवुड और टॉलीवुड जगत की ,तो इनमे से अमिताभ बच्चन, गुरूदास मान, माधुरी दीक्षित, रजनीकांत, मधुर भंडारकर और प्रसून जोशी को भी निमंत्रण गया है. इनके साथ ही रामायण सीरियल के राम बने अरुण गोविल और महाभारत के कृष्ण भारद्वाज को भी अमंत्रित किया गया है.