WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UAN Number ऑनलाइन कैसे पता करें, PF/UAN Number Kaise Pata Kare

जैसा की आप जानते है, PF Account के माध्यम से पैसे Withdrawal करने के लिए UAN Number की जरूरत पड़ती हैं।  इसके अलावा पेंशन (Pension) निकालने या (Advance PF Withdrawal) पीएफ बैलेंस देखना हो या पासबुक डाउनलोड के लिए भी यूएएन नंबर (UAN Number) की आवश्यकता रहती है।  पीएफ अकाउंट में नया मोबाइल नंबर जोड़ना है या बैंक अकाउंट नंबर बदलना हैं। उसके लिए भी UAN Number आवश्यक होता है। ऐसे में अगर आपको अपना यूएएन नंबर मालूम नहीं है, तो आज के लेख में हम जानेंगे कि UAN Number कैसे पता करें? इसके बाद EPFO की वेबसाइट से UAN नंबर चेक करने का ऑनलाइन तरीका भी जानेंगे और साथ How to Know UAN Number online संबंधित जानकारी भी आपके साथ साझा करेंगे। आपसे अनुरोध है कि UAN Number Kaise Pata Kare आर्टिकल पर बने रहे हैं चलिए जानते हैं-

Also Read: यूएएन नंबर से पीएफ चेक करें

UAN Number कैसे पता करें

आर्टिकल का प्रकारUAN Number कैसे पता करें
आर्टिकल का नाम uan number kaise pata kare  
साल2023
UAN Number कौन चेक कर सकता हैजिनके पास पीएफ अकाउंट है
प्रक्रिया क्या हैऑनलाइन
चेक करने के लिए कितना पैसा देना होगानिशुल्क
आधिकारिक वेबसाइटclick here

UAN नंबर क्या होता है?

UAN Number जिसका पूरा नाम  यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक 12 अंकों का नंबर होता है। जिस कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा प्रत्येक नौकरी करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। जिसके माध्यम से वह अपना PF Account मैनेज कर सकते है और साथ में घर बैठे ऑनलाइन PF Balance चेक भी कर सकते है। पीएफ अकाउंट में कितना पैसा कंपनी के प्रत्येक महीने जमा किया जा रहा हैं। PF Account Number भारत सरकार के तहत रोज़गार और श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। व्यक्ति ने जितने भी संस्थान/ कंपनियों में काम किया है वहां उसे प्राप्त हुए फण्ड (PF) की जानकारी इसके माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं।

हम आपको बता दे कि जब एक व्यक्ति किसी  कंपनी में नौकरी के लिए शामिल होता है तो उसे PF  अकाउंट किया जाता हैं। इस अकाउंट को मैनेज करने  करने के लिए UAN Number की जरूरत पड़ती हैं। UAN की मदद से, कर्मचारी आसानी से  आसानी से पैसा निकाल और ट्रांसफर  कर सकते हैं

यूएएन नंबर के लाभ | Benefit Of UAN Number

  • UAN  नंबर  कोई व्यक्ति नौकरी बदलता है तो उसे जो नया पीएफ अकाउंट दिया जा रहा है उसे मैनेज करने में मदद करता हैं।
  •  कर्मचारी अपनी नौकरी बदलता है, तो उसे नए PF खाते  EPFO पोर्टल  अपडेट करने का काम UAN Number के माध्यम से ही होता हैं।
  • UAN  नंबर के द्वारा पीएफ अकाउंट होल्डर पीएफ का बैलेंस चेक और ट्रांसफर भी कर सकता है
  • UAN यह भी सुनिश्चित करता है कि कर्मचारी के सभी PF खाते वास्तविक हैं।

यूएएन नंबर कैसे निकाले | UAN Number Kaise Pata Kare

UAN number कैसे निकाल सकते हैं तो हम आपको बता दें कि आप निम्नलिखित तरीकों से UAN number पता कर सकते हैं आईए जानते हैं उन सभी तरीकों के बारे में-

 मिस्ड कॉल करके, पता करें अपना UAN नंबर

आप अपने मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर कर आप अपना UAN Number पता कर सकते हैं। कौन सा नंबर पर आप फोन करेंगे उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-01122901406

SMS भेजकर भी पता कर सकते हैं UAN नंबर

हम आपको बता दे की एसएमएस के माध्यम से भी आप अपना UAN Number पता कर सकते हैं।  SMS  के द्वारा UAN Number  कैसे पता करेंगे  उसकी जानकारी नीचे दे रहे हैं-

  • अब आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएंगे और यहां पर  EPFOHO UAN ENG। लिखना होगा और फिर उसे मैसेज को   7738299899 पर send कर दीजिए।
  • कुछ सेकंड में आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा इसमें आपका UAN नंबर, अंतिम अंशदान, कुल PF Balance  संबंधित जानकारी लिखी रहेगी
  • हिंदी भाषा या किसी अन्य भाषा में SMS करने के कोड का का डिटेल नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं

    • Hindi भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN HIN
    • Punjabi भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN PUN
    • Gujarati भाषा में जानने के लिए – EPFOHO UAN GUJ
    • Marathi भाषा में जानने के लिए – EPFOHO UAN MAR
    • Kannada भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN KAN
    • Telugu भाषा में जानने के लिए – EPFOHO UAN TEL
    • Tamil भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN TAM
    • Malayalam भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN MAL
    • Bengali भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN BEN

UAN पोर्टल के द्वारा UAN number कैसे मालूम करें

  • सर्वप्रथम आपको इसका लिंक है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Universal Account Number (UAN) MEMBER e-SEWA ऑप्शन दिखाई पड़ेगा और ठीक उसके नीचे Know your UAN का लिंक मिलता है। इस पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके मोबाइल नंबर का विवरण देना हैं।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर  ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  •  अब आपको Request OTP के बटन पर  क्लिक कीजिएगा .
  • अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर एक एसएमएस आएगा जिसमें लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा कि OTP sent Successfully to **********
  • अब आप ओके कर दीजिए
  • फिर मोबाइल पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा .
  •  इसके बाद आप यहां पर नाम और जन्मतिथि डाल दीजिए।
  • उसके बाद आधार नंबर या पैन कार्ड नंबर डाल दीजिए। आधार नंबर या पैन कार्ड नंबर PF Account में लिंक नहीं है तो अपना पीएफ अकाउंट नंबर यहां पर डालेंगे।
  •  इसके बाद कैप्चा कोड का विवरण देंगे और Show My UAN के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके सामने एक नया बॉक्स ओपन होगा जहां  UAN Number लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा किस तरीके से आप ऑनलाइन UAN  होटल के माध्यम से अपना यूएएन नंबर पता कर पाएंगे।

सैलरी स्लिप के द्वारा UAN नंबर पता करें

आप कहीं पर भी काम करते हैं तो आपको कंपनी के द्वारा सैलरी स्लिप दी जाती है’ और ऐसे में Salary Slip के अंदर ही आपका UAN नंबर लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा।

ऐसे में आप सैलरी स्लिप के माध्यम से भी UAN Number  पता कर पाएंगे।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
यूएएन नंबर से पीएफ चेक करेंपीएफ बैलेंस चेक पासबुक ऑनलाइन कैसे देखें
पीएफ क्लेम स्टेटस कैसे चेक करेंपीएफ बैलेंस चेक करें

FAQ UAN Number Kaise Pata Kare

Q. नौकरी में बदलाव के मामले में UAN का क्या होगा?

Ans. जब आप नौकरी बदलकर कोई दूसरी नौकरी ज्वाइन करते हैं तो ऐसे में आपको नई कंपनी को अपना UAN देना होता है। कम्पनी इसे नए PF खाते को इससे लिंक कर देती है । ताकि PF को संबंधित कोई भी जानकारी  प्राप्त कर सकते हैं।

Q. UAN कार्ड क्या जानकारी रखता है?

Ans. UAN कार्ड में यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर और KYCकी जानकारी ( के बारे में जानकारी शामिल होती है।  इसके अलावा UAN Card  के पिछले हिस्से में हाल ही में पांच अंकों की यूज़र आईडी और EPFO हेल्पडेस्क नंबर हैं।

Q .पुराने EPF खातों को कैसे ट्रांसफर करें और उन्हें UAN से कनेक्ट करें?

Ans. एक बार आपका पीएफ अकाउंट नंबर  UAN  Number के साथ जुड़ जाता है  इसके अलावा आप सभी पुराने EPF खातों को ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं और साथ ही रजिस्ट्रेशन का स्टेटस का पता आप लगा सकते हैं।

Leave a Comment